सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपनी साइटें मैनेज करना

अगर आपकी साइट विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार न हो, तो क्या करना चाहिए

अगर आपकी साइट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते हैं, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. पता करें कि आपको अपनी साइट पर किन गड़बड़ियों को ठीक करना है और किस तरह उसे AdSense के हिसाब से बनाना है.

bookmarkइस पर जाएं: आपका विज्ञापन कोड मौजूद नहीं है या अधूरा है | आपकी साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता | आपकी साइट पर उतना यूनीक कॉन्टेंट नहीं है जितना होना चाहिए या इस पर बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव नहीं मिलता है | आपकी साइट पर नीतियों का उल्लंघन हुआ है | अपनी साइट को समीक्षा के लिए सबमिट करना

अपनी साइट के लिए अनुमति कैसे पाएं?

धूसर रंग वाला कोड आइकॉन. आपका विज्ञापन कोड मौजूद नहीं है या अधूरा है

  • क्या आपने अपनी साइट के एचटीएमएल में कोड चिपकाया था? कोड लागू करने से जुड़ी गाइड देखें.
  • क्या आपने कोड को <head> और </head> टैग के बीच चिपकाया था?
  • क्या आपने कोड को उस साइट पर चिपकाया था जिसका इस्तेमाल, AdSense में साइन अप करने के लिए किया जाता है?

Google AdSense Site Ownership and Basic Checks

अपनी साइट को AdSense पर जोड़ने का अन्य तरीका

अगर आपको अपनी साइट के <head> और </head> टैग के बीच कोड नहीं चिपकाना है या ads.txt फ़ाइल बनानी है, तो आप Search Console में अपनी साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करें. अगर हमें पता चलता है कि आपने Search Console में अपनी साइट की पुष्टि की है, तो हम इस बात की जांच करते रहेंगे कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं.

आपकी साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता

  • क्या आपने साइट का सही यूआरएल दिया था? अगर आपसे कोई गलती हुई है, तो कृपया अपनी साइटों की सूची से इस साइट को हटाएं और सही यूआरएल वाली नई साइट जोड़ें.
  • क्या आपकी साइट पब्लिश हो गई है और चालू है? यह पक्का करें कि आपकी साइट, वेब पर पब्लिश हो गई है और लाइव है.
  • क्या AdSense, आपकी साइट को पासवर्ड के बिना ऐक्सेस कर सकता है? अगर आपकी साइट को ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन करना ज़रूरी है, तो कुछ समय के लिए इस सुविधा को हटा दें, ताकि हम आपकी साइट को ऐक्सेस कर सकें. ध्यान दें कि खाता चालू होने पर, आपके पास लॉगिन के बाद ऐक्सेस किए जाने वाले पेजों पर Google के विज्ञापन दिखाने के लिए, क्रॉलर लॉगिन बनाने का विकल्प होता है.
  • क्या AdSense क्रॉलर, आपकी साइट को ऐक्सेस कर सकता है? पक्का करें कि आपने हमारे क्रॉलर को अपनी robots.txt फ़ाइल में ब्लॉक नहीं किया है. AdSense क्रॉलर से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका देखें.
  • क्या आपकी साइट के पास सर्टिफ़िकेट देने वाली किसी मान्य संस्था से मिला एसएसएल सर्टिफ़िकेट (न कि खुद हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफ़िकेट) है? इसके अलावा, क्या आपकी साइट, उपयोगकर्ता को एचटीटीपी से एचटीटीपीएस वाले वेबलिंक पर भी भेजती है? यह सिर्फ़ तब लागू होता है, जब एचटीटीपीएस का इस्तेमाल किया जा रहा हो.

आपकी साइट पर उतना यूनीक कॉन्टेंट नहीं है जितना होना चाहिए या इस पर बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव नहीं मिलता है

AdSense का इस्तेमाल करके किसी साइट से कमाई शुरू करने से पहले यह ज़रूरी है कि आपकी साइट पर, उपयोगकर्ताओं के लिए उतना यूनीक कॉन्टेंट हो जितना होना चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि साइट पर बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव मिले और नेविगेशन से जुड़े एलिमेंट भी बेहतर हों.

Google AdSense Quality content

अच्छी क्वालिटी वाली साइट बनाने और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव मुहैया कराने के तरीकों पर हमारी सलाह देखें.

धूसर रंग वाला नीति आइकॉन. आपकी साइट में नीतियों का उल्लंघन हुआ है

आपकी साइट में नीतियों का उल्लंघन हुआ है. विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार होने से पहले साइट को ठीक करना ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे कार्यक्रम की नीतियां देखें या नीति केंद्र में, नीति से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका जानें.

Google AdSense Good and Bad Traffic

अपनी साइट को समीक्षा के लिए सबमिट करना

अच्छी क्वालिटी की साइट बनाने में मेहनत और समय लगता है. ऊपर बताई गई समस्याओं को हल करने के बाद, AdSense खाते में साइटें पेज पर अपनी साइट को समीक्षा के लिए सबमिट करें.

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. साइटें पर क्लिक करें.
  3. साइटों की सूची में, उस साइट पर क्लिक करें जिसकी समीक्षा की जानी है.
  4. पुष्टि करें कि आपने साइट पर AdSense कोड डाला है. विज्ञापन कोड को चिपकाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कोड लागू करने से जुड़ी गाइड देखें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

    आम तौर पर, साइट की समीक्षा करने में कुछ दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. जब हम समीक्षा पूरी कर लेंगे, तो आपको इस बारे में सूचना दे दी जाएगी. साथ ही, आपको यह भी बता दिया जाएगा कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13336088547377982784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false