सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को उस पेज के कॉन्टेंट से मिलते-जुलते खोज शब्द दिखाए जा सकते हैं जिसे वे देख रहे हैं. जब उपयोगकर्ता किसी मिलते-जुलते खोज शब्द पर क्लिक करते हैं, तब वे Google के खोज अनुभव वाले पेज पर पहुंच जाते हैं. यहां उन्हें विज्ञापन और साइट के खोज नतीजे दिखाए जाते हैं. यह सुविधा चालू करने से, आपके उपयोगकर्ताओं को साइट पर मौजूद उनके काम के विषयों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ AdSense for search विज्ञापनों से जुड़ने के लिए बढ़ावा मिलेगा.

अहम जानकारी: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा, फ़िलहाल सिर्फ़ अंग्रेज़ी या जर्मन भाषा की साइटों के लिए उपलब्ध है. किसी अन्य भाषा वाली साइट पर, यह सुविधा चालू करने पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज नहीं दिखेगी.

फ़ायदे

  • यूज़र ऐक्टिविटी में बढ़ोतरी: उपयोगकर्ता जो कॉन्टेंट देख रहे हैं उसी से मिलता-जुलता कॉन्टेंट दिखाकर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा, आपकी साइट पर यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने में मदद करती है.
  • काम के खोज विज्ञापन: खोज नतीजों के पेज पर, Google अच्छी क्वालिटी वाले AdSense for Search के विज्ञापन दिखा सकता है. ये विज्ञापन आपके उपयोगकर्ताओं के इस्तेमाल किए जाने वाले खोज के लिए शब्दों के हिसाब से होते हैं.
  • ज़्यादा आय: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा से, आपकी साइट पर खोज के नतीजों में ज़्यादा ट्रैफ़िक आता है. इससे, आपको विज्ञापनों से और ज़्यादा आय जनरेट करने में मदद मिलती है.
  • आपके मौजूदा विज्ञापनों के साथ काम करती है: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा कोई विज्ञापन नहीं बल्कि एक नेविगेशनल यूनिट है. इसलिए, इसे पेज पर लोड होने वाले विज्ञापन के तौर पर नहीं गिना जाता. ध्यान दें कि विज्ञापन के कंट्रोल (बीटा) को बेहतर बनाने का असर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा पर नहीं पड़ता है.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा के काम करने का तरीका

  • अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा को चालू करने पर, AdSense आपके ऐसे पेजों पर मिलती-जुलती खोज का अनुभव जोड़ेगा जो इस सुविधा के साथ काम करते हैं.
  • AdSense मिलती-जुलती खोज के लिए शब्द अपने-आप जनरेट करता है. ध्यान दें कि खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द और उनके दिखने की जगह, समय के साथ बदल सकती है.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा से कमाई करने का तरीका

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा, ऑप्ट-इन किया जाने वाला फ़ॉर्मैट है. इसकी मदद से, AdSense for search विज्ञापन दिखाए जाते हैं. विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक के लिए, आय का 51% हिस्सा पब्लिशर को मिलता है. यह AdSense for Content फ़ॉर्मैट से होने वाली रेवेन्यू के हिस्से से अलग हो सकता है. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा से जनरेट होने वाली आय, आपके AdSense for Content पेमेंट में अलग लाइन आइटम के तौर पर दिखेगी.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा को चालू करने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें. आपकी साइट विज्ञापन की सेटिंग की झलक वाली विंडो में खुलेगी.
  4. पक्का करें कि "विज्ञापन की सेटिंग" में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चालू हैं.
  5. इन-पेज फ़ॉर्मैट पर क्लिक करके, मिलती-जुलती खोज की सुविधा चालू करें.
  6. पुष्टि करें कि आप सेवा की शर्तों और नीतियों से सहमत हैं.
  7. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: हो सकता है कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले आपके पेजों पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन यूनिट के लिए, मिलती-जुलती खोज तुरंत न दिखे.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने का तरीका

  1. AdSense के रिपोर्ट पेज पर जाएं.
  2. कस्टम रिपोर्ट बनाएं और "विज्ञापन फ़ॉर्मैट" ब्रेकडाउन जोड़ें.
  3. मेट्रिक में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, "फ़नल" मेट्रिक चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए, मिलती-जुलती खोज की सुविधा चालू करने के लिए, AdSense for Search (AFS) खाता होना ज़रूरी है?

नहीं. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा की मदद से, AdSense for search के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. हालांकि, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए, मिलती-जुलती खोज की सुविधा को चालू करने के लिए, AFS खाते की ज़रूरत नहीं है. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए, मिलती-जुलती खोज की सुविधा चालू करने के लिए, आपको सिर्फ़ अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को चालू करना होगा.

मेरी साइट में कोई खोज अनुभव नहीं है. क्या मेरे पास अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए, मिलती-जुलती खोज की सुविधा के लिए साइन अप करने का विकल्प है?

हां. जब उपयोगकर्ता किसी मिलते-जुलते खोज शब्द पर क्लिक करते हैं, तब वे Google के खोज अनुभव वाले पेज पर पहुंच जाते हैं. यहां विज्ञापन और आपकी साइट के नतीजे दिखते हैं.

मेरे कौनसे पेजों पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है?

ज़रूरत के मुताबिक टेक्स्ट कॉन्टेंट वाले सभी पेजों को मंज़ूरी दी गई है. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा, कॉन्टेंट के आधार पर शब्द जनरेट करती है. इसलिए, कॉन्टेंट से भरे पेज ज़्यादा काम के शब्द जनरेट करेंगे. इससे परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगी. ध्यान दें कि मिलती-जुलती खोज की सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी और जर्मन भाषा में रेंडर किए गए पेज ही दिखाएगी.

मेरा पेज ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, लेकिन मुझे अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज क्यों नहीं दिख रही है?

कोई पेज ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन अगर हमें लगता है कि दिखाने के लिए कोई काम की क्वेरी नहीं है, तो हम पेज पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज को लागू नहीं करेंगे. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा, वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट और संवेदनशील जानकारी वाले कॉन्टेंट को सुझाए जाने से रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाती है. हमारा सुझाव है कि आप यह लेख भी पढ़ें: क्वेरी पैरामीटर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा पर कैसे असर डालते हैं.

मुझे अपनी साइट से बाहर के खोज नतीजे दिख रहे हैं, ऐसा क्यों है?

जब किसी क्वेरी के लिए, आपकी साइट पर ज़रूरत के मुताबिक नतीजे उपलब्ध नहीं होते, तब हम खोज नतीजों में अन्य साइटों को भी शामिल कर सकते हैं. इससे उपयोगकर्ता को ज़्यादा फ़ायदा होता है. साथ ही, आपको कस्टम सर्च विज्ञापन की नीतियों का पालन करने में भी मदद मिलती है. जब भी अन्य साइटों के नतीजे दिखाए जाते हैं, तब हम उपयोगकर्ता को खोज नतीजे वाले पेज पर यह बताते हैं.

तीसरे पक्ष के विज्ञापनों के लिए ऑप्ट इन करना

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए तीसरे पक्ष के विज्ञापन उपलब्ध हैं. खोज नतीजों के पेजों पर, तीसरे पक्ष के विज्ञापन दिखाने के लिए ऑप्ट-इन करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14372413983691965916
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false