सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

पेमेंट

AdSense से मिलने वाले पेमेंट की समयावधि

हम एक नया बीटा वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'कमाई करें' टैब में, पेमेंट के तरीके की जानकारी मिलेगी. इस बीटा वर्शन की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को यह समझने में आसानी होती है कि उनकी कमाई से उन्हें पेमेंट किस तरह मिलता है. इस बीटा वर्शन की मदद से, यहां दी गई जानकारी देखी जा सकती है:
  • अगले पेमेंट के लिए आपकी कमाई की प्रोग्रेस
  • पिछले 12 महीनों के आपके पेमेंट का इतिहास. इसमें तारीख, चुकाई गई रकम, और पेमेंट ब्रेकडाउन शामिल है
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी फ़ोरम पोस्ट पढ़े.

AdSense का पेमेंट साइकल एक महीने का होता है. आपकी अनुमानित आमदनी महीने भर जमा होती रहती है. इसके बाद, अगले महीने की शुरुआत में इसका फ़ाइनल हिसाब किया जाता है और उसे पेमेंट पेज पर आपके बैलेंस के साथ जोड़ दिया जाता है. अगर आपके खाते का बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से ज़्यादा है और आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक नहीं लगी है, तो आपको महीने की 21 से 26 तारीख तक पेमेंट मिल जाएगा. ध्यान दें, आपके पेमेंट मिलने का सटीक समय इन तीन बातों पर निर्भर करेगा: आपका टाइमज़ोन, महीने की 21 तारीख को वीकेंड है या छुट्टी, और पेमेंट पाने के लिए चुना गया तरीका.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट पाने के लिए हर पेमेंट खाते को, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा.
उदाहरण: मान लें कि आपको जून की अनुमानित आमदनी मिलनी है. आपको 1 जून से 30 जून तक की कुल आमदनी, 3 जुलाई तक पेमेंट्स पेज पर दिखने लगेगी. इसके बाद, आपकी जून की आमदनी और अन्य क्रेडिट का पेमेंट 21 जुलाई या इसके आस-पास की तारीख को एकमुश्त कर दिया जाएगा.
ध्यान दें: पिछले महीने YouTube से हुई कुल आय, इस महीने की 7 और 12 तारीख के बीच AdSense में आपके YouTube पेमेंट्स खाते के बैलेंस में जोड़ दी जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आप अमेरिका में हैं और जून में आपकी कमाई 100 डॉलर होती है, तो आपको यह बैलेंस 'YouTube के लिए AdSense' के होम पेज पर 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच दिखेगा. YouTube पार्टनर कार्यक्रम से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube पार्टनर से होने वाली कमाई की खास जानकारी वाला लेख पढ़ें.

अपने पेमेंट की प्रोग्रेस को ट्रैक करना

आपके पेमेंट की प्रोग्रेस दिखाने के लिए, आपके पेमेंट पेज को अपडेट किया जाता है. आपकी कमाई तय करने और पेमेंट जारी करने के बाद, आपको पूरे महीने के दौरान जोड़े गए और अपडेट किए गए लाइन आइटम दिखेंगे. आपको अलग-अलग चुकाए गए पेमेंट और क्रेडिट के लिए दूसरे लाइन आइटम भी दिख सकते हैं. पसंद के मुताबिक पेमेंट की समयावधि देखने के लिए, यहां अपने पेमेंट के तरीके पर क्लिक करें.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी)
An example of an AdSense payments calendar
  • 3 तारीख: पिछले महीने की आपकी अनुमानित आमदनी के मुताबिक, कमाई का हिसाब लगाकर उसे आपके पेमेंट पेज पर पोस्ट कर दिया जाता है. आपके पेमेंट पेज पर, आपको एक लाइन आइटम दिखेगा. इसमें पिछले महीने के लेन-देन में जोड़ी गई आपकी कुल कमाई दिखेगी.

