सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

AdSense, कुकी का इस्तेमाल कैसे करता है

कुकी क्या हैं?

कुकी छोटी टेक्स्ट फ़ाइलें होती हैं, जो उपयोगकर्ता के ब्राउज़र पर स्टोर होती हैं. ज़्यादातर कुकी में एक खास पहचानकर्ता होता है. इसे कुकी आईडी कहते हैं: यह वर्णों की ऐसी स्ट्रिंग है जिसे वेबसाइट और सर्वर उस ब्राउज़र से जोड़ते हैं जिस पर कुकी को स्टोर किया गया है. इससे वेबसाइट और सर्वर, किसी ब्राउज़र को अलग-अलग तरह की कुकी स्टोर करने वाले अन्य ब्राउज़र से अलग कर पाते हैं. साथ ही, हर एक ब्राउज़र को उसके खास कुकी आईडी से पहचान पाते हैं.

कई ज़रूरी ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए, वेबसाइट और सर्वर बड़े पैमाने पर कुकी का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप किसी वेबसाइट से खरीदारी करते हैं, तो कुकी की सहायता से वेबसाइट इस बात को याद रख पाती है कि आपने अपने वर्चुअल शॉपिंग कार्ट में क्या आइटम जोड़े हैं. अगर आप किसी वेबसाइट पर प्राथमिकता सेट करते हैं, तो अगली बार जब आप वेबसाइट पर आते हैं, तब कुकी की सहायता से वेबसाइट आपकी प्राथमिकताओं को याद रखती है. इसके अलावा, अगर आप किसी वेबसाइट में साइन इन करते हैं, तो वेबसाइट बाद में आपके ब्राउज़र को पहचानने के लिए कुकी का इस्तेमाल कर सकती है, ताकि आपको फिर से साइन इन नहीं करना पड़े. कुकी की सहायता से वेबसाइटें, उपयोगकर्ता गतिविधि के बारे में डेटा इकट्ठा कर पाती हैं, जैसे कि किसी पेज पर हर महीने कितने यूनीक विज़िटर आते हैं. ये सभी ऐप्लिकेशन, कुकी में स्टोर की गई जानकारी पर निर्भर होते हैं.

AdSense, कुकी का इस्तेमाल कैसे करता है?

AdSense, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए कुकी का इस्तेमाल करता है. कुछ सामान्य ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर, विज्ञापन दिखाने के लिए बनाए जाते हैं. ये ऐप्लिकेशन, कैंपेन परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्टिंग को बेहतर बनाते हैं और उपयोगकर्ताओं को ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाते हैं जिन्हें वे पहले ही देख चुके हैं.

कुकी में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं होती है. विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कुकी से जुड़ी जानकारी को, उपयोगकर्ता के Google खाते में जोड़ा जा सकता है. यह प्रकाशक और उपयोगकर्ता की सेटिंग पर निर्भर करता है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा से ऑप्ट-आउट करना

अगर उपयोगकर्ता Google की विज्ञापन सेटिंग का इस्तेमाल करते हुए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने के विकल्प से ऑप्ट आउट करता है, तो उसे Google की तरफ़ से उसकी पसंद के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.

AdSense किसी ब्राउज़र को कुकी कब भेजता है?

अगर किसी इंप्रेशन, क्लिक या दूसरी गतिविधि की वजह से हमारे सर्वर को कॉल किया जाता है, तो AdSense उपयोगकर्ता के ब्राउज़र को कुकी भेजता है. अगर ब्राउज़र कुकी को स्वीकार करता है, तो कुकी ब्राउज़र पर स्टोर हो जाती है.

आम तौर पर, AdSense तब ब्राउज़र को कुकी भेजता है, जब कोई उपयोगकर्ता Google विज्ञापन दिखाने वाले पेज पर जाता है. Google विज्ञापन वाले पेजों में ऐसे विज्ञापन टैग शामिल होते हैं जो ब्राउज़र को हमारे सर्वर से विज्ञापन कॉन्टेंट का अनुरोध करने का निर्देश देते हैं. अगर सर्वर विज्ञापन का कॉन्टेंट डिलीवर करता है, तो वह कुकी भी भेजता है. हालांकि, ऐसा होने के लिए यह ज़रूरी नहीं है कि पेज, Google विज्ञापन दिखाए. पेज को सिर्फ़ हमारे विज्ञापन टैग शामिल करने होंगे. ऐसा करने के दौरान यह भी हो सकता है कि टैग के साथ-साथ क्लिक ट्रैकर या इंप्रेशन पिक्सल भी लोड हो जाएं.

उपयोगकर्ताओं को कुकी के बारे में सूचना देना

सभी प्रकाशकों को, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को निजता नीति के बारे में साफ़-साफ़ जानकारी देनी चाहिए, ताकि वे ठीक से समझ सकें कि साइट पर कुकी का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. इसके अलावा, प्रकाशकों को उन सभी कानूनों का पालन करना चाहिए जो वेबसाइट पर आने वाले लोगों से जानकारी इकट्ठा करने पर लागू होते हैं.

तीसरे और पहले-पक्ष के कुकी

उपयोगकर्ता जिस साइट पर जाता है उसके डोमेन से कुकी जुड़ी हैं या नहीं, इसके आधार पर यह तय होता है कि कुकी को तीसरे पक्ष का माना जाए या पहले पक्ष का. तीसरे पक्ष की कुकी जिस डोमेन से जुड़ी होती हैं वह उस साइट के डोमेन से अलग होता है जिस पर कोई उपयोगकर्ता आता है. विज्ञापन दिखाने के मकसद से, AdSense जिन तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करता है वे doubleclick.net या देश के हिसाब से बने Google के डोमेन, जैसे कि google.com में जोड़ी जा सकती हैं. ध्यान रखें कि इससे असली कुकी का नाम या कॉन्टेंट नहीं बदलता है. तीसरे और पहले पक्ष की कुकी के बीच का अंतर सिर्फ़ यह है कि ब्राउज़र किस डोमेन की ओर संकेत करता है. इनमें से किसी भी परिस्थिति में ऐसी कुकी भेजी जा सकती हैं जो बिल्कुल एक जैसी हों.

पसंद के मुताबिक सर्च विज्ञापन भी पहले और तीसरे पक्ष की कुकी के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं. इन विज्ञापनों में, खोज के लिए AdSense, शॉपिंग के लिए AdSense, और Programmable Search Engine भी शामिल हैं. तीसरे पक्ष की कुकी के ऐक्सेस पर पाबंदी होने पर पहले पक्ष की कुकी का इस्तेमाल किया जाता है. विज्ञापन दिखाना जारी रखने के लिए ऐसा करना ज़रूरी होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4207494330693230571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false