राजनैतिक विज्ञापन की नीति में बदलाव (मई 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

इस नोटिस में 2 दिसंबर, 2021 को पब्लिश किए गए राजनैतिक विज्ञापन नीति बदलाव लॉग में हुए अपडेट के बारे में बताया गया है.   

चुनावी विज्ञापनों को मिलने वाली छूट खत्म हो रही है

मई 2022 में, Google Ads की राजनैतिक विज्ञापन की नीति में बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव के बाद, कुछ इलाकों में चुनावी विज्ञापन नीति के तहत, प्रॉडक्ट, सेवाओं, और समाचार को मिल रही छूट खत्म हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यूरोपियन यूनियन, भारत, इज़राइल, न्यूज़ीलैंड, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका की चुनावी विज्ञापन नीतियों को अपडेट कर दिया जाएगा. इसके बाद, यहां बताई गई छूट को हटा दिया जाएगा: 

ध्यान रखें कि चुनावी विज्ञापनों में प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन नहीं शामिल होते. साथ ही, राजनैतिक दलों के प्रमोशन के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ों, जैसे कि टी-शर्ट को भी चुनावी विज्ञापन नहीं माना जाता. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों के दायरे में नहीं आते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रमोशन करते हैं. यह कवरेज राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होता है.

इसके अलावा, मई 2022 में, भारत के लिए चुनावी विज्ञापन नीति को अपडेट किया जाएगा. इसके बाद, यहां बताई गई भाषा को शामिल किया जाएगा:  

टी-शर्ट जैसे राजनैतिक मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें) का प्रमोशन करने वाले गैर-राजनैतिक संगठनों की तरफ़ से चलाए जा रहे विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं होती है. साथ ही, समाचार संगठनों के अपने समाचार कवरेज को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे विज्ञापनों के लिए भी इसकी ज़रूरत नहीं होती.

नीति से जुड़े इन अपडेट की मदद से, विज्ञापन देने वाले लोग, अगर ऐसे प्रॉडक्ट, सेवाओं, और समाचार का प्रमोशन करना चाहते हैं जिनका कॉन्टेंट Google की चुनावी विज्ञापन से जुड़ी किसी नीति के दायरे में आता है, तो उन्हें उस नीति का पालन करना होगा. ऐसे विज्ञापन दिखाने के लिए, उन्हें चुनावी विज्ञापनों की पुष्टि के लिए आवेदन भी करना होगा.

चुनावी विज्ञापन दिखाने से जुड़े नए विकल्प

चुनावी विज्ञापनों को मिलने वाली छूट खत्म करने के साथ, हम मई 2022 से चुनावी विज्ञापन दिखाने के दायरे को भी बढ़ाएंगे.  

फ़िलहाल, चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ उस इलाके में दिखाए जा सकते हैं जहां के लिए वे बनाए गए हैं. जैसे: ईयू के चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ ईयू में दिखाए जा सकते हैं और अमेरिका के चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ अमेरिका में दिखाए जा सकते हैं.  

इस बदलाव के बाद, चुनावी विज्ञापनों को उस इलाके में और उसके बाहर, दोनों जगह दिखाया जा सकेगा जहां के लिए वे बनाए गए हैं. (उदाहरण के लिए, ईयू के चुनावी विज्ञापन ईयू और अमेरिका में दिखाए जा सकते हैं). नीचे दी गई नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक ऐसा किया जाएगा: 

चुनावी विज्ञापनों को उस इलाके में दिखाने के लिए जहां के लिए वे बनाए गए हैं, विज्ञापन देने वाले को उस इलाके की चुनावी विज्ञापन की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करनी होगी. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के चुनावी विज्ञापनों को चलाने के लिए, विज्ञापन देने वाले विज्ञापन देने वाले को ऑस्ट्रेलिया के चुनावी विज्ञापन की पुष्टि की प्रोसेस को पूरा करना होगा.  

चुनावी विज्ञापनों को उस इलाके से बाहर दिखाने के लिए जहां के लिए वे बनाए गए हैं, विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापन की पुष्टि नीति या विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करना प्रोसेस के तहत, उस इलाके के लिए पुष्टि करना होगी जहां विज्ञापन देने वाला मौजूद है.  उदाहरण के लिए, न्यूज़ीलैंड के बाहर किसी भी इलाके में न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापनों को चलाने के लिए, यूके में मौजूद विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति को यूके के चुनावी विज्ञापन की पुष्टि की प्रोसेस को पूरा करना होगा.

