सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कमाई करना और विज्ञापन

ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी के लिए चेकलिस्ट

अगर आपको अपनी साइट के लिए ट्रैफ़िक खरीदना है, तो आपको यह समझने में समय देना चाहिए कि आपको कौनसा ट्रैफ़िक मिलेगा. खास तौर पर, आपको यह समझना चाहिए कि ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी, आपको ट्रैफ़िक कैसे भेजेगी और आपको किस तरह का ट्रैफ़िक मिलेगा. आपको अपना AdSense खाता और वेब ऐनलिटिक्स प्रोग्राम, जैसे कि Google Analytics, भी सेट अप करना चाहिए. इससे ट्रैफ़िक पर नज़र रखी जा सकती है.

आपको और ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी को एक साथ कैसे काम करना है, यह जानने के लिए हमने इससे जुड़े सवालों की एक सूची बनाई है. इस सूची का मकसद ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली किसी भी कंपनी के साथ चर्चा करना है. हालांकि, यह चर्चा ज़्यादा लंबी नहीं होगी:

  • आपके विज्ञापन कहां दिखाए जाएंगे?

    • अगर आपको नहीं पता कि आपके विज्ञापन कहां दिखाएं जाएंगे, तो पूछें कि उन पेजों पर ट्रैफ़िक कैसे आता है और उन पेजों के ट्रैफ़िक सोर्स को देखा जा सकता है या नहीं.
    • अगर ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी, खास जानकारी नहीं दे पाती है (जैसे कि यूआरएल के बारे में) या पेज पर ट्रैफ़िक आर्गेनिक तरीके से या खरीदे गए सोर्स से आता है, तो सतर्क रहें. इससे, पता नहीं चलेगा कि आपको किस तरह का ट्रैफ़िक मिलेगा.
  • विज्ञापन के प्लेसमेंट की पुष्टि कैसे की जा सकती है?

    • इसे रीयल टाइम में देखने के लिए कहें.
    • अगर आपको विज्ञापन के सैंपल यूआरएल नहीं मिल रहे हैं, तो यह चेतावनी का संकेत है. सैंपल यूआरएल से विज्ञापनों को देखा जा सकता है. कोई यह नहीं चाहेगा कि उनके विज्ञापन, वयस्क पेजों या ऐसे अन्य कॉन्टेंट पर दिखाए जाएं जो उनके काम के नहीं हैं.
  • ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली इस कंपनी की लागत की तुलना अन्य कंपनियों से कैसे की जाती है?

    • अगर ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली यह कंपनी मिलते-जुलते विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए बहुत कम शुल्क ले रही है, तो पूछें कि वह कम कीमत में सेवा कैसे दे रही है.
    • अगर कीमतें ज़रूरत से ज़्यादा कम लगें हैं और ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी सही तरीके से यह नहीं बता सकती है कि वह अपने नेटवर्क के लिए इतने कम पैसे कैसे ले सकती है, तो इसका मतलब यह है कि उसका ट्रैफ़िक ज़्यादा अहम पेजों पर नहीं दिख रहा है.
  • ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली इस कंपनी से ट्रैफ़िक खरीदने वाले दूसरे पार्टनर कौन-कौन हैं?

    • यह जानना ज़रूरी है कि ऐसे पार्टनर ने विज्ञापन की पुष्टि करने वाली सेवाओं का इस्तेमाल किया है या नहीं. साथ ही, यह जानना भी चाहिए कि कंपनी की ट्रैफ़िक सेवाएं आम तौर पर कैसी हैं.
    • अगर आपको ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली इस कंपनी के साथ विज्ञापन देने वाले दूसरे पार्टनर नहीं मिल रहे हैं, तो आप सावधानी से आगे बढ़ें.

आपके कुछ और सवाल भी हो सकते हैं. इनमें ये सवाल शामिल हैं:

  • आपकी साइट पर, हर दिन या हर हफ़्ते कितना ट्रैफ़िक रहेगा?
  • क्या ट्रैफ़िक सोर्स की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध है?
  • ट्रैफ़िक लॉग या वेब ऐनलिटिक्स प्रोग्राम में ट्रैफ़िक सोर्स को पहचानना आसान होगा या नहीं?
  • विज्ञापनों के कन्वर्ज़न रेट का आकलन कैसे किया जा सकता है?

ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनी से बात करने और उनकी सेवा लेने के बाद भी, यह ज़रूरी है कि वे आपकी साइट पर जो ट्रैफ़िक भेज रहे हैं उन पर आप नज़र रखें. एक छोटे से टेस्ट से शुरू करना हमेशा सबसे अच्छा होता है, जैसे कि अपने सिर्फ़ कुछ ही पेजों पर ट्रैफ़िक भेजना और उनकी परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना. ट्रैफ़िक पर नज़र रखने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रैफ़िक को सेगमेंट में बांटने से जुड़ा हमारा लेख पढ़ें. अगर आपको लगता है कि ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कोई कंपनी ऐसा ट्रैफ़िक भेज रही है जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी या आप ट्रैफ़िक की क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप उस ट्रैफ़िक सोर्स को तुरंत बंद कर दें और कृपया हमें बताएं. अमान्य गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया हमारे विज्ञापन ट्रैफ़िक की क्वालिटी के संसाधन केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10438906598614084677
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false