सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense खाते का इस्तेमाल शुरू करना

होम पेज कार्ड

अपने AdSense होम पेज पर उन अलग-अलग कार्डों के बारे में ज़्यादा जानें जिनसे इंटरैक्शन हो सकता है.

यहां जाएं: कार्ड से जुड़ी सामान्य सुविधाएं | AdSense कार्ड

होम पेज कार्ड पर मौजूद सामान्य सुविधाएं

  • अपने पसंदीदा कार्ड, पेज पर सबसे ऊपर पिन पिन करें किए जा सकते हैं. साथ ही, पिन किए गए कार्ड फिर से व्यवस्थित किए जा सकते हैं, ताकि आपके काम की जानकारी ठीक वहीं पर दिखे जहां आपको उसकी ज़रूरत है. कुछ कार्ड, पेज के सबसे ऊपर पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से पिन किए होते हैं.
  • सूचनाएं, किसी कार्ड के सबसे ऊपर ऐड-ऑन के तौर पर दिख सकती हैं. इसमें कार्ड को शोकेस के तौर पर दिखाया जा सकता है या कार्ड में कोई ऐसी नई सुविधा जोड़ी जा सकती है जो आपको पसंद आ सकती है.
  • तारीख की सीमा चुनने वाले टूल की मदद से, किसी कार्ड की समयावधि को बदला जा सकता है. इस समयावधि का इस्तेमाल, मेट्रिक, आय वगैरह की तुलना करने के लिए किया जा सकता है.
  • ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट खोलने के लिए, देखें... पर क्लिक करें.
  • ज़्यादा जानकारी पाने या किसी भी कार्ड में सुझाव, शिकायत या राय भेजने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.

AdSense कार्ड

विज्ञापन यूनिट

होम पेज पर ऐसे कई कार्ड हैं जिनका इस्तेमाल सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली विज्ञापन यूनिट की समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है:

  • हीट मैप - अपनी साइट पर सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली विज्ञापन यूनिट की समीक्षा करें. यह कार्ड आपकी विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को ग्राफ़िक के तौर पर दिखाता है—ज़्यादा और कम परफ़ॉर्मेंस दिखाने के लिए, डेटा को पहले कॉलम और कलर कोड के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. एक बार में तीन मेट्रिक को चुना जा सकता है, जिसमें कमाई करने वाली स्टैंडर्ड मेट्रिक भी शामिल हैं.
  • समय के साथ आमदनी - आपकी सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली विज्ञापन यूनिट से आपकी आमदनी का टाइमलाइन ग्राफ़.
  • आमदनी की तुलना - एक तय अंतराल पर, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली विज्ञापन यूनिट से होने वाली आमदनी की तुलना करें. उदाहरण के लिए, हफ़्ते-दर-हफ़्ते, महीने-दर-महीने वगैरह. इसमें मौजूदा समयावधि को गहरे रंग में और तुलना करने वाली समयावधि को हल्के रंग में दिखाया गया है.

विज्ञापन यूनिट के बारे में ज़्यादा जानें.

एलान

इस कार्ड में आपको सहायता केंद्र से हाल ही में किए गए एलानों के हाइलाइट दिखेंगे.

बैलेंस

यह कार्ड, आपके खाते में मौजूदा बैलेंस के साथ पूरी आमदनी और आपके हाल ही में किए गए पेमेंट को दिखाता है. अपनी आमदनी की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

बिड टाइप

इस कार्ड का इस्तेमाल, उन उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन को समझने के लिए करें जिनकी मदद से असल में आपकी आमदनी होती है. इसमें बिड टाइप के हिसाब से, अपनी आमदनी का पाई चार्ट देखा जा सकता है. इस कार्ड में यह दिखाया जाता है कि विज्ञापन देने वाले किस बिड पर आपका विज्ञापन स्पेस खरीदते हैं–क्लिक (सीपीसी), इंप्रेशन (सीपीएम), देखे गए इंप्रेशन (सीपीएमएवी) और यूज़र ऐक्टिविटी (सीपीई). बिड टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

देश

होम पेज पर ऐसे कई कार्ड हैं जिनका इस्तेमाल, अलग-अलग देशों में अपनी साइटों की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है:

  • हीट मैप - वे देश देखें जहां आपकी साइटें सबसे अच्छा परफ़ॉर्म कर रही हैं. एक बार में तीन मेट्रिक को चुना जा सकता है, जिसमें कमाई करने वाली स्टैंडर्ड मेट्रिक भी शामिल हैं. यह कार्ड, देश के हिसाब से आपकी परफ़ॉर्मेंस को ग्राफ़िक के तौर पर दिखाता है—ज़्यादा और कम परफ़ॉर्मेंस दिखाने के लिए, डेटा को पहले कॉलम और कलर कोड के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.
  • समय के साथ आमदनी - उन देशों के लिए जहां आपकी साइटें सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करती हैं, देश के हिसाब से अपनी आमदनी का टाइमलाइन ग्राफ़ देखें.
  • आमदनी की तुलना - एक तय अंतराल पर, अलग-अलग देशों में अपनी साइटों की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करें. उदाहरण के लिए, हफ़्ते-दर-हफ़्ते, महीने-दर-महीने वगैरह. देश के हिसाब से अपनी आमदनी की तुलना देखें. इसमें मौजूदा समयावधि को गहरे रंग में और तुलना करने वाली समयावधि को हल्के रंग में दिखाया गया है.

