सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

मल्टी-स्क्रीन दिशा-निर्देश

मोबाइल वेब के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन

किसी भी डिवाइस पर अपने उपयोगकर्ताओं से जुड़ना

मोबाइल-फ़्रेंडली साइट बनाने के साथ-साथ, अपनी मोबाइल ऑडियंस को एक अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव देना भी ज़रूरी है. अपनी मोबाइल साइट के डिज़ाइन, कॉन्टेंट, और विज्ञापन प्लेसमेंट पर फ़ोकस करके, आप यूज़र ऐक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं. ऐसा करने पर, विज्ञापन से होने वाली आय लंबे समय के लिए बढ़ सकती है.

सलाह

मोबाइल वेब को ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी सहायता के लिए, यहां कुछ ज़रूरी सलाह दी गई है:

पेज के ऊपरी हिस्से में 320x100 के साइज़ की विज्ञापन यूनिट रखें

विज्ञापन यूनिट का 320x100 का साइज़ चुनकर, आप 320x50 के डिसप्ले विज्ञापनों को भी दिखा सकते हैं. इससे, ज़्यादा आरपीएम मिल सकता है. इन बड़े मोबाइल बैनर को अपनी साइट पर रखने से क्लिक की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपका मुनाफ़ा बढ़ सकता है.

हमारा सुझाव है कि पेज के ऊपरी हिस्से में 320x100 के साइज़ की विज्ञापन यूनिट रखें. हमारी रिसर्च में पता चला है, 'पेज के ऊपरी हिस्से' के ठीक ऊपर मौजूद, विज्ञापन के क्रम की वैल्यू सबसे ज़्यादा होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google का The Importance of Being Seen लेख देखें.

क्या आप जानते हैं?

मोबाइल साइट इस्तेमाल करने वाले 61% उपयोगकर्ताओं ने कहा कि अगर उन्हें मोबाइल साइट पर खोजी जाने वाली चीज़ एकदम दिखाई नहीं देती है, तो वे तुरंत दूसरी साइट पर चले जाते हैं. स्रोत: What Users Want Most from Mobile Sites Today

वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे, मोबाइल के लिए सही, 300x250 के साइज़ की विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करें

दुनिया भर में, विज्ञापन देने वाले लोग 300x250 के साइज़ की विज्ञापन यूनिट का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी वजह से ज़्यादा विज्ञापन मिल रहे हैं और मुकाबला बढ़ गया है. इसका मतलब यह है कि सही जगह पर रखी गई 300x250 के साइज़ की विज्ञापन यूनिट से उम्मीद से ज़्यादा आरपीएम मिल सकता है. इससे आपको मुनाफ़ा बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Google की रिसर्च में पचा चला है कि वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे रखी गई 300x250 के साइज़ की एक विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन दिखने की दर को करीब 50% बढ़ा सकती है. इससे आपको अपने विज्ञापन स्पेस के असर को बेहतर करने में मदद मिल सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google का The Importance of Being Seen लेख देखें.

क्या आप जानते हैं?

ऐक्टिव व्यू डेटा की सहायता से आप अपनी वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे इन्वेंट्री की पहचान कर सकते हैं और उसे बेहतर बना सकते हैं. स्रोत: The Importance of Being Seen

अपने मोबाइल की पेज लोड अवधि कम करें

हाल ही में, Google के एक सर्वे में 570 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें करीब आधे लोगों ने बताया कि मोबाइल वेब को ब्राउज़ करते समय धीमे लोड हो रहे पेजों का इंतज़ार करना उन्हें सबसे ज़्यादा परेशान करता है. अब जबकि ज़्यादातर लोग Google पर खोज करने के लिए कंप्यूटर के बजाय मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए तेज़ी से लोड होने वाले मोबाइल पेज का होना बहुत ज़रूरी है.

अपनी पेज लोड अवधि घटाने के लिए, आप नीचे दिए गए सुझाव इस्तेमाल कर सकते हैं:

क्या आप जानते हैं?

40% लोग उस वेबसाइट को छोड़ देते हैं, जिसे लोड होने में तीन सेकंड से ज़्यादा का समय लगता है. स्रोत: Mobile Apps: What Consumers Really Need and Want.

मल्टी स्क्रीन ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी और सलाह के लिए, हमारी मल्टी-स्क्रीन लागू करने की गाइड देखें.
आपकी मोबाइल साइट के एक पेज के दस्तावेज़ के ऑप्टिमाइज़ेशन का उदाहरण. आपकी मोबाइल साइट के लिए साधारण ऑप्टिमाइज़ेशन
अपनी मोबाइल साइट को ऑप्टिमाइज़ करने में ज़्यादा सहायता के लिए, हमारी एक पेज की सलाह और सबसे सही तरीके डाउनलोड करें: Simple optimizations for your mobile site

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13286290264422290424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false