सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन प्लेसमेंट के सबसे अच्छे तरीके

साइट पर विज्ञापन डालते समय, उपयोगकर्ता के अनुभव और AdSense कार्यक्रम की नीतियों पर ध्यान देना ज़रूरी है. बेहतर विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए यहां कुछ ज़रूरी बातें बताई गई हैं.

उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देना

साइट का कॉन्टेंट व्यवस्थित करें और उसे नेविगेट करना आसान बनाएं. साइट पर विज्ञापन किस जगह दिखाए जाएं, यह तय करते समय खुद से ये सवाल पूछें:

  • मेरी साइट पर उपयोगकर्ता क्या खोज रहा है?
  • किसी खास पेज को देखने पर वे क्या करते हैं?
  • उनका ध्यान किस ओर ज़्यादा होने की संभावना है?
  • उपयोगकर्ताओं का ध्यान भटकाए बिना, किस तरह से इस जगह विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं?
  • मैं किस तरह पेज साफ़ और व्यवस्थित रखूं, ताकि उपयोगकर्ता उस पर बार-बार आना चाहें?

एक उपयोगकर्ता की तरह सोचें. आपको खुद जवाब मिल जाएगा कि पेज पर आपका विज्ञापन कहां दिखाया जाना चाहिए. अगर उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट पर उनके काम की चीज़ आसानी से मिल जा रही है, तो वे आपकी साइट पर ज़रूर लौटेंगे.

आपके विज्ञापन के लिए, Google को सही जगह चुनने देना

आप अपनी साइट के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापन का विकल्प चालू कर सकते हैं. अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, खुद ही सही जगह पर विज्ञापनों को डाल कर ऑप्टिमाइज़ करते हैं, ताकि ऐसा करने में आपका समय बर्बाद न हो. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आप खुद अपने विज्ञापन डाल रहे हैं, तो

अपना कॉन्टेंट दिखाना

अपना विज्ञापन उस कॉन्टेंट के पास रखें जिसमें उपयोगकर्ताओं की रुचि है. साथ ही, यह पक्का करें कि आपके उपयोगकर्ताओं को उनके काम की चीज़ आसानी से मिल जाए. उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट का इस्तेमाल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है, तो यह पक्का करें कि डाउनलोड लिंक पेज के ऊपरी हिस्से पर मौजूद हों, जिससे उन्हें आसानी से देखा जा सके.

कॉन्टेंट और विज्ञापनों के बीच बैलेंस बनाए रखने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Inside AdSense में मौजूद हमारी यह ब्लॉग पोस्ट देखें: कॉन्टेंट ही सब कुछ है

अपने विज्ञापनों को विज्ञापन की तरह ही दिखाएं

अपने विज्ञापनों के साथ इमेज अलाइन करने से बचें या यह पक्का करें कि विज्ञापनों के आस-पास दिखने वाला कॉन्टेंट उनके फ़ॉर्मैट की नकल न हो. हमारे कार्यक्रम की नीतियों में विज्ञापनों को इस तरह दिखाने की अनुमति नहीं है.

विज्ञापनों को सही नाम देना

ऐसे लेबल और शीर्षक से बचें जो उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर सकते हैं. विज्ञापन यूनिट को सिर्फ़ "विज्ञापन" या "प्रायोजित लिंक" के तौर पर लेबल किया जा सकता है. साथ ही, ऐसी जगहों पर विज्ञापन न डालें जहां उपयोगकर्ताओं को मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड के बीच अंतर करने में मुश्किल हो.

अपने विज्ञापन का साइज़ ऑप्टिमाइज़ करना

Google अपने-आप मोबाइल पर आपके विज्ञापनों का साइज़ ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. विज्ञापन यूनिट का साइज़, इसलिए चुना जाता है, ताकि आपके मोबाइल ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस अच्छी हो सके. इसके लिए, आपके पेज पर विज्ञापन कोड को बदलने की ज़रूरत भी नहीं होती है. "विज्ञापन साइज़" ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट की तुलना में कम विज्ञापन दिखाना

जैसा ऊपर बताया गया है कि अपने पेज पर कॉन्टेंट की तुलना में ज़्यादा विज्ञापन न डालें. आप अपनी साइट के हर पेज पर विज्ञापन यूनिट, लिंक यूनिट, और/या खोज बॉक्स को एक साथ रख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी इन्वेंट्री वैल्यू की नीति देखें. इस बात का ध्यान रखें कि पेज पर ज़्यादा विज्ञापन होने की वजह से, पेज बहुत अव्यवस्थित दिख सकता है. अगर उपयोगकर्ताओं को उनके काम की जानकारी नहीं मिलती है, तो वे किसी दूसरी वेबसाइट पर जा सकते हैं.

अपनी साइट की समीक्षा करना

अपनी साइट पर जाकर यह जानने की कोशिश करें कि आपकी साइट पर पहली बार आने वाले उपयोगकर्ताओं को कैसा अनुभव होगा. अगर आप टेंप्लेट बिल्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह देखें कि आपके विज्ञापन, "Google की ओर से दिखाए जा रहे विज्ञापन" या "AdChoices" लेबल के साथ ठीक से दिख रहे हैं या नहीं.

खुद से ये दो सवाल पूछें:

  • क्या मेरा कॉन्टेंट ढूंढना आसान है?
  • क्या मेरे कॉन्टेंट और मेरे विज्ञापनों के बीच अंतर करना आसान है?

अगर दोनों सवालों के जवाब हां हैं, तो इसका मतलब है कि आपका विज्ञापन ठीक जगह पर लगा है.

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3009741581241219689
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false