AdSense में, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और नीलामी की कार्रवाइयों को कंट्रोल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अपने खाते से ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना जो उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं या फिर दूसरी ऐसी कंपनियों को अनुमति देना जो विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देती हैं.
इस लेख में, इन नीतियों के बारे में बताया गया है:
लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन
उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन
चुनें कि आपको उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और Google खाते की जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाने हैं या नहीं. साथ ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म (Google Ads, Display & Video 360, और Authorized Buyers) को आपकी साइट पर आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति दें, ताकि पसंंदीदा कैटगरी बनाई जा सकें.
विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देने वाली अन्य कंपनियां
विज्ञापन स्लॉट खरीदने के लिए, Google तीसरे पक्ष की कंपनियों को अनुमति देता है. ये ऐसी कंपनियां होती हैं जो विज्ञापन देने वालों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती हैं. विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देने वाली अन्य कंपनियों को अनुमति देने का फ़ायदा यह है कि आपके उपयोगकर्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इससे, आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.
विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा
चुनें कि आपको अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने की अनुमति देनी है या नहीं. इस सेटिंग से, विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने के अनुरोधों के लिए, Google की मांग और Authorized Buyers की मांग चालू हो जाती है. प्रोग्रामैटिक डिमांड के लिए, अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी और लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. भले ही, सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के अनुरोधों के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति के सिग्नल पास हों.
अगर आपको उपयोगकर्ता की सहमति के बिना, अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने वाली कुकी और लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करना है, तो यह सुविधा बंद कर दें. प्रोग्रामेटिक सीमित विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
पहले-पक्ष की कुकी
यह चुनें कि आपको अपनी साइट पर Google की पहले-पक्ष की कुकी की अनुमति देनी है या नहीं. साथ ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म जैसे कि Google Ads, Display & Video 360, और Authorized Buyers के साथ, उपयोगकर्ताओं के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए पहले-पक्ष की कुकी शेयर करने की अनुमति दें. Google से, पहले पक्ष की कुकी को अनुमति देने से आपकी आय बढ़ सकती है. इसकी वजह यह है कि ऐसा करने से, विज्ञापनों पर फ़्रीक्वेंसी कैपिंग जैसी सुविधाएं चालू होती हैं और आपकी साइट पर, फ़्रीक्वेंसी कैप वाले विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिलती है. तीसरे-पक्ष की कुकी उपलब्ध न होने पर, आपके उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ सकता है.
कुकी, उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में डाउनलोड होने वाली छोटी टेक्स्ट फ़ाइलें होती हैं. इनका इस्तेमाल, उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी को सेव करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता की पसंद के बारे में जानकारी सेव करने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. कुकी या तो पहले पक्ष की होती हैं (उपयोगकर्ता जिस डोमेन पर जा रहा है उससे जुड़ी) या तीसरे पक्ष की होती हैं (उपयोगकर्ता जिस डोमेन पर जा रहा है उससे अलग किसी दूसरे डोमेन से जुड़ी). तीसरे पक्ष की कुकी उपलब्ध न हों, तो Google, पहले पक्ष की कुकी का इस्तेमाल कर सकता है.
डिसप्ले विज्ञापन
मिलते-जुलते साइज़ के डिसप्ले विज्ञापन
चुनें कि आपको अपनी विज्ञापन यूनिट में मिलते-जुलते साइज़ के, लेकिन सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले डिसप्ले विज्ञापन दिखाने हैं या नहीं. कुछ खास साइज़ के विज्ञापनों का आपस में और ज़्यादा मुकाबला हो, इसके लिए हम कभी-कभी एक जैसे साइज़ के डिसप्ले विज्ञापनों में कुछ बदलाव करते हैं, ताकि वे विज्ञापन यूनिट में फ़िट हो सकें. ऐसा होने पर, जिन डिसप्ले विज्ञापनों में बदलाव किया जाता है वे विज्ञापन यूनिट के ऊपर साफ़ तौर पर दिखते हैं. उदाहरण के लिए, आपको 320x50 साइज़ की विज्ञापन यूनिट में 468x60 साइज़ का विज्ञापन दिख सकता है.
एनिमेशन वाले डिसप्ले विज्ञापन
चुनें कि आपको स्थिर न रहने वाले डिसप्ले विज्ञापनों (जैसे कि इमेज वाले विज्ञापन) को दिखाना है या नहीं. इन विज्ञापनों में, Adobe Flash या एनिमेशन वाले GIF फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके बनाए गए विज्ञापन क्रिएटिव शामिल होते हैं.
VPAID विज्ञापन
चुनें कि आपको इंटरैक्टिव VPAID वाले वीडियो विज्ञापनों को दिखाना है या नहीं. वीपीएआईडी, ऐसा स्टैंडर्ड है जिसकी मदद से विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां इंटरैक्टिव वीडियो विज्ञापन, जैसे ओवरले, गैलरी वगैरह बना सकती हैं.
अपने विज्ञापन दिखाने की सेटिंग को चुनें
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- ब्रैंड सुरक्षा पर क्लिक करें.
- कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
- विज्ञापन दिखाना मैनेज करें पर क्लिक करें.
- कंट्रोल का इस्तेमाल करके यह चुनें कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाना
या ब्लॉक करना
है.