सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज दिखाने के लिए अपनी साइटों को टैग करना

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज को मैनेज करने के लिए, टैग करना टैब में मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल करें. टैग करना टैब में कोड स्निपेट होते हैं. इनकी मदद से, विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज आपकी साइट पर काम करते हैं.

साइट पर अपने विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज दिखाने के लिए, आपको साइट के एचटीएमएल में, विज्ञापन ब्लॉक करने वाले टैग का कोड चिपकाना होगा. इसे <head> और </head> टैग के बीच में चिपकाएं.
विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज दिखाने के लिए, यह तरीका अपनाकर अपनी साइट को टैग करें:
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  3. Click Ad blocking recovery.
  4. Click Tagging.
  5. विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग कोड को अपनी साइट पर कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर क्लिक करें. इसके बाद, कोड को अपनी साइट के एचटीएमएल कोड में, <head> और </head> टैग के बीच में चिपकाएं.
  6. गड़बड़ी सुरक्षा कोड को अपनी साइट पर कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. इसके बाद, कोड को अपनी साइट के एचटीएमएल कोड में, <head> और </head> टैग के बीच में चिपकाएं. अगर विज्ञापन रोकने वाला कोई एक्सटेंशन, उपयोगकर्ता को आपकी साइट ऐक्सेस करने से रोकता है, तो गड़बड़ी सुरक्षा कोड, उपयोगकर्ताओं को एक मैसेज दिखाएगा.
भले ही आप अपनी साइट पर विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज पब्लिश करने के लिए तैयार नहीं हों, तब भी अपने खाते में विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा और उनसे जुड़ी मेट्रिक की रिपोर्ट ऐक्सेस की जा सकती हैं. इस डेटा को ऐक्सेस करने के लिए:
  1. अपनी साइट में विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी टैग कोड जोड़ें.
  2. निजता और मैसेज सेवा सेक्शन में, विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज बनाएं और उसे "ड्राफ़्ट" स्थिति में रहने दें.

AdSense, विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा करना और इन उपयोगकर्ताओं से जुड़ी मेट्रिक रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. भले ही, मैसेज अनपब्लिश हो और आपकी साइट पर न दिखाया जा रहा हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15245788357885227091
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false