सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

खाते से जुड़ी नीति के उल्लंघन की चेतावनियों और निलंबनों को समझना

हमारे कार्यक्रम की नीतियां इसलिए बनाई गई हैं, ताकि हमारे विज्ञापन नेटवर्क में शामिल सभी लोगों को अच्छा अनुभव मिले. जब भी हमें नीति का उल्लंघन करने वाले किसी पेज का पता चलता है, तो हम इन दोनों में से कोई एक काम करते हैं. a) कोई चेतावनी मैसेज भेजते हैं जिसमें साइट को सही करने के लिए कहा जाता है या b) उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर पेज या साइट पर विज्ञापन दिखाना तुरंत बंद कर देते हैं.

अगर हमारी नीतियों का बार-बार और गंभीर रूप से उल्लंघन होता है, तो हम पेज लेवल या साइट लेवल पर अलग-अलग कार्रवाई करने के बजाय, खाते के लेवल पर कार्रवाई कर सकते हैं. हम आपके खाते को कुछ समय के लिए निलंबित कर सकते हैं, ताकि आप इस बीच अपने कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकें और किए गए उल्लंघनों को ठीक कर सकें. साथ ही, नीति का पालन करने के लिए सुरक्षा के तरीके भी अपना सकें.

अगर मेरे खाते पर नीति के उल्लंघन की चेतावनी मिलती है, तो इसका क्या मतलब है?

अगर आपके खाते पर चेतावनी मिलती है, तो आपका खाता चालू रहेगा और विज्ञापनों को दिखाए जाने की सुविधा भी जारी रहेगी. हालांकि, अगर और उल्लंघन होता है, तो आपके खाते को निलंबित या बंद करने का जोखिम बढ़ जाता है. इसलिए, आपको तुरंत अपने कॉन्टेंट की समीक्षा करनी चाहिए और पक्का करना चाहिए कि यह हमारी नीतियों का पालन करता हो.

ध्यान दें कि आपका खाता निलंबित या बंद करने से पहले, हम एक चेतावनी भेजने की कोशिश करेंगे. हालांकि, अगर नीति (नीतियों) का उल्लंघन गंभीर है, तो हम आपके खाते को तुरंत निलंबित या बंद कर सकते हैं.

अगर नीति के उल्लंघन की वजह से मेरा खाता निलंबित हो जाता है, तो इसका क्या मतलब है?

अगर हमारी नीतियों का लगातार और गंभीर उल्लंघन होता है, तो हम आपके खाते को कुछ समय के लिए निलंबित कर सकते हैं. इससे आपको अपने सभी पेजों की समीक्षा और सुधार करने के लिए ज़रूरी कार्रवाई करने का मौका मिलेगा, ताकि आपका खाता बंद न हो.

अगर आपका खाता निलंबित हो जाता है, तो कुछ समय के लिए पेमेंट पर तुरंत रोक लगा दी जाएगी और निलंबन की अवधि में कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. (AdSense खाते के "नीति केंद्र" या हमारे भेजे गए ईमेल में निलंबन की अवधि देखी जा सकती है.) निलंबन की अवधि खत्म होने के बाद, आपका खाता अपने-आप, फिर से चालू कर दिया जाएगा. साथ ही, 'कुछ समय के लिए पेमेंट पर लगी रोक' हटा दी जाएगी और विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे.

ध्यान दें कि आपका खाता हमारी नीति का पालन कर रहा है या नहीं, यह पक्का करने के लिए हम खाते को मॉनिटर करते रहेंगे. अगर और ज़्यादा उल्लंघन होते हैं, तो हम आपके खाते को पूरी तरह बंद कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो हम नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट से पिछले 60 दिनों में हुई कुल कमाई को रोक सकते हैं. ऐसा करके हम विज्ञापन देने वाले उन लोगों को रिफ़ंड देंगे जिन पर आपके उल्लंघन का बुरा असर पड़ा है (जहां रिफ़ंड करना सही और संभव हो).

नीति के उल्लंघन की वजह से खाता निलंबित होने पर मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपका खाता निलंबित किया जाता है, तो निलंबन की अवधि में अपने कॉन्टेंट की समीक्षा करें, उल्लंघनों को ठीक करें, और सुरक्षा के उपाय लागू करें, ताकि आने वाले समय में नीति के उल्लंघनों से बचा जा सके. नीतियों का पालन करने के लिए पेजों की समीक्षा करते समय, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों का खास ध्यान रखने का सुझाव दिया जाता है. नीति के उल्लंघन से जुड़ी जिन समस्याओं की वजह से आपका खाता पहले निलंबित हो चुका है उन्हें देखने के लिए, अपने खाते में साइन इन करें और उल्लंघन का इतिहास देखें.

Checking Issue Status in the Policy Center

नीति के उल्लंघनों के मामले पर अपने नेटवर्क की निगरानी करने के बारे में सलाह पाने और हमारी नीतियों के बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लेख देखे जा सकते हैं:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12431966994333527720
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false