सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कमाई करना और विज्ञापन

अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने के लिए आप कैसे मदद कर सकते हैं

AdSense प्रकाशक अपने विज्ञापनों पर मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए खुद ज़िम्मेदार होते हैं. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक की अच्छे से निगरानी करके यह पक्का करें कि आपका खाता, हमारी नीतियों का पालन करता हो और उसकी वजह से अमान्य ट्रैफ़िक नहीं आता हो. अगर नीचे दी गई सलाह का पालन करने के बाद भी आपको कोई गड़बड़ी दिखती है, तो हमें इसके बारे में बताएं.

हम चाहते हैं कि आप इन संसाधनों में दी गई जानकारी की समीक्षा करें:

आपके विज्ञापनों पर अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने में आपकी मदद के लिए सलाह

  • अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक और साइट विज़िटर को समझना

    अपनी ट्रैफ़िक रिपोर्ट को यूआरएल चैनलों, कस्टम चैनलों या विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करके, ऐसे सेगमेंट में बांटें जो आपके काम के हों. इससे आप यह पता लगा पाएंगे कि ट्रैफ़िक सोर्स या लागू करने की प्रक्रिया में बदलाव करने से, आपके विज्ञापन ट्रैफ़िक पर क्या असर पड़ सकता है.

    इसके बाद, अपने साइट विज़िटर के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें और उपयोगकर्ता के किसी भी संदिग्ध व्यवहार का पता लगाएं. (मेरे उपयोगकर्ता कहां से आते हैं, किसी इलाके के हिसाब से या वेब से? उपयोगकर्ता मेरी साइट पर कौनसे पेज देखते हैं?). अपने ट्रैफ़िक को समझने का तरीका जानें.

  • भरोसा न की जा सकने वाली / कम क्वालिटी वाली पार्टियों के साथ साझेदारी करने से बचें

    कुछ प्रकाशकों को अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने की कोशिशों में कम क्वालिटी वाले विज्ञापन नेटवर्क, सर्च इंजन या डायरेक्ट्री साइटों के साथ साझेदारी करते समय, अमान्य ट्रैफ़िक की समस्याओं का सामना करना पड़ा. ट्रैफ़िक खरीदने के बारे में ज़्यादा जानें.

  • अपने विज्ञापनों पर खुद से क्लिक न करें, भले ही आपको ऐसा करना ठीक लगता हो

    भले ही आपकी किसी विज्ञापन में दिलचस्पी हो या आप उसके डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) को खोज रहे हों, आप अपने विज्ञापनों पर क्लिक नहीं कर सकते. ध्यान रखें कि भले ही हम आपके विज्ञापनों पर हुए क्लिक को फ़िल्टर करते हैं, लेकिन हम उन क्लिक को पूरी तरह से अनदेखा नहीं करते. अगर हमें लगता है कि कोई प्रकाशक आय या विज्ञापन देने वाले के खर्चों को बढ़ाने के लिए अपने विज्ञापनों पर क्लिक कर रहा है, तो विज्ञापन देने वालों की सुरक्षा के लिहाज़ से खाते को बंद किया जा सकता है.

  • लागू करने की प्रक्रिया की दो या तीन बार जांच करें

    कुछ प्रकाशक पसंद के मुताबिक लागू करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनके विज्ञापन अनुरोधों पर अनचाहे नतीजे मिल सकते हैं. पक्का करें कि विज्ञापन लागू करने की प्रक्रिया हमारी विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों के मुताबिक हो और इसमें प्रोग्रामिंग से जुड़ी कोई गड़बड़ी न हो. साथ ही, अलग-अलग ब्राउज़र और प्लैटफ़ॉर्म में अपने विज्ञापनों की जांच करें. इससे आप यह पक्का कर सकते हैं कि वे आपकी उम्मीद के मुताबिक काम करते हैं या नहीं.

  • AdSense सहायता फ़ोरम से संपर्क करें

    अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो ज़्यादा जानकारी पाने के लिए बातचीत में शामिल हों, क्योंकि हो सकता है कि किसी दूसरे प्रकाशक ने भी वही सवाल पूछा हो. इसके अलावा, आप नई बातचीत भी शुरू कर सकते हैं. अगर आपने अमान्य ट्रैफ़िक जनरेट करने वाले किसी तीसरे पक्ष या स्थिति का सामना किया है, तो दूसरे लोगों को इसके बारे में बताएं.

AdMob में अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने के बारे में जानकारी के लिए, AdMob सहायता केंद्र देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14722337500704152296
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false