सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

'फ़ीड में विज्ञापन' यूनिट बनाने का तरीका

फ़ीड में विज्ञापन यूनिट बनाने के दो तरीके हैं. सबसे तेज़ और सबसे आसान तरीका है कि Google आपके पेज को स्कैन करे और आप के लिए अपने आप विज्ञापन बनाए. वैकल्पिक रूप से, आप मैन्युअल रूप से अपने फ़ीड में विज्ञापन बना सकते हैं.

ध्यान दें : अगर आपका फ़ीड सिर्फ़-टेक्स्ट है, तो अपना 'फ़ीड में विज्ञापन' बनाने के लिए मैन्युअल तरीका इस्तेमाल करें.
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. फ़ीड में विज्ञापन चुनें.
  5. चुनें कि आप अपना फ़ीड में विज्ञापन कैसे बनाना चाहते हैं:

    Google को शैली सुझाने दें (सुझाव)

    1. उस पेज का यूआरएल डालें, जिसमें आपका फ़ीड शामिल है.
    2. अपनी साइट का "मोबाइल" या "डेस्कटॉप" वर्शन चुनें.

      हम आपकी फ़ीड के आधार पर आपके फ़ीड में विज्ञापन को शैली में ढालेंगे. अगर आपके पास अपनी फ़ीड के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्शन हैं, तो आप प्रत्येक वर्शन के लिए एक अलग फ़ीड में विज्ञापन बनाना चाहेंगे.

    3. पेज स्कैन करें पर क्लिक करें.
    4. विज्ञापन झलक पेज खुलता है. यहां आप हाइलाइट की गई फ़ीड के साथ अपनी साइट का स्क्रीनशॉट और अपने फ़ीड में विज्ञापन के लिए झलक क्षेत्र देख सकते हैं.

      शुरू करने के लिए, हम आपकी साइट पर मिलने वाली पहली फ़ीड में दूसरी फ़ीड आइटम के आधार पर फ़ीड में विज्ञापन बनाते हैं. अपने पेज पर एक अलग फ़ीड आइटम चुनें और हम अपने आप उसके लेआउट और शैली से मेल खाने वाला एक फ़ीड में विज्ञापन बना देंगे.

      अगर आप फ़ीड के साथ किसी दूसरे पेज को स्कैन करने की कोशिश करना चाहते हैं: यूआरएल डालें, "मोबाइल" या "डेस्कटॉप" में से किसी एक को चुनें, उसके बाद फिर से स्कैन करें पर क्लिक करें.
    5. अगला पर क्लिक करें.
    6. (वैकल्पिक) अपनी फ़ीड से मिलान करने के लिए नियंत्रणों का इस्तेमाल करके अपने फ़ीड में विज्ञापन को पसंद के मुताबिक बनाएं. फ़ीड में विज्ञापन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
    7. अगर आपने पहले कोई नाम नहीं दिया है, तो अपनी फ़ीड में विज्ञापन यूनिट को एक नाम दें.
      हमारा सुझाव है कि आप अपनी लेख में विज्ञापन यूनिट के नाम से पहले "मूल" या इससे कुछ मिलता-जुलता लगाएं, ताकि आप उनके प्रदर्शन को ट्रैक कर सकें.
    8. सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.

    मैन्युअल रूप से शैली बनाएं

    1. ऐसा लेआउट चुनें, जो आपकी फ़ीड के रंग-रूप से सबसे ज़्यादा मेल खाता है.
    2. अगला पर क्लिक करें.
    3. अपने फ़ीड में विज्ञापन यूनिट को कोई नाम दें.
      हमारा सुझाव है कि आप अपनी लेख में विज्ञापन यूनिट के नाम से पहले "मूल" या इससे कुछ मिलता-जुलता लगाएं, ताकि आप उनके प्रदर्शन को ट्रैक कर सकें.
    4. अपनी फ़ीड से मिलान करने के लिए अपने विज्ञापन को शैली में ढालें. फ़ीड में विज्ञापन सेटिंग और अपने विज्ञापन को शैली में ढालने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, देखें: अपने फ़ीड में विज्ञापन को पसंद के मुताबिक बनाएं.
      याद रखें, आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों से अपने विज्ञापन पर क्लिक कराने के लिए छल नहीं करना चाहते हैं. आपका लक्ष्य एक ऐसा विज्ञापन बनाना है, जो रुकावट नहीं बनता है और उपयोगकर्ता के प्रवाह को तोड़ता नहीं है.
    5. झलक क्षेत्र में फ़ीड के कंटेनर की चौड़ाई को बदलकर जांच करें कि अलग-अलग स्क्रीन आकारों पर आपका विज्ञापन कैसा दिखाई देगा. चौड़ाई बदलने के लिए खींचें और छोड़ें हैंडल का इस्तेमाल करें.
      ध्यान दें कि फ़ीड में विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से प्रतिक्रियाशील विज्ञापन होते हैं, जिसका मतलब है कि वे अपने आप उस डिवाइस के मुताबिक अपना आकार समायोजित कर लेते हैं, जिस पर उन्हें देखा जा रहा है. फ़ीड में रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापन के आकार के बारे में ज़्यादा जानें.
    6. सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.
  6. अपनी साइट पर अपनी फ़ीड के HTML में फ़ीड में विज्ञापन कोड को कॉपी और पेस्ट करें. अपने फ़ीड में विज्ञापन कोड को डालने का तरीका जानें.

    आम तौर पर विज्ञापनों को पेज पर दिखाई देने में कुछ मिनट लगते हैं. कभी-कभी एक घंटा भी लग सकता है.

ध्यान दें कि आपकी फ़ीड में विज्ञापन के कुछ तत्व (जैसे, "विज्ञापन" लेबल) झलक क्षेत्र की तुलना में आपकी साइट पर थोड़े अलग दिखाई दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब आपके फ़ीड में विज्ञापन के लिए आपकी ओर से सेव किया गया क्षेत्र विज्ञापन से ही छोटा हो. इस स्थिति में, हम यह पक्का करने के लिए विज्ञापन का एक विस्तार-योग्य वर्शन दिखाएंगे कि आपके पेज पर कोई रीफ़्लो नहीं है और उपयोगकर्ता का अनुभव संरक्षित किया गया है.

फ़ीड में विज्ञापन यूनिट के परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना

आप अपनी विज्ञापन यूनिट की रिपोर्ट देखकर अपनी फ़ीड में विज्ञापन यूनिट के परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रख सकते हैं:

  1. अपने 'रिपोर्ट' पेज पर जाएं.
  2. 'विज्ञापन यूनिट' रिपोर्ट खोलें.
  3. अपनी फ़ीड में विज्ञापन यूनिट चुनें.
  4. फ़िल्टर पर क्लिक करें.

    अब आप अपनी फ़ीड में विज्ञापन यूनिट का प्रदर्शन डेटा देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8681539550798181296
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false