सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

एएमपी विज्ञापन

एएमपी के साथ काम करने वाला डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाना

इस गाइड में आपको एएमपी पेजों पर AdSense विज्ञापन दिखाने के लिए, एएमपी के साथ काम करने वाली डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका बताया गया है. ध्यान दें कि AdSense की सभी सुविधाएं (जैसे, ब्लॉक करने के कंट्रोल, रिपोर्ट वगैरह) एएमपी विज्ञापनों के साथ काम करती हैं.

एएमपी के साथ काम करने वाले पेजों पर, रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापन, गैर-रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों से बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं. दूसरे प्रकाशक जिन्होंने पहले ही रिस्पॉन्सिव एएमपी विज्ञापन यूनिट को लागू किया है उन्हें नॉन-रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट की तुलना में औसतन 45% ज़्यादा आरपीएम* मिलता है.

17 अप्रैल से 17 मई, 2019 के डेटा के आधार पर इंप्रेशन आरपीएम.

Monetizing your AMP pages with AdSense

एएमपी पेजों के लिए डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करें.
  5. अपनी विज्ञापन यूनिट को नाम दें. हमारा सुझाव है कि विज्ञापन यूनिट का नाम यूनीक होना चाहिए. साथ ही, इसमें थोड़ी जानकारी भी शामिल करें, ताकि बाद में आप उसे आसानी से ढूंढ सकें.
  6. "विज्ञापन का साइज़" सेक्शन में, विज्ञापनों का वह साइज़ चुनें जिसे आप दिखाना चाहते हैं:
  7. सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.
  8. एएमपी पर क्लिक करें.
  9. एएमपी स्क्रिप्ट को कॉपी करके, अपने एएमपी पेज के <head></head> टैग के बीच चिपकाएं.

    यह स्क्रिप्ट, ज़रूरी amp-ad लाइब्रेरी को लोड करती है. आप amp-ad कॉम्पोनेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां पढ़ सकते हैं: https://www.ampproject.org/docs/reference/components/amp-ad

  10. एएमपी विज्ञापन कोड को कॉपी करें और उन एएमपी पेजों के <body><body/> टैग के बीच चिपकाएं जिन पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. अगर आपको यह तरीका समझ नहीं आया, तो आप कोड लागू करने की हमारी गाइड देख सकते हैं.
  11. हो गया पर क्लिक करें.

    आम तौर पर विज्ञापनों को पेज पर दिखाई देने में कुछ मिनट लगते हैं. कभी-कभी एक घंटा भी लग सकता है.

एएमपी विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

एएमपी विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए, कॉन्टेंट प्लैटफ़ॉर्म रिपोर्ट देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2893865899020596267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false