सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

उपयोगकर्ता प्रबंधन

उपयोगकर्ता ऐक्सेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

AdSense में यूज़र मैनेजमेंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें उपयोगकर्ताओं को कौन मैनेज कर सकता है?

उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, निकालने या उनका ऐक्सेस लेवल बदलने के लिए, आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

मैं इस उपयोगकर्ता को क्यों नहीं जोड़ पा रहा/रही हूं?
  • उपयोगकर्ता पहले ही किसी दूसरे चालू या बंद AdSense खाते से जुड़ा हुआ है. ध्यान दें कि यह Ad Exchange खातों पर लागू नहीं होता.
  • उपयोगकर्ता किसी मौजूदा AdSense लॉगिन का कोई दूसरा उपयोगकर्ता नाम है. यह भी हो सकता है कि यह लॉगिन किसी विचाराधीन AdSense खाते या किसी दूसरे AdSense खाते या ऐप्लिकेशन से जुड़ा हुआ है.
  • उपयोगकर्ता के G Suite खाते में AdSense चालू नहीं है. AdSense चालू करने के लिए अपने G Suite एडमिन से संपर्क करें.
मुझे अपने खाते पर अचानक ज़्यादा उपयोगकर्ता दिख रहे हैं: इस उपयोगकर्ता को किसने जोड़ा?

उपयोगकर्ता को किसने जोड़ा, यह जानने के लिए ईमेल से मिलने वाली सूचना देखें -- जब भी आपके खाते में नया उपयोगकर्ता जोड़ा जाएगा, तब आपको एक ईमेल मिलेगा. आप अपने खाते के दूसरे एडमिन से भी इस बारे में पूछ सकते हैं.

क्या मैं अपने खाते में सिर्फ़ सीमित संख्या में एडमिन या स्टैंडर्ड यूज़र जोड़ सकता/सकती हूं?
नहीं. जोड़े जा सकने वाले एडमिन या मानक उपयोगकर्ताओं की कोई सीमा नहीं है, लेकिन आप अपने खाते को किसी दूसरे AdSense खाते में मर्ज नहीं कर सकते या मिला नहीं सकते.
क्या मैं अपना AdSense खाता किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफ़र कर सकता/सकती हूं?
नहीं. एडमिन बैंक की जानकारी बदल सकते हैं और/या नए एडमिन जोड़ सकते हैं, लेकिन वे AdSense खातों को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफ़र नहीं कर सकते.
मुझे एक न्योता मिला है, लेकिन मैं किसी दूसरे Google खाते के लॉगिन का इस्तेमाल करना चाहता/चाहती हूं, न कि उस Google खाते के लॉगिन का जिस पर मुझे ईमेल मिला है.

न्योता भेजने वाले एडमिन से संपर्क करें और उन्हें उस पते पर एक नया न्योता भेजने के लिए कहें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.

मुझे कोई दूसरा उपयोगकर्ता नहीं जोड़ना है, मुझे सिर्फ़ अपना लॉगिन बदलना है.

ऐसा करने के लिए, आपके पास दो तरीके हैं:

  • अपने Google खाते में बदलाव करके
    आप AdSense में ऐक्सेस करने के लिए जिस Google खाते का इस्तेमाल करते हैं उसमें बदलाव करके अपना ईमेल पता/लॉगिन बदल सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ़ बिना Gmail वाले दूसरे पतों के लिए उपलब्ध है और इसका असर उन सभी उत्पादों पर पड़ता है जो आपके Google खाते से लिंक हैं.
  • अपने लॉगिन के तौर पर दूसरा Google खाता जोड़कर
    अगर आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है, तो आप एक नए एडमिन को न्योता भेज सकते हैं, नए एडमिन के तौर पर लॉग इन कर सकते हैं, और फिर अपने मूल Google खाते के लॉगिन को हटा सकते हैं.
बदलाव होने पर किसे सूचना मिलती है?

जब भी कोई उपयोगकर्ता जोड़ा जाता है, निकाला जाता है या उसका ऐक्सेस लेवल बदला जाता है, तब एडमिन के साथ-साथ उस उपयोगकर्ता को भी ईमेल से सूचना भेजी जाती है जिस पर बदलाव का असर हुआ है.

"साइन इन ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता" टेबल में "मंज़ूरी बाकी है" स्थिति का क्या मतलब है?

"मंज़ूरी बाकी" का मतलब है कि उपयोगकर्ता ने अभी तक ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके न्योता स्वीकार नहीं किया है. उपयोगकर्ताओं के पास न्योते की समय-सीमा खत्म होने से पहले उसे स्वीकार करने के लिए 30 दिन होते हैं.

मुझे अपने खाते से हटा दिया गया है. मुझे क्या करना चाहिए?

खाते के एडमिन से सीधे संपर्क करें. कृपया ध्यान रखें कि Google AdSense उपयोगकर्ताओं के बीच ऐक्सेस को लेकर होने वाले विवादों में मध्यस्थता नहीं कर सकता.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे पास किस लेवल का ऐक्सेस है?
  • आप एडमिन के तौर पर उपयोगकर्ताओं की सूची और उनका ऐक्सेस लेवल देख सकते हैं.
  • खाते को ऐक्सेस करने का न्योता स्वीकार करने के बाद, आपको बताया जाएगा कि आपके पास किस लेवल का ऐक्सेस है.
  • अगर किसी भी समय आपके ऐक्सेस के लेवल में बदलाव किया जाता है, तो आपको ईमेल से सूचना मिलेगी जिसमें आपको बताया जाएगा कि अब आपके पास किस लेवल का ऐक्सेस है.
मुझे अपना खाता ऐक्सेस करने में समस्या हो रही है. मुझे क्या करना चाहिए?

कृपया हमारे लॉगिन समस्या को हल करने वाले टूल का इस्तेमाल करके हमें बताएं कि किस वजह से आप अपने खाते को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और हम इसमें आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं.

अपने खाते के उपयोगकर्ताओं की सूची कैसे देखें?

अगर आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है, तो आप खाते का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं की सूची देख सकते हैं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता पर क्लिक करें.
  3. ऐक्सेस और अनुमति देना पर क्लिक करें, फिर यूज़र मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. "यूज़र मैनेजमेंट" में जाकर, उपयोगकर्ताओं की सूची देखी जा सकती है.
ध्यान दें: खाते का मालिक पूरी तरह से, AdSense कार्यक्रम की प्रॉपर्टी के लिए ज़िम्मेदार होगा. उपयोगकर्ताओं को किसी खाते का ऐक्सेस देते समय, एडमिन को सावधानी बरतनी चाहिए. खाते में जोड़े गए सभी उपयोगकर्ताओं को AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना होगा.

क्या आप सवाल पूछना चाहते हैं?

समुदाय से पूछें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7876040583960210081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false