Search Network में दिखने वाले विज्ञापन, AdSense for Search (AFS) की एक सुविधा है. इसकी मदद से, अपनी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों से कमाई की जा सकती है. जब उपयोगकर्ता आपकी साइट पर उपलब्ध खोज बॉक्स में सर्च क्वेरी डालते हैं, तो Google उनकी सर्च क्वेरी को टारगेट करके विज्ञापनों को, खोज नतीजों में दिखने वाले आपकी साइट के पेजों पर दिखाता है. जब उपयोगकर्ता इनमें से किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो खोज नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों से आपके रेवेन्यू में बढ़ोतरी होती है.
फ़ायदे
- Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी होती है: Search Network में दिखने वाले विज्ञापन, सर्च क्वेरी का इस्तेमाल करके ज़्यादा काम के और क्वेरी को टारगेट करने वाले नतीजे दिखाते हैं. इससे अपनी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों से कमाई की जा सकती है. जब उपयोगकर्ता इन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तब Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाला रेवेन्यू बढ़ता है.
- Google Search Network का ऐक्सेस मिलता है: AdSense for Search की मदद से, आपको Google Search Network में शामिल, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कैंपेन के उन सभी विज्ञापनों के बजट का ऐक्सेस मिलता है जो Search Network में दिखाए जाते हैं. यह बजट, Google Display Network के ज़रिए मिलने वाले बजट से ज़्यादा हो सकता है.
- निजता बनी रहती है: खोज नतीजों के पेजों पर विज्ञापन दिखाने के लिए, उपयोगकर्ताओं के असल डेटा के बजाय उनकी सर्च क्वेरी का इस्तेमाल किया जाता है.
- आसान इंटिग्रेशन के लिए, विज्ञापन का लुक और स्टाइल, साइट के मुताबिक बनाया जा सकता है: Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों को आपकी साइट के लुक और स्टाइल के मुताबिक बनाया जा सकता है. आपके पास साइज़, जगह, रंग, और फ़ॉन्ट में बदलाव करने का विकल्प होता है.
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के काम करने का तरीका
अपनी साइट पर Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने AdSense खाते में सर्च स्टाइल बनानी होगी. सर्च स्टाइल की मदद से, Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों की स्टाइल को बदला जा सकता है. इससे, इन विज्ञापनों को खोज के नतीजों वाले पेजों के लुक और स्टाइल के मुताबिक बनाया जा सकता है. इससे, परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है और उपयोगकर्ताओं को शानदार अनुभव मिलता है.
सर्च स्टाइल का इस्तेमाल शुरू करना
AdSense में सर्च स्टाइल की अलग-अलग थीम चुनने का विकल्प होता है. साथ ही, थीम को अपने हिसाब से बनाने के लिए, कई तरह की सेटिंग भी मौजूद होती हैं. इनसे उपयोगकर्ताओं को लुक और स्टाइल के मामले में बेहतर अनुभव दिया जा सकता है.
सर्च स्टाइल का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका:
- कोई सर्च स्टाइल बनाएं.
- सर्च स्टाइल के लिए विज्ञापन की सेटिंग की मदद से, अपनी सर्च स्टाइल को पसंद के मुताबिक बनाएं.
- सर्च स्टाइल के लिए विज्ञापन एक्सटेंशन की मदद से, अपनी सर्च स्टाइल को बेहतर बनाएं.
- सर्च स्टाइल के लिए कोड पाएं और अपनी साइट पर सर्च स्टाइल लागू करें.
आपकी साइट के पेज पर, Search Network में दिखने वाले एक से ज़्यादा ऐसे विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो कई विज्ञापन कंटेनर में मौजूद हों. उदाहरण के लिए, आपके विज्ञापन खोज नतीजों के ऊपर, उनकी दाईं ओर, उनके अंदर या पेज के आखिर में दिख सकते हैं. आपके पास Search Network में दिखने वाले विज्ञापन की जगह तय करने का विकल्प होता है. Search Network में दिखने वाले विज्ञापन की सुविधा के ज़रिए, Google से सिर्फ़ एक बार असरदार तरीके से अनुरोध करने पर, आपको अपने पेज के सभी विज्ञापन कंटेनर के लिए विज्ञापन मिल सकते हैं.