सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

फ़ीड में विज्ञापन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ीड में नेटिव विज्ञापनों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं:

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें
अपने पेज पर, फ़ीड में कितने विज्ञापन डाल सकते हैं?
जब तक आपके विज्ञापन आपके कॉन्टेंट डालने की संख्या को पार नहीं करते हैं, तब तक आप अपने पेज पर फ़ीड में जितने चाहें उतने विज्ञापन (और/या दूसरी तरह के विज्ञापन) लगा सकते हैं. इन्वेंट्री की वैल्यू से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या "फ़ीड" का मतलब आरएसएस फ़ीड से है?
नहीं. फ़ीड में विज्ञापनों के मकसद के लिए, "फ़ीड" का मतलब वेब सिंडिकेशन फ़ीड यानी आरएसएस नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, देखें: फ़ीड क्या होता है?
अगर डेस्कटॉप के मुकाबले मेरा फ़ीड मोबाइल पर अलग दिखता है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
फ़ीड में दिखाए जाने वाले विज्ञापन रिस्पॉन्सिव होते हैं. इसका मतलब है कि वे अपने-आप उस डिवाइस के मुताबिक अपने साइज़ और विज्ञापन की सेटिंग को अडजस्ट कर लते है जिस पर उन्हें देखा जा रहा है. हालांकि, अगर मोबाइल और डेस्कटॉप पर आपके फ़ीड की स्टाइल अलग-अलग हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप हर स्क्रीन साइज़ के लिए एक-एक फ़ीड में विज्ञापन बनाएं.
अपने एक फ़ीड में, फ़ीड में कितने विज्ञापन डाल सकते हैं?
आप अपने फ़ीड में, एक से ज़्यादा फ़ीड में विज्ञापन डाल सकते हैं, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप हर विज्ञापन के बीच कम से कम तीन कॉन्टेंट ब्लॉक रखें. अगर आप अपने फ़ीड में एक से ज़्यादा विज्ञापन रखना चाहते हैं, तो आप फ़ीड में एक से ज़्यादा विज्ञापन बना सकते हैं या एक ही फ़ीड में विज्ञापन कोड को कई बार डाल सकते हैं.
मुझे अपने फ़ीड में मौजूद इमेज का साइज़ कैसे पता चलेगा?
आप इमेज के साइज़ का पता लगाने के लिए, ब्राउज़र के डेवलपर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, देखें: अपने फ़ीड में इमेज का साइज़ कैसे तय करें.
AdSense, मेरे फ़ीड में विज्ञापन की चौड़ाई का हिसाब कैसे लगाता है?
फ़ीड में विज्ञापन की चौड़ाई, उसके अंदर मौजूद फ़ीड कंटेनर की चौड़ाई के बराबर होती है.
AdSense, मेरे फ़ीड में विज्ञापन की ऊंचाई कैसे तय करता है?
किसी फ़ीड में विज्ञापन की ऊंचाई AdSense में अपने-आप अडजस्ट हो जाती है, ताकि यह पक्का हो सके कि विज्ञापन के सभी एलिमेंट, उपलब्ध जगह में फ़िट हो जाएं.
क्या फ़ीड में विज्ञापनों के लिए, साइज़ से जुड़ी कोई पाबंदी है?
साइज़ की एक पाबंदी है: आपके फ़ीड में विज्ञापन की चौड़ाई कम से कम 250 पिक्सल होनी चाहिए.
कभी-कभी फ़ीड में विज्ञापन के बजाय, डिसप्ले विज्ञापन क्यों दिखते हैं?
आप अपनी फ़ीड में विज्ञापन यूनिट में डिसप्ले विज्ञापन भी दिखा सकते हैं. दोनों तरह के विज्ञापन दिखाने से आपकी आय बढ़ सकती है. आप अपनी फ़ीड में विज्ञापन की सेटिंग के "ग्लोबल विकल्प" में जाकर, इस विकल्प को बंद कर सकते हैं.
क्या मैं विज्ञापन समीक्षा केंद्र में, फ़ीड में विज्ञापनों को देख सकता/सकती हूं?
हां. हालांकि, फ़ीड में विज्ञापन दिखाने वाले नेटिव विज्ञापन होते हैं. ये विज्ञापन समीक्षा केंद्र में स्टैंडर्ड रेंडरिंग के साथ दिखेंगे, न कि ठीक वैसे ही जैसे वे आपकी साइट पर दिखते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12631304568948462091
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false