साइटलिंक एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

साइटलिंक की मदद से, आपके विज्ञापन में अतिरिक्त लिंक जोड़े जा सकते हैं. साइटलिंक, Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियों और यहां बताई गई शर्तों के तहत आते हैं.

लिंक टेक्स्ट का दोहराव

इसकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान एक से ज़्यादा साइटलिंक के लिए, एक ही लिंक टेक्स्ट का इस्तेमाल करना

ध्यान दें: लिंक टेक्स्ट को दोबारा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, भले ही हर साइटलिंक अलग डेस्टिनेशन पर ले जाता हो.

डुप्लीकेट यूआरएल

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान एक ही कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में एक से ज़्यादा ऐसे साइटलिंक इस्तेमाल करना जो एक ही लैंडिंग पेज या कॉन्टेंट पर ले जाते हैं

X का लाल निशान ऐसे साइटलिंक इस्तेमाल करना जो एक ही लैंडिंग पेज या कॉन्टेंट पर ले जाते हैं

उदाहरण: एक ही वेबपेज पर अलग-अलग टैब के लिंक, एक ही वेबपेज पर अलग-अलग ऐंकर या फ़्रैगमेंट आइडेंटिफ़ायर के लिंक

ध्यान दें: किसी वेबपेज को अलग डेस्टिनेशन के तौर पर तब माना जाता है, जब उसके पेज पर मौजूद करीब 80 प्रतिशत कॉन्टेंट यूनीक हो.

तीसरे पक्ष के यूआरएल

इसकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान साइटलिंक के ऐसे यूआरएल इस्तेमाल करना जो विज्ञापन के फ़ाइनल यूआरएल वाले डोमेन से मेल नहीं खाते

ध्यान दें: आम तौर पर लिंक, उन्हीं डोमेन पर ले जाते हैं जिन पर विज्ञापन यूआरएल ले जाते हैं. हालांकि, हम कुछ मामलों में लिंक के ज़रिए तीसरे पक्ष की साइटों पर ले जाने की मंज़ूरी भी देते हैं. ऐसे कुछ उदाहरण हैं: ऑनलाइन खुदरा विक्रेता (Amazon, Best Buy) चुनने के लिए Facebook पेज, Twitter खाता, YouTube वीडियो, LinkedIn प्रोफ़ाइल या Instagram खाते के लिंक. ऐसे मामलों में लिंक टेक्स्ट में यह ब्यौरा होना चाहिए कि किसी व्यक्ति को दिए गए उस लिंक पर जाने से क्या मिलेगा. इसके टेक्स्ट में डोमेन का पूरा नाम भी होना चाहिए. 

उदाहरण के लिए, "Youtube.com पर हमारा वीडियो देखें" लिंक, YouTube पर मौजूद आपके वीडियो पर ले जाने वाला होना चाहिए.
 

साइटलिंक में विराम चिह्न और प्रतीकों का इस्तेमाल करना

इसकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान लिंक टेक्स्ट या जानकारी में ऐसे विराम चिह्न और प्रतीकों का इस्तेमाल करना जिनका मकसद सिर्फ़ विज्ञापन पर ध्यान खींचना होता है

उदाहरण: विस्मयादिबोधक चिह्न, टेक्स्ट से ठीक पहले कोई विराम चिह्न, टेक्स्ट में ► प्रतीक जोड़ना

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां खास तौर से, इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापनों को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना

जिस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन किया जा रहा है, सारी जानकारी उसी से जुड़ी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, सबमिट किए गए सभी विज्ञापन फ़ील्ड को, विज्ञापन देने वाली एक ही कंपनी या व्यक्ति को दिखाना चाहिए. साथ ही, जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है, विज्ञापन फ़ील्ड उससे जुड़े होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना विषय से जुड़ी नीति पढ़ें.
साइटलिंक के मामले में, लिंक के टेक्स्ट को देखकर यह सटीक तौर पर पता चलना चाहिए कि लिंक के डेस्टिनेशन पर किस तरह का प्रॉडक्ट, सेवा या अन्य कॉन्टेंट मौजूद है.

ट्रेडमार्क

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापन या एसेट हटा सकता है. यह, विज्ञापन देने वालों की ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12445855663666446236
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false