    आपके पेमेंट पेज पर, अडजस्टमेंट या शुल्क से जुड़ी कटौतियां भी दिखेंगी. ध्यान दें, हो सकता है कि पेमेंट की प्रोसेस के दौरान, अमान्य गतिविधि के लिए की गई कटौतियों की वजह से आपको कोई भी लाइन आइटम न दिखे. अमान्य गतिविधि के लिए की जाने वाली कटौतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

  • 20 तारीख: पेमेंट की जानकारी में किए जाने वाले बदलावों को 20 तारीख या उससे पहले पूरा करना ज़रूरी है. इसमें, पेमेंट पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटाए जाने की जानकारी भी शामिल है. किसी भी महीने की 20 तारीख के बाद किए गए बदलाव, अगले महीने के पेमेंट साइकल से पहले लागू नहीं होंगे.

    20 तारीख को आपका कुल बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर या उससे ज़्यादा होना चाहिए. अगर आपका बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से कम है या आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक लगी है, तो आपको उस महीने पेमेंट नहीं किया जाएगा और आपका बैलेंस आपके अगले महीने के पेमेंट में जोड़ दिया जाएगा.

  • 21 से 26 तारीख के बीच: महीने की 21 और 26 तारीख के बीच, पेमेंट पेज पर "पेमेंट को मंज़ूरी मिलना बाकी है" लाइन दिखती है. इससे यह पता चलता है कि आपकी कमाई को प्रोसेस करके आपके बैंक को भेजा जा रहा है. 

पेमेंट जारी किए जाने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों के अंदर आपका पेमेंट मिलेगा. अगर आपको महीने के आखिर तक पेमेंट नहीं मिलता है, तो अपने बैंक से संपर्क करें.

ध्यान दें: अगर किसी महीने की 21 तारीख को वीकेंड या छुट्टी होती है, तो उस महीने की 21 तारीख के बाद पहले कामकाजी दिन को पेमेंट की जाती है.

चेक

पिछले महीने की आपकी कमाई का पेमेंट, महीने की 21 से 26 तारीख के बीच चेक से भेजा जाता है. इसे आपके पेमेंट के पते तक पहुंचने में करीब चार हफ़्ते लग सकते हैं.

  • 3 तारीख: पिछले महीने की आपकी अनुमानित आमदनी का फ़ाइनल हिसाब लगाया जाता है. इसे आपके पेमेंट पेज पर पोस्ट कर दिया जाता है.
  • 20 तारीख: पेमेंट की जानकारी में किए जाने वाले बदलावों को 20 तारीख या उससे पहले पूरा करना ज़रूरी है. इसमें, पेमेंट पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटाए जाने की जानकारी भी शामिल है. किसी भी महीने की 20 तारीख के बाद किए गए बदलाव, अगले महीने के पेमेंट साइकल से पहले लागू नहीं होंगे. साथ ही, 20 तारीख को आपका कुल बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर या उससे ज़्यादा होना चाहिए. अगर आपका बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से कम है या आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक लगी है, तो आपको उस महीने पेमेंट नहीं किया जाएगा और आपका बैलेंस आपके अगले महीने के पेमेंट में जोड़ दिया जाएगा.
  • 21 से 26 तारीख के बीच: जिन खातों के लिए पेमेंट को मंज़ूरी मिलती है उन खातों के लिए चेक डाक से भेजे जाते हैं. "पेमेंट को मंज़ूरी मिलना बाकी है" लाइन आइटम, आपके पेमेंट पेज पर दिखता है.

डाक से भेजा गया चेक मिलने में दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. आपके पते पर चेक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके इलाके में डाक सेवा कितनी अच्छी है.

Western Union क्विक कैश

Western Union क्विक कैश से किया गया पेमेंट, महीने की 21 से 26 तारीख के बीच भेजा जाता है. यह जारी किए जाने के एक कामकाजी दिन के बाद आपके देश के किसी भी Western Union के ऑफ़िस से लिया जा सकता है.

