सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने AdSense खाते में तीसरे पक्ष के ऐक्सेस को मैनेज करना

AdSense में "तीसरे पक्ष" पेज पर, आपको अपने खाते से जुड़े प्लैटफ़ॉर्म और तीसरे पक्ष के बारे में जानकारी मिल सकती है. किसी प्लैटफ़ॉर्म या तीसरे पक्ष के साथ आय शेयर करने पर, आपके पास अपनी आय के हिस्से की जानकारी देखने की सुविधा होती है. प्लैटफ़ॉर्म या तीसरा पक्ष किस तरह का है, इसके आधार पर आपके पास उनके साथ अपने संबंध को मैनेज करने की भी सुविधा है.

नीचे दिए गए सेक्शन की मदद से, किसी प्लैटफ़ॉर्म या तीसरे पक्ष के बारे में जानें. साथ ही, यह भी जानें कि आपके पास "तीसरे पक्ष" पेज पर कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है.

यहां जाएं: प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर साइटें | मैनेज किए जा रहे खाते | YouTube चैनल | होस्ट पार्टनर के खाते | Ad Manager खाते

तीसरे पक्ष के पेज को ऐक्सेस करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता पर क्लिक करें.
  3. ऐक्सेस और अनुमति पर क्लिक करें.
  4. तीसरे पक्ष पर क्लिक करें.

प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर साइटें

सवाल जवाब
आपका इनसे किस तरह का जुड़ाव है? आपकी एक या ज़्यादा साइटें, AdSense प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर होस्ट करता है.
क्या आपके खाते की जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है? प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर और Google के बीच के कानूनी समझौते से यह तय होता है कि प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर आपके खाते का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. हालांकि, प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर आपका खाता ऐक्सेस नहीं कर सकता.
क्या आय का बंटवारा हो रहा है? आपकी आय में प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर का हिस्सा भी होगा. बशर्ते, पार्टनर ने यह सेट न किया हो कि उसे आय का 0% हिस्सा चाहिए.

आपको आय का जो हिस्सा मिलता है वह उतना होना चाहिए जितना प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर और आपके बीच के कानूनी समझौते में तय किया गया है. Google, प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर की ओर से आय के हिस्से को चुकाने की सुविधा देता है. साथ ही, यह पक्का करना प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर की ज़िम्मेदारी है कि आपको आय का सही हिस्सा मिले.

आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है?
  • आपके पास अपनी आय के हिस्से की जानकारी देखने की सुविधा है.
  • अपनी साइटों की सूची ऐक्सेस करने के लिए, Sites पर जाएं पर क्लिक करें.
    ज़रूरी जानकारी: अगर आपको प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर के साथ अपनी आय शेयर नहीं करनी है, तो आपको Sites पेज पर जाकर, अपनी साइट को साइटों की सूची से हटाना होगा.

मैनेज किया जा रहा खाता

सवाल जवाब
क्या संबंध है? आपके AdSense खाते को मल्टिपल कस्टमर मैनेजमेंट (एमसीएम) मैनेजर मैनेज करता है.
क्या आपके खाते की जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है? आपने एमसीएम मैनेजर को, अपनी ओर से खाते को ऐक्सेस करने और/या अपने खाते की सेटिंग बदलने की अनुमति दी है. आपके और Google के बीच के कानूनी समझौते से यह तय होता है कि एमसीएम मैनेजर के पास आपके खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति है.
क्या आय का बंटवारा हो रहा है? अगर आपके MCM मैनेजर ने आय का बंटवारा सेट किया है, तो इसका मतलब है कि MCM मैनेजर से आपकी आय बांटी जा रही है.

Google, आपकी ओर से एमसीएम मैनेजर को उसके हिस्से की आय चुकाता है. हिस्से का पेमेंट कितना होगा यह आपके और आपके एमसीएम मैनेजर के बीच के कानूनी समझौते में तय किया जाता है. यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपको और आपके एमसीएम मैनेजर को आय का सही हिस्सा मिले.

आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है?
  • अपने एमसीएम मैनेजर के साथ आय शेयर करना बंद करने या एमसीएम मैनेजर को अपने खाते से हटाने के लिए, मैनेजर से खाता हटाएं पर क्लिक करें. इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.
  • अगर आपको अपने एमसीएम मैनेजर की ओर से ऑफ़र की गई आय के हिस्से को अस्वीकार करना है, तो आय शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें. इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि समझौते में MCM मैनेजर से आय का बंटवारा बंद करने का अधिकार आपके पास हो.

YouTube चैनल

सवाल जवाब
क्या संबंध है? आपका AdSense for YouTube खाता किसी YouTube चैनल से जुड़ा है. विज्ञापनों से कमाई करने की सुविधा में बदलाव करने के लिए, YouTube Studio पर जाएं.
आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है? अगर आपने YouTube चैनल के लिए विज्ञापनों से कमाई करने की सुविधा बंद की है, तो बटन पर क्लिक करके, विज्ञापनों से कमाई करने की सुविधा फिर से चालू की जा सकती है.

होस्ट पार्टनर खाते

सवाल जवाब
आपका इनसे किस तरह का जुड़ाव है? आपका AdSense खाता हमारे किसी दूसरे होस्ट पार्टनर से जुड़ा है.
क्या आपके खाते की जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है? आपने होस्ट पार्टनर को यह अनुमति दी है कि वह आपका खाता ऐक्सेस कर पाए. टॉगल चालू होने पर, होस्ट पार्टनर आपके खाते की जानकारी ऐक्सेस कर सकता है. आपके और Google के बीच के कानूनी समझौते से यह तय होता है कि आपके होस्ट पार्टनर के पास आपके खाते को इस्तेमाल करने की अनुमति है.
क्या आय का बंटवारा हो रहा है?

आपकी आय में होस्ट पार्टनर का हिस्सा भी होगा. बशर्ते, होस्ट पार्टनर ने यह सेट न किया हो कि उसे आय का 0% हिस्सा चाहिए.

आपको आय का जो हिस्सा मिलता है वह उतना होना चाहिए जितना होस्ट पार्टनर और आपके बीच के कानूनी समझौते में तय किया गया है. Google, होस्ट पार्टनर की ओर से आय के हिस्से को चुकाने की सुविधा देता है. साथ ही, यह पक्का करना होस्ट पार्टनर की ज़िम्मेदारी है कि आपको आय का सही हिस्सा मिले.

आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है? होस्ट पार्टनर के ऐक्सेस को कंट्रोल करने के लिए, टॉगल पर क्लिक करें.​ ​ ​ ​ ​ ​ ​
ध्यान दें: इससे आपके होस्ट पार्टनर के साथ आय के बंटवारे पर असर नहीं पड़ता. अगर आप आय बांटना बंद करना है, तो होस्ट पार्टनर खाते में जाकर बंद करें.

Ad Manager खाते

सवाल जवाब
आपका इनसे किस तरह का जुड़ाव है? आपका AdSense खाता Ad Manager खाते से लिंक है.
क्या आपके खाते की जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है? लिंक किए गए Ad Manager खाते में साइन इन करने वाले उपयोगकर्ता, आपके खाते की जानकारी देख सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं.
आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है?
  • अपने AdSense खाते और Ad Manager खाते को आपस में लिंक करने के लिए, बटन पर क्लिक करें.
  • अगर आपका AdSense खाता अलग-अलग Google खातों की मदद से किसी Ad Manager खाते से लिंक है, तो टॉगल पर क्लिक करके, अपने AdSense खाते को Ad Manager खाते से अनलिंक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5138802482607015342
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false