साइट से जुड़ी कार्रवाइयां करने के लिए, सबसे पहले साइट को अपनी साइटों की सूची में जोड़ें. इसके बाद, ही नई साइट पर विज्ञापन दिखाना या साइट-लेवल पर विज्ञापन रोकने के नियम सेट अप करने जैसी कार्रवाइयां की जा सकती हैं.
अगर आपको 4 मार्च, 2024 से, AdSense for search (AFS) के तहत किसी नई साइट पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपको अपनी साइट को AdSense खाते में साइटें पेज पर जोड़ना होगा. हर नई साइट पुष्टि की प्रक्रिया से गुज़रेगी. इस प्रक्रिया में यह जांच की जाती है कि आप डोमेन के मालिक हैं या नहीं. साथ ही, यह भी जांच की जाती है कि आपके पास साइट की सामग्री को बदलने का अधिकार है या नहीं. इस प्रोसेस में, आपकी साइट की समीक्षा भी की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि आपकी साइट, AdSense program की नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का पालन करती है या नहीं. जांच पूरी होने के बाद, आपकी साइट को "तैयार है" के रूप में मार्क किया जाएगा और आप उस पर AFS के तहत विज्ञापन दिखाना शुरू कर सकते हैं.
इस बात की जांच करना कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं
नई साइट जोड़ने पर, हम जांच करके यह पता लगाते हैं कि उस पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आपके पास साइट का मालिकाना हक है और आपकी साइट, AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करती है. आम तौर पर, इसमें कुछ ही दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. जांच पूरी हो जाने के बाद, आपको इस बारे में सूचना दे दी जाएगी. साथ ही, यह भी बता दिया जाएगा कि आपकी साइट विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार है या नहीं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
नई साइट जोड़ने का तरीका
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- साइटें पर क्लिक करें.
- नई साइट जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपनी साइट का यूआरएल डालें.
ध्यान दें: अगर आपकी साइट, हमारी होस्ट पार्टनर साइटों, जैसे कि Blogger वगैरह में से किसी एक पर है, तो अपनी साइट को AdSense से जोड़ने के लिए आपको अपनी होस्ट पार्टनर साइट पर जाना होगा. अगर आपका चैनल YouTube पर है, तो अपने चैनल को AdSense for YouTube से जोड़ने के लिए, आपको YouTube Studio पर जाना होगा.
- सेव करें पर क्लिक करें.
आपकी साइट को साइटें पेज में, "समीक्षा की ज़रूरत है" वाली स्थिति के तौर पर जोड़ा गया है.
- अपनी साइट को AdSense से जोड़ने के लिए, पुष्टि करने का कोई तरीका चुनें:
- AdSense कोड स्निपेट
कोड को कॉपी करके उसे अपने पेज के एचटीएमएल में,
<head>
और</head>
टैग के बीच चिपकाएं. पक्का करें कि आपने हर उस पेज पर कोड डाला है जिस पर आपको विज्ञापन दिखाने हैं. विज्ञापन कोड को चिपकाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कोड लागू करने से जुड़ी गाइड देखें.सलाह: क्या आप WordPress उपयोगकर्ता हैं? अपनी WordPress साइट में विज्ञापन कोड डालने का तरीका जानें. - Ads.txt फ़ाइल का कोड स्निपेट
कोड को कॉपी करके अपनी ads.txt फ़ाइल में चिपकाएं. साथ ही, ads.txt फ़ाइल को अपनी साइट की रूट डायरेक्ट्री में अपलोड करें. अगर आपके पास कोई मौजूदा ads.txt फ़ाइल है, तो कोड को हर ads.txt फ़ाइल में चिपकाएं. ads.txt फ़ाइल बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
- मेटा टैग
अगर आपको अपने होम पेज पर AdSense कोड स्निपेट नहीं डालना है, तो यह तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोड को कॉपी करके उसे अपने पेज के एचटीएमएल में,
<head>
और</head>
टैग के बीच चिपकाएं.अगर आपकी साइट किसी प्लैटफ़ॉर्म से लिंक है
किसी प्लैटफ़ॉर्म से लिंक की गई साइट को जोड़ने के लिए:
- प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से, अपने पब्लिशर आईडी को कॉपी करके प्लैटफ़ॉर्म के सेट अप पेज पर चिपकाएं या पक्का करें कि प्लैटफ़ॉर्म पर आपका सेट अप पूरा हो गया है.
- प्लैटफ़ॉर्म पर अपने सेट अप की पुष्टि करने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- AdSense कोड स्निपेट
- आपने पूरा कर लिया है, इसकी पुष्टि करने के लिए चेक बॉक्स चुनें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
हम आपकी साइट की पुष्टि करते हैं. अगर आपकी साइट की पुष्टि नहीं हो पाती है, तो पक्का करें कि आपने अपनी साइट में जो बदलाव किए हैं उन्हें AdSense विज्ञापन क्रॉलर (Mediapartners-Google और Google-Display-Ads-Bot) की मदद से पब्लिश किए गए हों और उन्हें 'AdSense विज्ञापन क्रॉलर' ऐक्सेस कर सकता हो. अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो पुष्टि करने का कोई दूसरा तरीका आज़माएं.
- समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
हम जांच करेंगे कि आपकी साइट, विज्ञापनों को दिखाने के लिए तैयार है या नहीं.
जांच पूरी होने के बाद, आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. अपनी साइट पर विज्ञापनों को सेट अप करने का तरीका जानें.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन
को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
-
(ज़रूरी नहीं) साइट की समीक्षा का अनुरोध करने के बाद, सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का विकल्प चुनें. इसके बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.
- Google के सीएमपी का इस्तेमाल करने पर, हम इस साइट और आने वाले समय में जोड़ी जाने वाली साइटों के लिए, यूरोपीय कानूनों का मैसेज अपने-आप बना देंगे. आपके पास दो बटन वाले कॉन्फ़िगरेशन ("सहमति दें", "मैनेज करने के विकल्प") या तीन बटन वाले कॉन्फ़िगरेशन ("सहमति दें", "मैनेज करने के विकल्प", "सहमति न दें") में से किसी एक को चुनने का विकल्प होता है. नए मैसेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, निजता और मैसेज सेवा पर जाकर, यूरोपीय कानूनों के मैसेज टाइप वाले कार्ड पर जाएं और मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस मैसेज पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- इसके अलावा, आपके पास तीसरे पक्ष के सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करने का विकल्प भी होता है. यह विकल्प चुनने पर, आपकी साइट के लिए यूरोपीय कानूनों का मैसेज अपने-आप जनरेट नहीं होगा.