सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाना

इन तरीकों से एक नई डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाएं जिसे आप अपने खाते में प्रबंधित कर सकते हैं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करें.
  5. अपनी विज्ञापन यूनिट को नाम दें. हमारा सुझाव है कि विज्ञापन यूनिट का नाम नया और अलग होना चाहिए. साथ ही, इसमें थोड़ी जानकारी भी शामिल करें ताकि बाद में आप उसे आसानी से ढूंढ सकें.
  6. "विज्ञापन आकार" सेक्शन में, विज्ञापनों का वह आकार चुनें जिसे आप दिखाना चाहते हैं:
  7. सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.
  8. विज्ञापन यूनिट कोड को अपने पृष्ठों के <body><body/> टैग के बीच कॉपी और पेस्ट करें जहां आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। अगर आपको इस तरीके की जानकारी नहीं है, तो आप हमारी कोड लागू करने की गाइड को देख सकते हैं.
  9. हो गया पर क्लिक करें.

    आम तौर पर विज्ञापनों को पेज पर दिखाई देने में कुछ मिनट लगते हैं. कभी-कभी एक घंटा भी लग सकता है. अगर विज्ञापन एक घंटे बाद भी दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो साइट पेज पर जाकर देखें कि आपकी साइट पर "तैयार" की स्थिति क्या है.

डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

आप रिपोर्ट पेज पर विज्ञापन यूनिट की रिपोर्ट देखकर अपने डिसप्ले विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं. अगर आप अपनी विज्ञापन यूनिट से पेश किए गए विज्ञापनों के आकार ट्रैक करना चाहते हैं, तो क्रिएटिव आकार रिपोर्ट देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5835762378362671849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false