AdSense डेटा का विश्लेषण अपनी ज़रूरतों के हिसाब से करने के लिए, कस्टम रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं. इस लेख में, कस्टम रिपोर्ट बनाने, शेड्यूल करने, कॉपी करने, और मिटाने का तरीका बताया गया है.
इस पेज पर
कस्टम रिपोर्ट बनाना
आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि कस्टम रिपोर्ट में कौनसा डेटा शामिल करना है और उसे किस तरह दिखाना है.
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- नई रिपोर्ट
पर क्लिक करें.
- रिपोर्ट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं:
- सेव करें पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्ट के लिए कोई नाम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कस्टम रिपोर्ट शेड्यूल करना
कस्टम रिपोर्ट बनाने के बाद, उसे नियमित रूप से जनरेट होने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. इसके बाद, रिपोर्ट को आपको और ईमेल पाने वाले अन्य लोगों को भेजा जा सकता है.
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- जिस कस्टम रिपोर्ट को शेड्यूल करना है उसे ढूंढें.
सलाह: सूची में मौजूद रिपोर्ट आसानी से ढूंढने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
- सेव करें के बगल में,
शेड्यूल करें पर क्लिक करें.
- रिपोर्ट अपने-आप चलाएं चेकबॉक्स चुनें
- ड्रॉपडाउन से चलाने और इसके लिए विकल्प चुनें. उदाहरण के लिए, "हर हफ़्ते" और "पिछले सात दिन" चुनने पर, रिपोर्ट पिछले सात दिनों के डेटा के लिए हर हफ़्ते सोमवार को जनरेट होती है.
- अगर आपको रिपोर्ट जनरेट होने पर, चुनिंदा लोगों को वह रिपोर्ट भेजनी है, तो "इससे शेयर करें" सेक्शन में उनके ईमेल पते डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- जिस कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करना है उसे ढूंढें.
सलाह: सूची में मौजूद रिपोर्ट आसानी से ढूंढने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
- सेव करें के बगल में,
कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्ट के लिए कोई नाम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कस्टम रिपोर्ट को मिटाना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- जिस कस्टम रिपोर्ट को मिटाना है उसे ढूंढें.
सलाह: सूची में मौजूद रिपोर्ट आसानी से ढूंढने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
- पुष्टि करने के लिए
मिटाएं पर क्लिक करें.