सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

विज्ञापन के कंट्रोल (बीटा) को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी

"अपने विज्ञापनों को बेहतर बनाएं" कंट्रोल, अपने-आप चलने वाले इन-पेज विज्ञापनों के लिए ऑप्ट-इन कंट्रोल का एक नया सेट है. इन्हें इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आपके पेज पर इन-पेज विज्ञापनों की संख्या और हर विज्ञापन के बीच की दूरी पर आपको ज़्यादा कंट्रोल मिले. इनकी मदद से, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन आपके लेख के पेजों पर ज़्यादा विज्ञापन प्लेसमेंट खोज सकते हैं.

कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए ऑप्ट-इन करने पर, हम आपकी मौजूदा विज्ञापन लोड करने की सेटिंग बंद कर देंगे और आपको ये नए कंट्रोल देंगे:

  • विज्ञापनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या: इसकी मदद से, अपने पेज पर दिखाए जाने वाले इन-पेज विज्ञापनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या तय की जा सकती है.
  • विज्ञापनों के बीच की कम से कम दूरी: इससे, यह चुना जा सकता है कि इन-पेज विज्ञापनों के बीच आपको कितना स्पेस चाहिए.
  • लेख के पेजों पर ज़्यादा विज्ञापन प्लेसमेंट ढूंढें: इसकी मदद से, आपको यह चुनने का विकल्प मिलता है कि अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, आपके लेख के पेजों पर इन-पेज विज्ञापनों के लिए ज़्यादा संभावित प्लेसमेंट की पहचान करें या नहीं. हमारा सुझाव है कि आप इस कंट्रोल को चालू करें, क्योंकि यह आपके पेजों की संभावित परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
    ध्यान दें: इस कंट्रोल को चालू करने का मतलब यह नहीं है कि अपने-आप चलने वाले विज्ञापन ज़्यादा विज्ञापन दिखाएंगे. इसका मतलब यह है कि आपके लेख के पेज पर, ऐसी ज़्यादा जगहें मौजूद हैं जहां विज्ञापन दिख सकते हैं. कितने विज्ञापन दिखाए जाएंगे और वे कहां दिखेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने "विज्ञापनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या" और "विज्ञापन दिखाए जाने के बीच के अंतराल" के कंट्रोल के लिए, कौनसी सेटिंग चुनी हैं.

अगर आपको विज्ञापन लोड करने की मूल सेटिंग पर वापस जाना है, तो विज्ञापनों को बेहतर बनाएं सुविधा बंद करें.

ध्यान दें: विज्ञापन के कंट्रोल (बीटा) को बेहतर बनाने का असर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा पर नहीं पड़ता है.

बेहतर बनाएं कंट्रोल सेट अप करने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें. इससे आपकी साइट विज्ञापन की सेटिंग वाली झलक में खुलेगी.
    अहम जानकारी: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लाइव होने से पहले, आप अलग-अलग विज्ञापन सेटिंग आज़माने के लिए झलक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. "विज्ञापन की सेटिंग" में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनचालू करें.
  5. इन-पेज फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें.
  6. अपने विज्ञापनों को बेहतर बनाएं चालू करें.
  7. अपने विकल्प चुनें:
    • विज्ञापनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या: विज्ञापनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या सेट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
    • विज्ञापनों के बीच की कम से कम दूरी: विज्ञापनों के बीच की दूरी सेट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
    • लेख के पेजों पर ज़्यादा विज्ञापन प्लेसमेंट ढूंढें: अगर आपको अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की मदद से, अपने लेख के पेजों पर ज़्यादा संभावित विज्ञापन प्लेसमेंट की पहचान करनी है, तो चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  8. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

    आपकी साइट पर नई सेटिंग लागू होने में एक घंटा लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11111532264475127744
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false