  • 3 तारीख: पिछले महीने की आपकी अनुमानित आमदनी का फ़ाइनल हिसाब लगाया जाता है. इसे आपके पेमेंट पेज पर पोस्ट कर दिया जाता है.
  • 20 तारीख: पेमेंट की जानकारी में किए जाने वाले बदलावों को 20 तारीख या उससे पहले पूरा करना ज़रूरी है. इसमें, पेमेंट पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटाए जाने की जानकारी भी शामिल है. किसी भी महीने की 20 तारीख के बाद किए गए बदलाव, अगले महीने के पेमेंट साइकल से पहले लागू नहीं होंगे. साथ ही, 20 तारीख को आपका कुल बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर या उससे ज़्यादा होना चाहिए. अगर आपका बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से कम है या आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक लगी है, तो आपको उस महीने पेमेंट नहीं किया जाएगा और आपका बैलेंस आपके अगले महीने के पेमेंट में जोड़ दिया जाएगा.
  • 21 से 26 तारीख के बीच: Western Union को पेमेंट भेजा जाता है. "पेमेंट को मंज़ूरी मिलना बाकी है" लाइन आइटम, आपके पेमेंट पेज पर दिखता है.

अगर जारी किए जाने के 60 दिनों के अंदर पेमेंट नहीं लिया जाता है, तो इसे आपके AdSense खाते में वापस क्रेडिट कर दिया जाएगा.

वायर ट्रांसफ़र
  • 3 तारीख: पिछले महीने की आपकी अनुमानित आमदनी का फ़ाइनल हिसाब लगाया जाता है. इसे आपके पेमेंट पेज पर पोस्ट कर दिया जाता है.
  • 20 तारीख: पेमेंट की जानकारी में किए जाने वाले बदलावों को 20 तारीख या उससे पहले पूरा करना ज़रूरी है. इसमें, पेमेंट पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटाए जाने की जानकारी भी शामिल है. किसी भी महीने की 20 तारीख के बाद किए गए बदलाव, अगले महीने के पेमेंट साइकल से पहले लागू नहीं होंगे. साथ ही, 20 तारीख को आपका कुल बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर या उससे ज़्यादा होना चाहिए. अगर आपका बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से कम है या आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक लगी है, तो आपको उस महीने पेमेंट नहीं किया जाएगा और आपका बैलेंस आपके अगले महीने के पेमेंट में जोड़ दिया जाएगा.
  • 21 से 26 तारीख के बीच: वायर ट्रांसफ़र किया जाता है. "पेमेंट को मंज़ूरी मिलना बाकी है" लाइन आइटम, आपके पेमेंट पेज पर दिखता है.

पैसे ट्रांसफ़र होने में, 15 कामकाजी दिन लग सकते हैं. वायर ट्रांसफ़र से भेजे गए पेमेंट को आपके बैंक खाते तक पहुंचने में लगने वाला समय, आपके बैंक पर निर्भर करता है.

ध्यान दें: अगर किसी महीने की 21 तारीख को वीकेंड या छुट्टी होती है, तो उस महीने की 21 तारीख के बाद पहले कामकाजी दिन को पेमेंट की जाती है.

ध्यान दें: अगर पब्लिशर का खाता हमारे नियमों और शर्तों या कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो हम किसी भी समय पेमेंट पर रोक लगा सकते हैं (यह हम Google की तरफ़ से, संभावित उल्लंघनों की जांच शुरू करने के समय से कर सकते हैं), पब्लिशर के खाते से कमाई में कटौती कर सकते हैं, और/या विज्ञापन देने वालों को AdSense for search के नतीजों वाले पेज या पब्लिशर की साइट पर मिले क्लिक के लिए रिफ़ंड कर सकते हैं.

इसके अलावा, अगर Google Ads प्रोग्राम में पब्लिशर पर Google का कुछ पेमेंट बकाया है, तो पूरा बकाया पेमेंट मिलने तक हमारे पास पब्लिशर के पेमेंट को रोकने का अधिकार सुरक्षित है. पेमेंट की शर्तों के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए, कृपया AdSense के नियम और शर्तें देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11727188929209949721
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false