सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

ब्रैंड सुरक्षा

विज्ञापन दिखाने की सेटिंग मैनेज करना

AdSense में, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और नीलामी की कार्रवाइयों को कंट्रोल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अपने खाते से ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना जो उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं या फिर दूसरी ऐसी कंपनियों को अनुमति देना जो विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देती हैं.

इस लेख में, इन नीतियों के बारे में बताया गया है:

लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन

उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन

चुनें कि आपको उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और Google खाते की जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाने हैं या नहीं. साथ ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म (Google Ads, Display & Video 360, और Authorized Buyers) को आपकी साइट पर आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति दें, ताकि पसंंदीदा कैटगरी बनाई जा सकें.

ध्यान दें: इस कंट्रोल से रीमार्केटिंग की सुविधा पर कोई असर नहीं पड़ता. आप विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के साथ हुए किसी पिछले इंटरैक्शन के आधार पर उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने की सुविधा, यानी रीमार्केटिंग से ऑप्ट आउट नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देने वाली अन्य कंपनियां

विज्ञापन स्लॉट खरीदने के लिए, Google तीसरे पक्ष की कंपनियों को अनुमति देता है. ये ऐसी कंपनियां होती हैं जो विज्ञापन देने वालों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती हैं. विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देने वाली अन्य कंपनियों को अनुमति देने का फ़ायदा यह है कि आपके उपयोगकर्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इससे, आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.

ध्यान दें: इस सेटिंग से, ईयू (यूरोपीय संघ) के उपयोगकर्ताओं की सहमति की नीति, कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट या बाकी ऐसी किसी भी सेटिंग में बदलाव नहीं होता है जो रेगुलेशन से जुड़ी हों. इसके अलावा, आपके खाते ने विज्ञापन नेटवर्क वाली जिन कंपनियों को मंज़ूरी दी है उनमें भी किसी तरह का बदलाव नहीं होता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ये लेख पढ़ें:

विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा

चुनें कि आपको अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने की अनुमति देनी है या नहीं. इस सेटिंग से, विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने के अनुरोधों के लिए, Google की मांग और Authorized Buyers की मांग चालू हो जाती है. प्रोग्रामैटिक डिमांड के लिए, अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी और लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. भले ही, सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के अनुरोधों के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति के सिग्नल पास हों.

अगर आपको उपयोगकर्ता की सहमति के बिना, अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी और लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करना है, तो यह सुविधा बंद कर दें. प्रोग्रामेटिक सीमित विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

पहले-पक्ष की कुकी

कुकी, उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में डाउनलोड होने वाली छोटी टेक्स्ट फ़ाइलें होती हैं. इनका इस्तेमाल, उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी को सेव करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता की पसंद के बारे में जानकारी सेव करने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. कुकी या तो पहले पक्ष की होती हैं (उपयोगकर्ता जिस डोमेन पर जा रहा है उससे जुड़ी) या तीसरे पक्ष की होती हैं (उपयोगकर्ता जिस डोमेन पर जा रहा है उससे अलग किसी दूसरे डोमेन से जुड़ी). अगर तीसरे-पक्ष की कुकी उपलब्ध न हों, तो Google पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल कर सकता है.

पहले-पक्ष की कुकी की अनुमति देना

यह चुनें कि अपनी साइट पर Google की पहले-पक्ष की कुकी की अनुमति देनी है या नहीं. Google की पहले-पक्ष की कुकी की अनुमति देने से आपकी आय बढ़ सकती है. दरअसल, अनुमति की वजह से विज्ञापनों पर फ़्रीक्वेंसी कैपिंग जैसी सुविधाएं चालू होती हैं और आपकी साइट पर, फ़्रीक्वेंसी कैप वाले विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिलती है.

मनमुताबिक बनाने के लिए, पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करें

यह चुनें कि अपनी साइट पर पहले-पक्ष की कुकी को मनमुताबिक बनाने की अनुमति देनी है या नहीं. तीसरे-पक्ष की कुकी उपलब्ध न होने पर, आपके उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने के लिए पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपकी आय बढ़ सकती है. मनमुताबिक बनाने के लिए इन कुकी का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जा सकेगा, जब आपने पहले-पक्ष की कुकी को अनुमति दें विकल्प को चालू किया हो.

​LINK​LINKडिसप्ले विज्ञापन

मिलते-जुलते साइज़ के डिसप्ले विज्ञापन

चुनें कि आपको अपनी विज्ञापन यूनिट में मिलते-जुलते साइज़ के, लेकिन सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले डिसप्ले विज्ञापन दिखाने हैं या नहीं. कुछ खास साइज़ के विज्ञापनों का आपस में और ज़्यादा मुकाबला हो, इसके लिए हम कभी-कभी एक जैसे साइज़ के डिसप्ले विज्ञापनों में कुछ बदलाव करते हैं, ताकि वे विज्ञापन यूनिट में फ़िट हो सकें. ऐसा होने पर, जिन डिसप्ले विज्ञापनों में बदलाव किया जाता है वे विज्ञापन यूनिट के ऊपर साफ़ तौर पर दिखते हैं. उदाहरण के लिए, आपको 320x50 साइज़ की विज्ञापन यूनिट में 468x60 साइज़ का विज्ञापन दिख सकता है.

एनिमेशन वाले डिसप्ले विज्ञापन

चुनें कि आपको स्थिर न रहने वाले डिसप्ले विज्ञापनों (जैसे कि इमेज वाले विज्ञापन) को दिखाना है या नहीं. इन विज्ञापनों में, Adobe Flash या एनिमेशन वाले GIF फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाए गए विज्ञापन क्रिएटिव शामिल होते हैं.

VPAID विज्ञापन

चुनें कि आपको इंटरैक्टिव VPAID वाले वीडियो विज्ञापनों को दिखाना है या नहीं. वीपीएआईडी, ऐसा स्टैंडर्ड है जिसकी मदद से विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां इंटरैक्टिव वीडियो विज्ञापन, जैसे ओवरले, गैलरी वगैरह बना सकती हैं.

ध्यान दें: यह कंट्रोल बिना वीपीएआईडी वाले इंटरैक्टिव वीडियो विज्ञापनों पर लागू नहीं होता. जैसे, TrueView वीडियो विज्ञापन

अपने विज्ञापन दिखाने की सेटिंग को चुनें

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. ब्रैंड सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन दिखाना मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. कंट्रोल का इस्तेमाल करके यह चुनें कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाना बंद या ब्लॉक करना चालू है.
ध्यान दें: ये सेटिंग सिर्फ़ AdSense for Content विज्ञापनों के साथ काम करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
896252966848069816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false