सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

Blogger प्लैटफ़ॉर्म में मौजूद अपने ब्लॉग पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन दिखाना

आप AdSense के अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की मदद से, अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की मदद से, विज्ञापनों का प्लेसमेंट उन जगहों पर अपने-आप हो जाता है जहां इनके अच्छा परफ़ॉर्म करने और ज़्यादा आय जनरेट करने की संभावना होती है.

शुरू करने से पहले

  • पक्का करें कि आपका Blogger डोमेन (उदाहरण के लिए, mysite.blogspot.com) आपके AdSense खाते में पुष्टि की गई साइट के तौर पर लिस्ट किया गया हो. अपनी साइट की लिस्ट को देखने और नई साइट जोड़ने के बारे में जानने के लिए, AdSense में अपनी साइटों को मैनेज करें देखें.
  • ऐसी थीम का इस्तेमाल करें जो अलग-अलग डिवाइसों, जैसे कि Contempo, Notable, Soho या Emporio पर अच्छी लगे.
  • अगर आप ऐसी थीम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके लिए आपको किसी मोबाइल का वर्शन चुनना है, तो पक्का करें कि आपने नहीं. मोबाइल डिवाइस पर डेस्कटॉप थीम दिखाएं वाला विकल्प चुना हो. साथ ही, किसी रिस्पॉन्सिव थीम का इस्तेमाल करें जो अलग-अलग डिवाइसों में अच्छी लगे.
ध्यान दें: अगर आप Blogger में अपनी थीम बदलते हैं, तो पक्का करें कि आपने अपने ब्लॉग पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन कोड को दोबारा जोड़ा हो.

अपने ब्लॉग में अपने-आप चलने वाले विज्ञापन कोड जोड़ना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें.
  3. उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसमें आप, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
  4. बाएं मेन्यू में, आय पर क्लिक करें.
  5. "आपके ब्लॉग पर विज्ञापन कैसे दिखते हैं, उन्हें कंट्रोल करने का तरीका" में जाकर, अपनी मौजूदा सेटिंग पर क्लिक करें, जैसे कि कोई विज्ञापन नहीं है.
  6. अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

    अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, आपके पेज पर करीब 10-20 मिनट में दिखने लगेंगे.

अगर आप क्लासिक थीम का इस्तेमाल कर रहे हैं

आप अपने ब्लॉग के लिए क्लासिक थीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको थीम डिज़ाइनर जैसी कई नई सुविधाओं का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. क्लासिक थीम में अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को लागू करने के लिए, आपको सबसे पहले AdSense में अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को सेट अप करना होगा. इसके बाद, Blogger में बने अपने ब्लॉग के एचटीएमएल में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों का कोड जोड़ना होगा.

  1. बाईं ओर दिए मेन्यू में, थीम पर क्लिक करें.
  2. एचटीएमएल थीम में बदलाव करें सेक्शन में जाएं.
  3. अपने एचटीएमएल में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन कोड को <head> और </head> टैग के बीच में कॉपी करें और चिपकाएं. अगर आप इसका तरीका नहीं जानते हैं, तो हमारी कोड लागू करने की गाइड देखें.
  4. थीम सेव करें पर क्लिक करें.

    अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, आपके पेज पर करीब 10-20 मिनट में दिखने लगेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2952302528983080756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false