इन तरीकों से एक नई डिसप्ले विज्ञापन यूनिट बनाएं जिसे आप अपने खाते में प्रबंधित कर सकते हैं:
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- विज्ञापन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
- डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करें.
- अपनी विज्ञापन यूनिट को नाम दें. हमारा सुझाव है कि विज्ञापन यूनिट का नाम नया और अलग होना चाहिए. साथ ही, इसमें थोड़ी जानकारी भी शामिल करें ताकि बाद में आप उसे आसानी से ढूंढ सकें.
- "विज्ञापन आकार" सेक्शन में, विज्ञापनों का वह आकार चुनें जिसे आप दिखाना चाहते हैं:
- हमारा सुझाव है कि रिस्पॉन्सिव को चुना हुआ रहने दें. रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापन आपके पेज के लेआउट और आपके उपयोगकर्ताओं के डिवाइस के मुताबिक खुद को ढलाने के लिए अपने आप आकार बदल लेते हैं. डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के रिस्पॉन्सिव बिहेवियर के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आप अपने पेज पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों का आकार तय करना चाहते हैं, तो फ़िक्स चुनें और ज़रूरत के मुताबिक चौड़ाई और ऊंचाई डालें. ध्यान दें कि फ़िक्स-आकार की विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापनों का पूल सीमित हो सकता है. इस वजह से रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के मुकाबले इनका इस्तेमाल करने पर आपकी कमाई थोड़ी कम हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़िक्स आकार की डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के बारे में हमारे निर्देश देखें.
सलाह: सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले फ़िक्स विज्ञापन के आकार के उदाहरण देखें.
- सेव करें और कोड पाएं पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट कोड को अपने पृष्ठों के
<body><body/>
टैग के बीच कॉपी और पेस्ट करें जहां आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। अगर आपको इस तरीके की जानकारी नहीं है, तो आप हमारी कोड लागू करने की गाइड को देख सकते हैं. - हो गया पर क्लिक करें.
आम तौर पर विज्ञापनों को पेज पर दिखाई देने में कुछ मिनट लगते हैं. कभी-कभी एक घंटा भी लग सकता है. अगर विज्ञापन एक घंटे बाद भी दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो साइट पेज पर जाकर देखें कि आपकी साइट पर "तैयार" की स्थिति क्या है.
डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना
आप रिपोर्ट पेज पर विज्ञापन यूनिट की रिपोर्ट देखकर अपने डिसप्ले विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं. अगर आप अपनी विज्ञापन यूनिट से पेश किए गए विज्ञापनों के आकार ट्रैक करना चाहते हैं, तो क्रिएटिव आकार रिपोर्ट देखें.