Google Web Search के लिए, स्पैम से जुड़ी नीतियां

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए:

Google Web Search के लिए, स्पैम से जुड़ी नीतियों के बारे में सलाह

विज्ञापन देने वालों और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए, Google पब्लिशर को Google Web Search के लिए स्पैम से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. इन नीतियों का पालन करने से आपको अपने उपयोगकर्ताओं को खराब अनुभव से बचाने में मदद मिलेगी. साथ ही, विज्ञापन देने वालों के गुमराह होने की संभावना भी कम होगी. इन नीतियों का दायरा काफ़ी बड़ा है, इसलिए यहां कुछ ज़रूरी जानकारी हाइलाइट की गई है:

कृपया ध्यान रखें कि Google Advetising Programs में हिस्सा लेने से, Google पर खोज नतीजों में मौजूद किसी साइट की रैंक पर कोई असर नहीं पड़ता. साथ ही, इसकी वजह से हमारे मुख्य इंडेक्स बॉट को आपके वेब पेज क्रॉल करने में, आम तौर पर लगने वाले समय से ज़्यादा समय नहीं लगता. अगर पब्लिशर, खोज के नतीजों में अपनी रैंकिंग बेहतर करना चाहते हैं, तो उन्हें Google Search पर कॉन्टेंट दिखाने के बुनियादी दिशा-निर्देश और Search Console पर जाना चाहिए. ये साइटें सभी पब्लिशर के लिए उपलब्ध हैं.

Google Web Search के लिए स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने वाली साइटों को खोज के नतीजों से हटाया जा सकता है, साथ ही, इस नीति के तहत, Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है. अगर आपकी किसी साइट में ऐसी कोई समस्या है, तो उसे नीतियों के मुताबिक बनाने के लिए उसमें बदलाव करें. इसके बाद, साइट को फिर से समीक्षा के लिए सबमिट करें.

 

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4795057434592413953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false