सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

सर्च स्टाइल बनाना

इस तरह से खोज विज्ञापनों, शॉपिंग विज्ञापनों, और मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए, नई सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग बनाई जा सकती है:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. सर्च नेटवर्क पर दिखने वाले विज्ञापन , और फिर सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
  3. नए सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
  4. अपने खोज नतीजों के पेज से मिलती जुलती थीम चुनें.
  5. अपने खोज विज्ञापनों के लिए सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग बनानी हो, तो खोज विज्ञापनों पर क्लिक करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सेटिंग देखें.
  6. अपने शॉपिंग विज्ञापनों के लिए सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग बनानी हो, तो शॉपिंग विज्ञापनों पर क्लिक करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सेटिंग देखें.
  7. मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग बनानी हो, तो मिलती-जुलती खोजों पर क्लिक करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, मिलती-जुलती खोज की सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सेटिंग देखें.
  8. (ज़रूरी नहीं) आपके विज्ञापन एक साथ कैसे दिखते हैं, यह जानने के लिए, खोज और शॉपिंग विज्ञापनों की झलक देखें का विकल्प चालू करें.
    सलाह: अलग साइज़ के डिवाइस पर आपके विज्ञापन कैसे दिखते हैं, यह देखने के लिए आप प्लैटफ़ॉर्म और चौड़ाई को टॉगल भी कर सकते हैं.
  9. स्टाइल सेव करें या सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: AdSense, स्टाइल की पुष्टि करने के नए नियमों के आधार पर, आपके विज्ञापनों में लागू सर्च स्टाइल फ़ॉर्मैटिंग की जांच करता है. यह ज़रूरी है कि सर्च स्टाइल, नए नियमों के मुताबिक हो, ताकि किसी भी विज्ञापन पर वह सही तरीके से लागू और सेव की जा सके. सेव करने से पहले, एडिटर, उन सभी सेटिंग को हाइलाइट करेगा जिनमें आपको बदलाव करना है. ध्यान रखें कि स्टाइल की पुष्टि करने के नियमों में, समय के साथ बदलाव किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11101813431255725610
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false