सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

IAB सीसीपीए फ़्रेमवर्क की तकनीकी विशेषताओं के साथ इंटिग्रेशन

Google, फ़िलहाल IAB Privacy के लिमिटेड सर्विस प्रोवाइडर एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं है. हालांकि, हमने Ad Manager, AdSense, और AdMob में, IAB सीसीपीए फ़्रेमवर्क के 1.0 वर्शन की तकनीकी विशेषताओं के मुताबिक बदलाव किए हैं. इसके बारे में यहां बताया गया है.

तकनीकी इंटिग्रेशन

Google, हमारे पब्लिशर के विज्ञापन प्रॉडक्ट में us_privacy स्ट्रिंग को पढ़ने के लिए, IAB Tech Lab के 1.0 वर्शन की तकनीकी शर्तों के साथ काम करता है. अगर स्ट्रिंग यह दिखाती है कि उपयोगकर्ता ने ऑप्ट आउट किया है, तो Google सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू कर देता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए बाकी का लेख पढ़ें.

हमारे विज्ञापन टैग, us_privacy स्ट्रिंग को पाने के लिए पब्लिशर के पेज के साथ इंटरैक्ट करेंगे. जो पब्लिशर IAB सिग्नल का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें IAB Tech Lab की तकनीकी विशेषताओं का पालन करके, अपने पेजों पर us_privacy स्ट्रिंग को लागू करना चाहिए.

  • जब IAB स्ट्रिंग से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता ने ऑप्ट आउट नहीं किया है, तो विज्ञापन दिखाने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही, IAB सिग्नल को दूसरे वेंडर को नहीं भेजा जाएगा.
  • जब IAB स्ट्रिंग से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता ने ऑप्ट आउट कर लिया है, तो Google सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू कर देगा (जैसा कि Ad Manager, AdSense, और AdMob के लिए हमारे सहायता केंद्र में बताया गया है). सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू होने पर Google, आरटीबी के ज़रिए तीसरे पक्षों को कॉल नहीं करता. साथ ही, अन्य वेंडर को सिग्नल नहीं भेजा जाएगा.

Global Privacy Platform का इंटिग्रेशन

Google के सहमति मैनेजमेंट से जुड़े समाधान, उपयोगकर्ता के सीपीआरए मैसेज से ऑप्ट-आउट करने के अनुरोध भेजने के लिए IAB Global Privacy Platform (GPP) फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, IAB यूएस की निजता स्ट्रिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसे पहले सीसीपीए के लिए इस्तेमाल किया जाता था. IAB यूएस की निजता स्ट्रिंग के बारे में ऊपर बताया है. हालांकि, ईईए/यूके के लिए Google, IAB यूरोप के टीसीएफ़ वर्शन 2 फ़्रेमवर्क के साथ काम करता रहेगा. इसके लिए, वह GPP का इस्तेमाल नहीं करेगा.

ऐप्लिकेशन से जुड़ी सहायता

ऐप्लिकेशन डेवलपर साइट पर जाकर, Google Mobile Ads SDK के लिए us_privacy स्ट्रिंग लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

IMA SDK के लिए सहायता

IMA SDK डेवलपर साइट पर जाकर, Google के इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन SDK टूल के लिए us_privacy स्ट्रिंग लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

IMA SDK

IMA डीएआई SDK टूल

अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने में पब्लिशर की मदद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2677291233648934678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false