देशों के हिसाब से रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम चैनल

होम पेज पर ऐसे कई कार्ड हैं जिनका इस्तेमाल, विज्ञापन यूनिट के अपने कस्टम ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है:

  • हीट मैप - अपनी साइट पर विज्ञापन यूनिट के सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले ग्रुप देखें. एक बार में तीन मेट्रिक को चुना जा सकता है, जिनमें कमाई करने वाली सभी स्टैंडर्ड मेट्रिक भी शामिल हैं. यह कार्ड आपके कस्टम चैनलों की परफ़ॉर्मेंस को ग्राफ़िक के तौर पर दिखाता है—ज़्यादा और कम परफ़ॉर्मेंस दिखाने के लिए, डेटा को पहले कॉलम और कलर कोड के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.
  • समय के साथ आमदनी - समय के साथ, विज्ञापन यूनिट के अपने कस्टम ग्रुप की आमदनी की तुलना देखें.
  • आमदनी की तुलना - एक तय अंतराल पर, विज्ञापन यूनिट के कस्टम ग्रुप की आमदनी की तुलना करें. उदाहरण के लिए, हफ़्ते-दर-हफ़्ते, महीने-दर-महीने वगैरह. इसमें मौजूदा समयावधि को गहरे रंग में और तुलना करने वाली समयावधि को हल्के रंग में दिखाया गया है.

कस्टम चैनल के साथ विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने का तरीका जानें.

अनुमानित आमदनी

इसमें आज, बीते हुए कल, पिछले महीने, और इस महीने की अब तक की अपनी अनुमानित आमदनी की जानकारी तुरंत देखी जा सकती है. अपनी आमदनी की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: इस कार्ड पर तारीख की जानकारी फ़िल्टर करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें. वह समयावधि चुनें जिसे आप दिखाना चाहते हैं और लागू करें पर क्लिक करें.

परफ़ॉर्मेंस

इस कार्ड से, रिपोर्टिंग की मुख्य मेट्रिक के बारे में खास जानकारी मिलती है. इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि लोग आपकी साइटों को कितनी बार देख रहे हैं और आपके विज्ञापनों पर कितनी बार क्लिक कर रहे हैं. साथ ही, यह भी बताया जाता है कि हर विज़िट और किसी विज्ञापन पर हुए हर क्लिक से आपको कितनी आमदनी हुई. पिछली बार के मुकाबले इस बार की परफ़ॉर्मेंस की मुख्य मेट्रिक देखी जा सकती है. इन मेट्रिक को देखें:

  • पेज व्यू: जब भी उपयोगकर्ता, Google विज्ञापन दिखाने वाले पेज को देखता है तो एक पेज व्यू जनरेट होता है.
  • पेज RPM: पेज RPM, प्रति हज़ार पेज व्यू से प्राप्त होने वाली औसत आय है.
  • इंप्रेशन - उस हर विज्ञापन अनुरोध के लिए एक इंप्रेशन गिना जाता है जो वेबसाइट का कम से कम एक विज्ञापन दिखाता है.
  • क्लिक: एक उपयोगकर्ता ने किसी विज्ञापन पर जितनी बार क्लिक किया.
  • सीपीसी: हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वह रकम है जिसे हर बार विज्ञापन देने वाले को, किसी उपयोगकर्ता के उनके विज्ञापन पर क्लिक करने पर पेमेंट करना पड़ता है.
  • पेज पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): सीटीआर, आपके विज्ञापन पर मिलने वाले क्लिक की संख्या को, पेज व्यू से भाग देने पर मिलने वाली संख्या होती है.

    हर मेट्रिक के नीचे दो छोटे चार्ट हैं जिनमें मेट्रिक के बदलने का तरीका दिखाया गया है. मौजूदा समयावधि को गहरे रंग में और तुलना करने वाली समयावधि को हल्के रंग में दिखाया गया है.

परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी वाली रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

प्लैटफ़ॉर्म

यह कार्ड, प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से आपकी आमदनी का एक पाई चार्ट दिखाता है. वे प्लैटफ़ॉर्म देखें जहां आपकी साइटें सबसे ज़्यादा कमाई कर रही हैं. उन प्लैटफ़ॉर्म में डेस्कटॉप, मोबाइल, टैबलेट वगैरह शामिल हैं. प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

ऑप्टिमाइज़ेशन

ऑप्टिमाइज़ेशन की मदद से, अपनी साइट की क्वालिटी, साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक, और AdSense विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. आपकी साइटों की समीक्षा करने के बाद अगर हमें कोई नया अवसर मिलता है, तो यह कार्ड आपको इसकी सूचना देता है. अवसरों को एक्सप्लोर करने और प्रयोगों को चलाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

साइट

होम पेज पर ऐसे कई कार्ड हैं जिनका इस्तेमाल, अपनी सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली साइटों की समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है:

  • हीट मैप - सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली साइटों की समीक्षा करें. एक बार में तीन मेट्रिक को चुना जा सकता है, जिनमें कमाई करने वाली सभी स्टैंडर्ड मेट्रिक भी शामिल हैं. यह कार्ड आपकी साइटो की परफ़ॉर्मेंस को ग्राफ़िक के तौर पर दिखाता है—ज़्यादा और कम परफ़ॉर्मेंस दिखाने के लिए, डेटा को पहले कॉलम और कलर कोड के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.
  • समय के साथ आमदनी - समय के साथ, अपनी साइटों से होने वाली आमदनी का टाइमलाइन ग्राफ़ देखें.
  • आमदनी की तुलना - एक तय अंतराल पर, अपनी सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली साइटों से होने वाली आमदनी की तुलना करें. उदाहरण के लिए, हफ़्ते-दर-हफ़्ते, महीने-दर-महीने वगैरह. इसमें मौजूदा समयावधि को गहरे रंग में और तुलना करने वाली समयावधि को हल्के रंग में दिखाया गया है.

साइटों की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17042084830862549711
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false