सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

Ad Manager, AdMob, और AdSense में निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करना

अगर आपके पास Ad Manager, AdSense, और AdMob खाते हैं, तो संभव है कि हर प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए किया जा रहा हो. AdMob और Ad Manager, ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाने जबकि AdSense और Ad Manager साइटों पर विज्ञापन दिखाने में मदद करते हैं.

Ad Manager और AdSense में साइटों के लिए मैसेज कैसे काम करते हैं

साइटों के मामले में, किसी साइट के लिए एक प्लैटफ़ॉर्म पर 'निजता और मैसेज सेवा' टैब में मैसेज बनाने के बाद, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर उस साइट के लिए किसी भी तरह के मैसेज नहीं बनाए जा सकते. 

उदाहरण के लिए, अगर आपने AdSense पर साइट A के लिए कोई मैसेज बनाया है, तो Ad Manager पर साइट A के लिए कोई मैसेज नहीं बनाया जा सकता. 

ध्यान दें कि निजता और मैसेज सेवा सेक्शन में, साइट के असाइन किए गए होस्ट प्रॉडक्ट को बदला जा सकता है.

Ad Manager मल्टीपल कस्टमर मैनेजमेंट (एमसीएम) मैनेज इन्वेंट्री (एमआई) और AdSense

अगर किसी चाइल्ड पब्लिशर के पास AdSense खाता और एमसीएम एमआई पैरंट वाला Ad Manager खाता है. साथ ही, चाइल्ड पब्लिशर और एमआई पैरंट, दोनों उसी साइट पर मैसेज पब्लिश करते हैं जिसे चाइल्ड पब्लिशर के AdSense टैग और एमआई पैरंट के Ad Manager टैग से टैग किया गया है, तो यह सेटअप काम नहीं करता. इस वजह से, कुछ अलग व्यवहार देखने को मिल सकता है.

ऐसी स्थिति में, एमसीएम एमआई चाइल्ड पब्लिशर को इनमें से कोई एक विकल्प लागू करना होगा:

  • अगर चाइल्ड पब्लिशर, मैसेज सेवा को खुद मैनेज करना चाहता है, तो उसे:
    1. अपने एमआई पैरंट से, साइट के लिए अपने सभी मैसेज अनपब्लिश करने के लिए कहें. इसके अलावा, चाइल्ड पब्लिशर, मैसेज सेवा पर कंट्रोल पाने के लिए, अपना विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग कोड जोड़ सकता है.
    2. अपने AdSense खाते में, साइट के लिए अपने मैसेज पब्लिश करें.
  • अगर चाइल्ड पब्लिशर चाहता है कि उसके एमआई पैरंट, मैसेज सेवा को मैनेज करे, तो उसे:
    1. उनके AdSense खाते में, साइट के लिए भेजे गए सभी मैसेज को अनपब्लिश करना होगा.
    2. मैसेज सेवा का कंट्रोल रखने वाले एमआई पैरंट से, उनकी ओर से मैसेज पब्लिश करने के लिए कहें.

उपयोगकर्ता मैसेज और मल्टिपल कस्टमर मैनेजमेंट (एमसीएम) के बारे में ज़्यादा जानें.

Ad Manager और AdMob में, ऐप्लिकेशन के लिए मैसेज सेवा कैसे काम करती है

ऐप्लिकेशन के मामले में, किसी ऐप्लिकेशन के लिए मैसेज बनाने के बाद, उसे दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है और मैनेज किया जा सकता है. एक प्लैटफ़ॉर्म पर मैसेज में किया गया कोई भी बदलाव, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी दिखेगा.

उदाहरण के लिए, अगर आपने AdMob में यूरोपीय कानूनों के लिए बने ऐप्लिकेशन के किसी मैसेज को अनपब्लिश किया है, तो वह मैसेज Ad Manager में भी अन-पब्लिश हो जाएगा.

यह भी ध्यान दें कि जब यूरोपीय कानूनों के लिए बने मैसेज के लिए विज्ञापन पार्टनर चुने जाते हैं, तो AdMob में चुने गए विज्ञापन पार्टनर, Ad Manager में बनाए गए मैसेज पर और Ad Manager में चुने गए विज्ञापन पार्टनर, AdMob में बनाए गए मैसेज पर लागू होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16276484195265930940
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false