सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

सर्च स्टाइल में बदलाव करना

एक नई सर्च स्टाइल बनाने और अपने सर्च पेज पर विज्ञापन डालने के बाद, किसी भी समय अपने AdSense खाते में जाकर उन विज्ञापनों के स्टाइल में बदलाव किया जा सकता है. आपने जिस स्टाइल में बदलाव किया है उसे अपने खोज और शॉपिंग विज्ञापनों पर लागू करने से पहले, प्रयोग चलाकर टेस्ट किया जा सकता है.

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. सर्च नेटवर्क पर दिखने वाले विज्ञापन , और फिर सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस स्टाइल को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. खोज विज्ञापनों की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग को अपडेट करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापनों की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सेटिंग देखें.
  5. शॉपिंग विज्ञापनों की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग को अपडेट करें. ज़्यादा जानकारी के लिए शॉपिंग विज्ञापनों की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सेटिंग देखें.
  6. स्टाइल सेव करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: AdSense, स्टाइल की पुष्टि करने के नए नियमों के आधार पर, आपके विज्ञापनों में लागू सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग की जांच करता है. यह ज़रूरी है कि सर्च स्टाइल, नए नियमों के मुताबिक हो, ताकि किसी भी विज्ञापन पर वह सही तरीके से लागू और सेव की जा सके. सेव करने से पहले, एडिटर, उन सभी सेटिंग को हाइलाइट करेगा जिनमें आपको बदलाव करना है. ध्यान रखें कि स्टाइल की पुष्टि करने के नियमों में, समय के साथ बदलाव किए जा सकते हैं.
  7. सेव करने का अपना विकल्प चुनें:
    • अभी अपडेट करें - यह विकल्प चुनने पर, इस स्टाइल का इस्तेमाल करने वाले सभी खोज विज्ञापन तुरंत अपने-आप अपडेट हो जाते हैं.
      ध्यान दें: जब किसी सर्च स्टाइल में बदलाव करके सेव किया जाता है, तो उस सर्च स्टाइल का इस्तेमाल करने वाली सभी साइटों पर वह बदलाव तुरंत लागू हो जाता है.
      या
    • पहले प्रयोग सेट अप करें - यह विकल्प चुनने पर, इस स्टाइल को शुरुआत में किसी एक समयावधि के लिए कुछ उपयोगकर्ताओं पर, टेस्ट किया जाता है. सर्च स्टाइल से जुड़े अलग-अलग प्रयोग के बारे में ज़्यादा जानें.

      प्रयोग सेट अप करने का तरीका यहां बताया गया है:

      1. अपने प्रयोग को एक नाम दें.
      2. अपने प्रयोग को चलाने के लिए अपने अनुसार दिनों की अधिकतम संख्या सेट करें.
      3. उन उपयोगकर्ताओं का ज़्यादा से ज़्यादा से प्रतिशत सेट करें जिन्हें आपको अपने प्रयोग में देखना है.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18179607670958815600
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false