जैसा कि AdSense के नियम और शर्तों में बताया गया है, पब्लिशर को अपने AdSense खाते से हुई आय को तीसरे पक्षों के साथ बांटने की अनुमति नहीं है. वे तब तक ऐसा नहीं कर सकते, जब तक कि उनके पास इसके लिए Google की लिखित अनुमति न हो. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनकी अनुमति नहीं है:
- वे खाते जो अपने विज्ञापन दिखाते हैं और फिर तीसरे पक्ष के मालिकाना हक वाली साइटों के साथ अपनी आय शेयर करते हैं. इन साइटों को चलाने की ज़िम्मेदारी भी तीसरे पक्ष की होती है.
- अफ़िलिएट या पार्टनर प्रोग्राम वाले खाते, जो AdSense से होने वाली आय का एक हिस्सा तीसरे पक्ष के पार्टनर के साथ बांटते हैं.
- ऐसे खाते जो सेवाओं का पेमेंट करने, ट्रैफ़िक जनरेट करने, विज्ञापन इंप्रेशन वगैरह के लिए, तीसरे पक्ष के पार्टनर के साथ अपनी आय शेयर करते हैं.
अपने AdSense खाते से हुई आय को, तीसरे पक्ष के साथ बांटने वाले पार्टनर को कई जोखिम उठाने पड़ते हैं. पहला और सबसे अहम जोखिम यह है कि सामान्य खाते के मुकाबले इन खातों में अमान्य क्लिक और इंप्रेशन से जुड़ी गतिविधियां ज़्यादा देखी जाती हैं. इस वजह से, हम शायद ही कभी पब्लिशर को यह अनुमति देते हैं कि वे तीसरे पक्ष के पार्टनर के साथ, AdSense से हुई कमाई को शेयर करें.