सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

जीडीपीआर की खास जानकारी और दिशा-निर्देश

Google के सीएमपी का इस्तेमाल करके, अपना जीडीपीआर मैसेज पब्लिश करने के बारे में जानकारी

इस लेख में बताया गया है कि अगर आपने 16 जनवरी, 2024 तक अपना जीडीपीआर मैसेज पब्लिश नहीं किया, तो Google आपके लिए यह मैसेज सेट अप करेगा.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके में उपयोगकर्ताओं को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, 16 जनवरी, 2024 से पब्लिशर को Google से सर्टिफ़ाइड सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपने अब तक कोई जीडीपीआर मैसेज सेट नहीं किया है, तो AdSense खाते में साइन इन करने पर आपको जीडीपीआर मैसेज का विकल्प चुनने के लिए न्योता दिया जाएगा. जीडीपीआर मैसेज बनाने का विकल्प चुनने पर, आपको अपना मैसेज 16 जनवरी, 2024 तक पब्लिश करना होगा. ऐसा न करने पर, हम Google के सीएमपी का इस्तेमाल करके आपके लिए डिफ़ॉल्ट जीडीपीआर मैसेज पब्लिश करेंगे. बाद में, इस जीडीपीआर मैसेज में पसंद के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है.

आपके पास किसी भी समय दूसरे सीएमपी पर स्विच करने का विकल्प होता है. साथ ही, Google से सर्टिफ़ाइड किसी भी सीएमपी का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूसरे सीएमपी का इस्तेमाल करने पर, हमारे सिस्टम इसका पता लगा लेंगे और हम 16 जनवरी, 2024 को आपके लिए जीडीपीआर मैसेज सेट अप नहीं करेंगे.

जीडीपीआर के तहत, निजी डेटा प्रोसेस करने की सहमति देने के विकल्पों की पुष्टि करना

जीडीपीआर मैसेज लाइव होने से पहले, आपको अपना मैसेज सेट अप करने के लिए, AdSense खाते में साइन इन करना होगा. हमें सहमति के उन विकल्पों के बारे में कुछ जानकारी चाहिए जिन्हें आपको साइट पर आने वाले लोगों को दिखाना है.

"अपने जीडीपीआर मैसेज में सहमति के विकल्पों की पुष्टि करें" डायलॉग बॉक्स में, तय करें कि आपको सहमति न दें विकल्प को शामिल करना है या नहीं. अगर इस विकल्प को शामिल किया जाता है, तो आपके मैसेज में उपयोगकर्ताओं को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे आपके विज्ञापन पार्टनर और उनके मकसद के लिए सहमति न दें.

आपके मैसेज इनमें से किसी एक तरह से दिख सकते हैं:

  • सहमति दें और विकल्पों को मैनेज करें

    आपके मैसेज में दो विकल्प शामिल होंगे. दो बटन वाले जीडीपीआर मैसेज में शामिल एलिमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
    या

  • सहमति दें, विकल्पों को मैनेज करें, और सहमति न दें

    आपके मैसेज में तीन विकल्प शामिल होंगे. तीन बटन वाले जीडीपीआर मैसेज में शामिल एलिमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने 16 जनवरी, 2024 से पहले अपने खाते में साइन इन नहीं किया, तो सहमति जताने वाले मैसेज में सहमति दें, विकल्पों को मैनेज करें, और सहमति न दें विकल्प दिखेंगे. ध्यान दें कि जीडीपीआर सेटिंग को किसी भी समय बदला जा सकता है.

जीडीपीआर मैसेज की डिफ़ॉल्ट सेटिंग

अगर हम आपके लिए जीडीपीआर मैसेज पब्लिश करते हैं, तो उसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग ये होंगी:

जीडीपीआर सेटिंग जानकारी डिफ़ॉल्ट वैल्यू
साइट का यूआरएल यह आपकी साइट का यूआरएल या डोमेन होता है. आपकी साइट का यूआरएल.
भाषा इस भाषा में आपका मैसेज दिखाया जाएगा. हम आपकी साइट की भाषा का पता लगाने और उसे मैसेज की भाषा के तौर पर सेट करने की कोशिश करेंगे. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपके AdSense खाते की डिफ़ॉल्ट भाषा या अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करेंगे.
उपयोगकर्ता की सहमति के विकल्प वेबसाइट पर आने वाले लोगों को मैसेज में, उपयोगकर्ता की सहमति के विकल्प दिखाए जाते हैं.

इसमें वे विकल्प दिखाए जाते हैं जो आपने AdSense खाते में चुना है.

अगर आपने कोई विकल्प नहीं चुना है, तो सहमति जताने वाले आपके मैसेज में यह दिखेगा: "सहमति दें, सहमति न दें या विकल्पों को मैनेज करें". आपके मैसेज में "बंद करें" विकल्प नहीं दिखेगा

स्टाइल इससे आपके मैसेज का फ़ॉर्मैट और स्टाइल तय होती है. फ़ॉन्ट, स्टाइल, रंग वगैरह में पसंद के मुताबिक बदलाव नहीं किया जा सकता.
निजता नीति का यूआरएल यह आपकी साइट की निजता नीति का यूआरएल होता है. शुरुआत में यह आपकी साइट के यूआरएल पर सेट होगा.
ज़रूरी जानकारी: इसे आपको अपनी साइट की निजता नीति के यूआरएल से अपडेट करना होगा. Google की 'ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति' के मुताबिक, आपकी साइट पर निजता नीति वाला पेज होना ज़रूरी है.
लोगो यह आपकी साइट का लोगो होता है. इस सुविधा को बंद कर दिया गया है.
सहमति वापस लेने का लिंक इस लिंक का इस्तेमाल करके, साइट पर आने वाले लोग आपकी साइट पर कुकी और/या दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति वापस ले सकते हैं. यह लिंक आपकी साइट में अपने-आप जुड़ जाता है.
विज्ञापन पार्टनर Google की 'ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति' के तहत, आपको बताना होगा कि यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) और यूके में किन विज्ञापन पार्टनर को उपयोगकर्ताओं का निजी डेटा मिल रहा है. साथ ही, आपको यह भी बताना होगा कि वे इस डेटा का इस्तेमाल किस तरह करते हैं.

"आम तौर पर, इस्तेमाल होने वाली विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के विज्ञापन पार्टनर". यह पहले से चुने गए विज्ञापन पार्टनर की सूची है. इसे पहले "विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां" कहा जाता था.

अगर आपने जीडीपीआर सेटिंग में "कस्टम विज्ञापन पार्टनर" को पहले से चुना हुआ है, तो हम आपके चुने गए विज्ञापन पार्टनर का इस्तेमाल करेंगे.

कानूनी हित से जुड़े कंट्रोल कानूनी हित से जुड़े कंट्रोल, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को मैसेज में दिखाए जाते हैं. सभी विकल्प चालू कर दिए जाएंगे और साइट पर आने वाले लोगों को दिखाए जाएंगे.

जीडीपीआर मैसेज को पसंद के मुताबिक बनाना

अपने डिफ़ॉल्ट मैसेज के टेक्स्ट और फ़ॉर्मैट के एलिमेंट को कभी भी बदला जा सकता है. शायद आप कुछ सेटिंग को अपडेट करना चाहें. इनमें ये भी शामिल हैं:

जीडीपीआर मैसेज के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10417816543927646157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false