सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

IAB के Global Privacy Platform के साथ काम करना

स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करके अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने में पब्लिशर की मदद करना
ध्यान दें: Google AdSense में, 2024 के आखिर में GPP US National स्ट्रिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

Google के साथ काम करने के लिए, पब्लिशर को IAB मल्टी-स्टेट प्राइवसी एग्रीमेंट (एमएसपीए) पर हस्ताक्षर करने की ज़रूरत नहीं है. Ad Manager, IAB Privacy के मल्टी-स्टेट प्राइवसी एग्रीमेंट (एमएसपीए) के सर्टिफ़ाइड पार्टनर प्रोग्राम (सीपीपी) के तहत सर्टिफ़ाइड है. एमएसपीए सर्टिफ़ाइड पार्टनर को एमएसपीए पर हस्ताक्षर किए बगैर, एमएसपीए के तहत आने वाले लेन-देन को प्रोसेस करने की अनुमति होती है.

Google को GPP का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. यह उन कई तरीकों में से एक है जिनका इस्तेमाल करके पब्लिशर, अमेरिकी राज्य के निजता कानूनों का पालन कर सकते हैं.

Global Privacy Platform (GPP) को IAB Tech Lab ने बनाया है. यह उपयोगकर्ता की निजता से जुड़ी सहमति की प्राथमिकताओं को सेव करने और भेजने के लिए एक स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क है. 

AdSense, उन पब्लिशर और सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) के लिए GPP के साथ काम करता है जो अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने के लिए, GPP फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं. अमेरिका के उन राज्यों में GPP या सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है जहां निजता कानून पहले से लागू हैं.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या यूके के उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए AdSens, IAB यूरोप टीसीएफ़ का इस्तेमाल करना जारी रखेगा. AdMob इसका इस्तेमाल, सर्टिफ़ाइड सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म की मदद से करेगा. GPP से भेजी गई टीसीएफ़ स्ट्रिंग स्वीकार नहीं की जाएंगी.

जनवरी 2024 में, IAB ने GPP के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए US Privacy String को बंद कर दिया. हालांकि, वेब पार्टनर की मदद के लिए AdSense, US Privacy String को पढ़ना जारी रखेगा. अगर पब्लिशर और सीएमपी ने अमेरिकी राज्य के निजता कानून का पालन करने के लिए IAB फ़्रेमवर्क चुना है, तो हमारा सुझाव है कि अब वे US Privacy String के बजाय, GPP स्ट्रिंग इस्तेमाल करें.

Global Privacy Platform की खास बातें

AdSense, GPP के तहत सिर्फ़ अमेरिका के इन राज्यों के हिसाब से तैयार की गई स्ट्रिंग स्वीकार करता है: कैलिफ़ोर्निया, वर्जीनिया, कोलोराडो, कनेटिकट

GPP के साथ काम करते हुए AdSense, US National, IAB Canada TCF, US Privacy String, US States Utah या IAB EU TCF v2.2 फ़्रेमवर्क के साथ काम नहीं करता. 

पब्लिशर को अपने सीएमपी पार्टनर के साथ मिलकर काम करना चाहिए. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि IAB EU टीसी स्ट्रिंग, IAB EU TCF v2.0 की विशेषताओं के हिसाब से जनरेट हुई हैं.

कैलिफ़ोर्निया

यहां दी गई कोई भी शर्त पूरी होने पर, Google, सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) ट्रिगर कर देगा:

  • उपयोगकर्ता ने उपभोक्ता की निजी जानकारी बेचने से ऑप्ट आउट किया है.
  • उपयोगकर्ता ने उपभोक्ता की निजी जानकारी शेयर करने से ऑप्ट आउट किया है.

Google, कैलिफ़ोर्निया के लिए अमेरिका की स्ट्रिंग के, ऊपर दिए गए फ़ील्ड ही पढ़ता है.

वर्जीनिया, कनेटिकट, कोलोराडो

यहां दी गई कोई भी शर्त पूरी होने पर, Google, सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) ट्रिगर कर देगा:

  • उपयोगकर्ता ने उपभोक्ता की निजी जानकारी बेचने से ऑप्ट आउट किया है.
  • उपयोगकर्ता ने टारगेट किए गए विज्ञापन के लिए उपभोक्ता का निजी डेटा प्रोसेस करने से ऑप्ट आउट किया है.

Google, वर्जीनिया, कनेटिकट, कॉलराडो के लिए अमेरिका की स्ट्रिंग के, ऊपर दिए गए फ़ील्ड को ही पढ़ता है.

ग्लोबल निजता प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले नाबालिगों के लिए सहमति के सिग्नल

IAB के ग्लोबल प्राइवसी प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, आप या आपके सीएमपी, अमेरिका के निजता कानूनों के लिए काम के सहमति सिग्नल भेज सकते हैं. इन कानूनों में, नाबालिगों और/या बच्चों के लिए बनी इन्वेंट्री के लिए, कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है. हमारा सुझाव है कि साइटों, ऐप्लिकेशन को टैग करने, और बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव का अनुरोध करने के लिए, पब्लिशर हमारे टूल का इस्तेमाल करते रहें. ऐसा इसलिए, ताकि वे कोपा और दूसरे लागू कानूनों का पालन कर पाएं (AdSense, AdMob, और Ad Manager).

कैलिफ़ोर्निया

इनमें से किसी भी शर्त के पूरा होने पर, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव (टीएफ़सीडी) के अनुरोधों को मार्क किया जाएगा:

  • 16 साल से कम उम्र के उपभोक्ताओं की निजी जानकारी बेचने के लिए सहमति देना या न देना
  • 16 साल से कम उम्र के उपभोक्ताओं की निजी जानकारी शेयर करने के लिए सहमति देना या न देना

वर्जीनिया, कोलोराडो

इनमें से किसी भी शर्त के पूरा होने पर, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव (टीएफ़सीडी) के अनुरोधों को मार्क किया जाएगा:

  • किसी जाने-पहचाने बच्चे का संवेदनशील डेटा प्रोसेस करने के लिए सहमति देना या न देना

कनेटिकट

इनमें से किसी भी शर्त के पूरा होने पर, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव (टीएफ़सीडी) के अनुरोधों को मार्क किया जाएगा:

  • किसी जाने-पहचाने बच्चे का संवेदनशील डेटा प्रोसेस करने के लिए सहमति देना या न देना
  • यहां दी गई कोई भी शर्त पूरी होने पर, अनुरोध, सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) को ट्रिगर कर देंगे:
  • जिन उपभोक्ताओं की उम्र 13 साल से ज़्यादा है, लेकिन 16 साल से कम है उनके निजी डेटा को बेचने की अनुमति नहीं है.
  • टारगेट किए गए विज्ञापन के मकसद से, कम से कम 13 साल की उम्र के, लेकिन 16 साल से कम उम्र के उपभोक्ताओं के निजी डेटा को प्रोसेस करने की अनुमति नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16841189168848847637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false