सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने में पब्लिशर की मदद करना

AdSense में डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग को कंट्रोल करना
Applicable to the following US states:
  • California
  • Virginia
  • Connecticut
  • Colorado
  • Utah

Google के लिए, उपयोगकर्ता हमेशा से सबसे अहम रहे हैं. हम उपयोगकर्ताओं को लेकर अपनी जवाबदेही का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी निजी जानकारी नहीं बेचते. हम मेरा विज्ञापन केंद्र, मेरा खाता, और कई दूसरी सुविधाओं से, उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन अनुभवों को कंट्रोल करने और पारदर्शी बनाने में मदद करते हैं, ताकि उन्हें अपना खाता मैनेज करने में आसानी हो. हमने लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीतिबनाई है. इसके मुताबिक, हम लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल नहीं करते. जैसे, स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) की जानकारी. हम Coalition for Better Ads, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहल से भी जुड़े हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके.

Google, उपभोक्ताओं की निजी जानकारी की सुरक्षा करने वाले कानूनों को अहमियत देता है. हमने मई 2018 में कई अपडेट लॉन्च किए. ऐसा करने का मकसद सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) का पालन करने में, पब्लिशर की मदद करना था.

हम उन सुविधाओं पर काम कर रहे हैं जो डेटा को सीमित तौर पर प्रोसेस करने की सुविधा देती हैं. ये सुविधाएं पब्लिशर के लिए हैं, ताकि वे अमेरिका के राज्यों के निजता कानूनों का पालन कर सकें. 

सेवा देने वाली कंपनी की शर्तें

Google में, डेटा की सुरक्षा के लिए शर्तें पहले से लागू हैं. ये शर्तें, यूरोप के सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के मुताबिक हैं. अब हम सेवा देने वाले की शर्तें भी ऑफ़र कर रहे हैं. डेटा सुरक्षा की मौजूदा शर्तों के साथ-साथ, ये शर्तें भी 1 जनवरी, 2023 से लागू होंगी. जो ग्राहक हमारे ऑनलाइन अनुबंध और अपडेट किए गए प्लैटफ़ॉर्म के अनुबंध से जुड़े हैं उन्हें डेटा सुरक्षा की शर्तों के मुताबिक, हमारे मौजूदा अनुबंधों में शामिल कर लिया जाएगा. ऐसे ग्राहकों को अपने अनुबंध में, सेवा देने वाले की शर्तें जोड़ने के लिए कुछ नहीं करना होता.

अमेरिका के जिन राज्यों में निजता कानून लागू हैं उनमें सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) मोड चालू करना

अमेरिका के राज्यों या दुनिया के किसी भी इलाके से आने वाले ट्रैफ़िक के लिए, पब्लिशर, सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. आरडीपी सिग्नल मौजूद होने पर, AdSense, उपयोगकर्ता के पिछले व्यवहार के आधार पर उसे विज्ञापन नहीं दिखाएगा. साथ ही, वह लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन का अनुरोध, बिड करने वाले सभी लोगों को भेजेगा. पब्लिशर कई तरह से आरडीपी मोड चालू कर सकते हैं:

1. सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म

कई पब्लिशर, किसी सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करेंगे, ताकि वे उपयोगकर्ता से मिली सहमति के आधार पर, अपने विज्ञापन पार्टनर को सहमति के सिग्नल भेज सकें.

Google के सहमति मैनेजमेंट वाले समाधान की मदद से, आरडीपी मोड को चालू किया जा सकेगा. इससे अमेरिका के उन राज्यों में जहां निजता से जुड़े कानून लागू हैं, वहां ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ताओं को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. साथ ही, निजता और मैसेज सेवा टैब का इस्तेमाल करके, मैसेज सेवा की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

2. पब्लिशर के विज्ञापन टैग

पब्लिशर सिर्फ़ कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए, हर अनुरोध के आधार पर GPT और AdSense/Ad Exchange एसिंक्रोनस विज्ञापन टैग के ज़रिए आरडीपी मोड को चालू कर सकते हैं. "मेरी निजी जानकारी न बेचें" के ऑप्ट आउट लिंक को दिखाने का विकल्प चुनने पर, ऐसा करने से मदद मिल सकती है. ऐसे उपयोगकर्ता जो ऑप्ट-आउट करते हैं उनके लिए, आपको यह तय करना पड़ सकता है कि इस सिग्नल को पास करना कानूनी शर्तों के मुताबिक है या नहीं.

3. स्टैंडर्ड IAB फ़्रेमवर्क 

फ़िलहाल, पब्लिशर IAB Tech Lab की यूएस की निजता स्ट्रिंग का इस्तेमाल करके, जहां भी ज़रूरी हो वहां सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को लागू कर सकते हैं. पब्लिशर इस स्ट्रिंग को पास कर सकते हैं या ऐसा करने के लिए सीएमपी की मदद ले सकते हैं.  आरडीपी मोड को चालू करने के लिए स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करने से, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि मीडिएशन पार्टनर सिग्नल को पढ़ सकें. साल 2024 की पहली तिमाही तक, AdSense, AdMob, और Ad Manager, अमेरिका के उन राज्यों में IAB Tech Lab के Global Privacy Platform (GPP) का इस्तेमाल करने की सुविधा देंगे जिनमें निजता कानून लागू हैं. साथ ही, GPP सिग्नल मिलने पर, वे आरडीपी मोड को चालू कर देंगे. जब AdSense, AdMob, और Ad Manager अमेरिका के राज्यों के लिए GPP को इस्तेमाल करने की सुविधा पूरी तरह से देने लगेंगे, तो हम सुझाव देंगे कि पब्लिशर, IAB की यूएस की निजता स्ट्रिंग के बजाय, GPP स्ट्रिंग भेजें.

ध्यान दें: हमें पता है कि IAB, GPP के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए, जनवरी 2024 तक यूएस की निजता स्ट्रिंग को बंद कर देगा. हालांकि, ऐप्लिकेशन पार्टनर की मदद के लिए, AdSense यूएस की निजता स्ट्रिंग को पढ़ता रहेगा. ऐसा हो सकता है कि SDK टूल की आने वाली रिलीज़ में यह सुविधा काम न करे. 

4. निजता और मैसेज सेवा की सेटिंग

पब्लिशर, डेटा प्रोसेसिंग को सीमित कर सकते हैं और सिर्फ़ अमेरिका के, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ताओं को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं. इसके लिए, पब्लिशर, AdSense के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में अपनी सीपीआरए सेटिंग बदल सकते हैं. यह सेटिंग निजता कानून के दायरे में आने वाले सभी अमेरिकी राज्यों पर लागू होंगी. हालांकि, ये ऐसे डेटा को कंट्रोल नहीं करते हैं जिसे अपने खाते के अलावा, कहीं और शेयर किया जा रहा हो. उदाहरण के लिए, मीडिएशन का इस्तेमाल करके शेयर किया जाने वाला डेटा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8562253907186196391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false