सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

H5 Games Ads (बीटा वर्शन)

H5 Games Ads (बीटा वर्शन) के लिए साइन अप करना

H5 Games Ads (बीटा वर्शन) की मदद से, HTML5 (H5) गेम में इंटरस्टीशियल (पेज पर अचानक दिखने वाले) और इनाम वाले विज्ञापन दिखाकर अपनी आय बढ़ाई जा सकती है. फ़िलहाल, यह बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

अगर आपको H5 Games Ads में दिलचस्पी है, तो दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरें. दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरने पर, H5 Games Ads (बीटा वर्शन) प्रॉडक्ट के सामान्य रूप से उपलब्ध होने पर आपको अपडेट भी मिल सकते हैं.

H5 Games Ads (बीटा वर्शन) से मिलने वाले फ़ायदे के बारे में ज़्यादा जानें.

H5 Games Ads (बीटा वर्शन) के बारे में आपको यह जानने की ज़रूरत है

  • खाते को मंज़ूरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि यह पार्टनर की ज़रूरी शर्तों पर निर्भर करता है.
  • दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरने पर, आपसे Google को यह सहमति मिल जाती है कि वह आने वाले समय में H5 Games Ads के प्रॉडक्ट के अपडेट देने के लिए आपसे संपर्क कर सके.
  • हम इस डेटा को अपने पास सुरक्षित रखेंगे और Google की निजता नीति के मुताबिक ही इसका इस्तेमाल करेंगे.

क्या आपको अपने H5 गेम में विज्ञापन दिखाना है और इस नीति का पालन करना है?

ज़्यादा जानने के लिए, H5 गेम की नीति के सबसे सही तरीकों वाला इन्फ़ोग्राफ़ि‍क देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16564440649760239618
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false
false