सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

मल्टी-स्क्रीन दिशा-निर्देश

मोबाइल के लिए सही (मल्टी-स्क्रीन) वेबसाइटों के लिए नीति से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपनी मल्टी-स्क्रीन वेबसाइट बनाते समय, यह पक्का करना ज़रूरी है कि आपकी साइट AdSense की कार्यक्रम नीतियों का पालन करती है. हमने AdSense पब्लिशर के अक्सर पूछे जाने वाले ये सवाल इकट्ठा किए हैं, ताकि हमारी मल्टी-स्क्रीन नीतियों को बेहतर तरीके से समझने में आपको मदद मिल सके.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

क्या महंगे डिवाइस पर देखी गई साइट की तुलना में, डेस्कटॉप पर देखी गई साइट पर दिखाए जा सकने वाले AFC विज्ञापनों की संख्या में कोई अंतर है?
नहीं, डेस्कटॉप बनाम महंगा मोबाइल डिवाइस पर देखी जाने वाली साइट पर दिखाए जा सकने वाले विज्ञापनों की कुल संख्या में कोई अंतर नहीं है. हालांकि, हमारी इन्वेंट्री वैल्यू नीति के मुताबिक, आप अपने पेज पर कॉन्टेंट से ज़्यादा विज्ञापन नहीं दिखा सकते.
क्या डाइनैमिक रूप से AdSense विज्ञापन यूनिट का साइज़ चुनने के लिए अपने कस्टम समाधान का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो AdSense के रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड के बजाय स्क्रीन के कुछ ही हिस्से पर दिखता है?
यह निर्भर करता है. कृपया AdSense के रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड पर आधारित, हमारे लेख को पढ़ें. इसके बाद, हमारे कार्यक्रम की नीतियों की समीक्षा करके जानें कि किस विज्ञापन कोड में बदलाव किया जा सकता है.

AdSense का रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड इस तरह से डिज़ाइन किया है कि वह आपके पेज लेआउट के मुताबिक, अपने-आप ही विज्ञापन यूनिट के साइज़ में ढल जाए. अगर आपको लगता है कि हमारे रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड से वह सब कुछ नहीं हो पा रहा है जो आपको चाहिए, तो आप विज्ञापन कोड में बदलाव करके एक ऐसा सामान्य आकार (हॉरिज़ॉन्टल, वर्टिकल, और/या रेक्टैंगल) तय कर सकते हैं जिसके लिए आपकी विज्ञापन यूनिट होनी चाहिए. सीएसएस के ज़रिए भी आप अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए सटीक साइज़ तय कर सकते हैं. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड की बेहतर सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

इस मैसेज से पता चलता है कि रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड की बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे अपने विज्ञापन कोड में बदलाव करने होंगे. क्या मेरे विज्ञापन कोड में बदलाव करना, AdSense की नीति के ख़िलाफ़ नहीं है?
नहीं, इस मामले में ऐसा नहीं है. अपने विज्ञापन कोड में बदलाव करके एक ऐसा सामान्य आकार (हॉरिज़ॉन्टल, वर्टिकल, और/या रेक्टैंगल) तय करना जिसके लिए आपकी विज्ञापन यूनिट होनी चाहिए या सीएसएस के ज़रिए अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए सटीक साइज़ तय करना, AdSense विज्ञापन कोड का मंज़ूरी वाला बदलाव माना जाता है.
ध्यान दें कि हम बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सलाह तब तक नहीं देते, जब तक आप अपने विज्ञापन कोड में बदलाव करने के बारे में पक्का नहीं हैं.
क्या अपनी गैर-रिस्पॉन्सिव साइट पर रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
हां, हमारी रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट गैर-रिस्पॉन्सिव साइटों पर भी काम करती हैं. हालांकि, उपयोगकर्ता के सबसे अनुभव के लिए हम आपको अपनी साइट, मल्टी-स्क्रीन के मुताबिक भी बनाने की सलाह देते हैं. हमारी मल्टी-स्क्रीन स्टार्टर गाइड में, मल्टी-स्क्रीन अपनाने के बारे में जानें.
मैंने अपनी रिस्पॉन्सिव डेस्कटॉप साइट पर, दो विज्ञापन एक-साथ लागू किए हैं. क्या मोबाइल के लिए सही साइटों पर, उनमें से किसी एक विज्ञापन को छिपाना जा सकता है?
हां, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हम पब्लिशर को, मोबाइल की स्क्रीन के खास साइज़ के लिए रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट को छिपाने की अनुमति देते हैं. हालांकि, सही तरीके से लागू करने और छिपे हुए ग़ैर-ज़रूरी विज्ञापन अनुरोधों को कॉल करने से बचने के लिए, कृपया यह पक्का करें कि आप अपनी विज्ञापन यूनिट को छिपाने के लिए हमारे निर्देशों को फ़ॉलो करते हैं. ध्यान दें कि गलत तरीके से लागू करने की वजह से, परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. साथ ही, इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन भी हो सकता है.
क्या अपनी रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट को छिपाने के लिए, display:none का इस्तेमाल करने पर, ग़ैर-ज़रूरी विज्ञापन अनुरोध होंगे?
नहीं. जब तक आप अपनी विज्ञापन यूनिट को छिपाने के लिए दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो कर रहे हैं, तब तक विज्ञापन न दिखाए जाने के दौरान कोई ग़ैर-ज़रूरी विज्ञापन अनुरोध नहीं होंगे.
मोबाइल के लिए सही वेबसाइट पर, एक पेज में एक से ज़्यादा विज्ञापनों को रखने का सबसे सही तरीका क्या है?
हमारी विज्ञापन प्लेसमेंट नीतियों को फ़ॉलो करने के साथ-साथ, पॉज़िटिव उपयोगकर्ता अनुभव के लिए हम आपको, अपने विज्ञापन प्लेसमेंट को ऑप्टिमाइज़ करने की सलाह देते हैं. मल्टी स्क्रीन ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी और सलाह के लिए, हमारी मल्टी-स्क्रीन लागू करने की गाइड देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8512065298475455654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false