सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

मेरी रिपोर्ट में "(मेल न खाने वाले विज्ञापन अनुरोध)" दिखाए गए हैं

जब भी आपकी साइट विज्ञापन दिखाने का अनुरोध करती है, तब उसे विज्ञापन अनुरोध के तौर पर गिना जाता है. भले ही, कोई विज्ञापन न दिखाया गया हो. जब तक आपका कवरेज 100% नहीं हो जाता, तब तक आपके पास मेल खाने वाले अनुरोधों (आपकी साइट पर लौटाए गए और दिखाए गए विज्ञापन) की तुलना में ज़्यादा विज्ञापन अनुरोध होंगे. इसकी वजह से आपको मेल न खाने वाले कुछ अनुरोध दिखेंगे.

कुछ रिपोर्ट में ऐसे कॉलम होते हैं जो सिर्फ़ मेल खाने वाले अनुरोध के लिए बने होते हैं. उदाहरण के लिए, टारगेटिंग टाइप रिपोर्ट दिखाती है कि आपकी साइट पर दिखने वाले विज्ञापनों को टारगेट कैसे किया गया है. विज्ञापन अनुरोध के मेल न खाने पर, कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता है, क्योंकि इस तरह के अनुरोध का कोई टारगेटिंग टाइप नहीं होता है. इसी वजह से, मेल न खाने वाले अनुरोध एक अलग लाइन में दिखते हैं.

रिपोर्ट में मेल न खाने वाले अनुरोधों का उदाहरण

  • कोई उपयोगकर्ता आपकी उस साइट पर आता/जाता है जिसमें तीन विज्ञापन यूनिट हैं. पेज रेंडर होने पर, यह तीन विज्ञापन अनुरोध भेजती है.
  • हम सिर्फ़ दो विज्ञापन दिखाते हैं, क्योंकि इस उदाहरण में आपने एक विज्ञापन यूनिट के लिए, सभी प्रासंगिक विज्ञापनों को ब्लॉक कर दिया है.
  • अपने टारगेटिंग के टाइप की रिपोर्ट के लिए विज्ञापन अनुरोध मेट्रिक देखते समय, आपको यह दिखेगा:
    • प्रासंगिक: एक विज्ञापन अनुरोध
    • प्लेसमेंट: एक विज्ञापन अनुरोध
    • (मेल न खाने वाले विज्ञापन अनुरोध): एक विज्ञापन अनुरोध

ऐसे में, जब आप अपनी साइट का विश्लेषण करके यह पता करते हैं कि वह प्रासंगिक विज्ञापनों की तुलना में प्लेसमेंट विज्ञापनों के लिए कैसा परफ़ॉर्म कर रही है, तब आप मेल न खाने वाले अनुरोधों को अलग रखेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि मेल न खाने वाले अनुरोधों को इन दोनों कैटगरी में नहीं डाला जा सकता.

किन रिपोर्ट में मेल नहीं खाने वाले विज्ञापन अनुरोध की मेट्रिक शामिल है?

आपको इन रिपोर्ट में मेल न खाने वाले अनुरोध दिख सकते हैं:

  • विज्ञापन के टाइप
  • टारगेटिंग के टाइप
  • बोली का टाइप
  • विज्ञापन यूनिट
  • विज्ञापन का साइज़

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9278529253099436666
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false