चुनावी विज्ञापनों में "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी को शामिल करना और राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट

चुनावी विज्ञापनों में होने वाले बदलावों को ध्यान में रखते हुए, हम उन विज्ञापनों के दायरे को अपडेट करेंगे जो "पैसे देने वाले" की जानकारी में आते हैं. साथ ही, उन विज्ञापनों को भी अपडेट किया जाएगा जो राजनैतिक विज्ञापन पारदर्शिता रिपोर्ट में शामिल हैं.   राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें.

चुनावी विज्ञापन दिखाने के नए विकल्पों में, लागू फ़ॉर्मैट के सभी चुनावी विज्ञापनों में "पैसे देने वाले" की जानकारी शामिल होगी. यह नियम उन इलाकों में दिखाए जा रहे विज्ञापनों पर लागू होगा जहां पुष्टि किए गए विज्ञापन देने वालों की तरफ़ से विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका में दिखाए जाने वाले ईयू के चुनावी विज्ञापनों को "पैसे देने वाले" की जानकारी शामिल करनी होगी. Google, उस इलाके में चलने वाले सभी चुनावी विज्ञापनों में जहां के लिए वे बने हैं, पैसे देने वाले की जानकारी मांगेगा. Google, पुष्टि के दौरान दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए "पैसे देने वाले" की जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा.

उपयोगकर्ताओं को सही जानकारी मिले, इसके लिए Google, राजनैतिक विज्ञापन की पारदर्शिता रिपोर्ट और राजनैतिक विज्ञापन लाइब्रेरी भी पब्लिश करेगा. चुनावी विज्ञापन दिखाने के नए विकल्पों में, इस समय सिर्फ़ उन ही विज्ञापनों को रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा जो उन इलाकों की चुनावी विज्ञापन नीति के दायरे में आते हैं जहां वे दिखाए जा रहे हैं. साथ ही, पुष्टि किए गए विज्ञापन देने वालों की तरफ़ से दिखाए जा रहे विज्ञापनों को भी शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, पुष्टि किए गए विज्ञापन देने वालों की तरफ़ से चलाए जा रहे ईयू के वे चुनावी विज्ञापन जिन्हें ईयू में दिखाया जा रहा है, उन्हें रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. पुष्टि किए गए विज्ञापन देने वालों की तरफ़ से चलाए जा रहे अमेरिका के वे चुनावी विज्ञापन जो ईयू में दिखाए जा रहे हैं, उन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.

कनाडा में चुनाव और राजनैतिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों के लिए स्थानीय पाबंदियों में बदलाव

मई 2022 में, कनाडा में चुनाव और किसी मुद्दे (राजनैतिक दल या व्यक्ति से जुड़ा मुद्दा) से जुड़े विज्ञापनों के लिए स्थानीय पाबंदियों में, यहां बताए गए तरीके से अपडेट किया जाएगा:

यह नीति, कनाडा के समाचार संगठनों के चुनावी न्यूज़ कवरेज से जुड़े विज्ञापनों पर लागू नहीं होती.  यह ऐसे विज्ञापनों पर भी लागू नहीं होती जो COVID-19 महामारी से बचाव की जानकारी देने के लिए बनाए गए हों या जिनमें चुनावी प्रोसेस की जानकारी दी गई हो. ये विज्ञापन संघीय सरकार के मंत्रालय, विभाग या आधिकारिक एजेंसी की तरफ़ से चलाए जाते हैं. जैसे: समाज या राजनीति से जुड़े कामों में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए, इलेक्शंस कनाडा (कनाडा का चुनाव आयोग) की तरफ़ से चलाए गए विज्ञापन.

Google की राजनैतिक विज्ञापन की नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.

कृपया नीति और विज्ञापन दिखाने के अपडेट में किए गए इस बदलाव को समझें. नीति में किए गए इस बदलाव को समझें और देखें कि आपके विज्ञापन इस नीति का उल्लंघन तो नहीं कर रहे. इसमें Google की चुनावी विज्ञापन से जुड़ी नीतियों के दायरे में आने वाले विज्ञापन के कॉन्टेंट वाले प्रॉडक्ट, सेवाओं या समाचार का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन शामिल हैं. अगर ऐसा है, तो पक्का करें कि मई 2022 से पहले चुनावी विज्ञापनों की पुष्टि कर लें (अगर मंज़ूरी हो तो) या ऐसे विज्ञापनों को हटा दें.

 

(मई 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10140172839089572096
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false