सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सीपीआरए मैसेज बनाना

AdSense में अपनी साइटों को जोड़ने के बाद, यह तरीका अपनाकर सीपीआरए मैसेज बनाएं. यह मैसेज, आपकी साइट पर कैलिफ़ोर्निया के उन उपयोगकर्ताओं को दिखाया जाएगा जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
पक्का करें कि आपने अपनी साइट पर AdSense कोड डाला हो.
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता मैसेज टैब पर क्लिक करें.
  3. सीपीआरए पर क्लिक करें.
  4. मैसेज बनाएं पर क्लिक करें. "मैसेज में बदलाव करें" पेज खुलेगा.
  5. साइटें चुनें पर क्लिक करें और अपनी पसंद की साइटें चुनें.
  6. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  7. वह डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें जिसमें यह मैसेज दिखेगा. आपके पास अंग्रेज़ी, स्पैनिश या स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) में से किसी भाषा को चुनने का विकल्प है. 
  8. "मैसेज का नाम" फ़ील्ड में, ऐसा नाम डालें जिससे आपको बाद में मैसेज पहचानने में मदद मिले. यह नाम सिर्फ़ निजता और मैसेज सेवा वाले पेज पर दिखाया जाता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेगा.
  9. अपनी साइट के एडिटोरियल और विज़ुअल स्टैंडर्ड के हिसाब से, मैसेज में बदलाव करें और उसे फ़ॉर्मैट करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  10. ड्राफ़्ट सेव करें पर क्लिक करें. 
  11. जब आपको लगे कि आपका मैसेज तैयार है, तब उसे पब्लिश करें.
निजता से जुड़ा सीपीआरए मैसेज, Accelerated Mobile Pages (एएमपी) पर नहीं दिखता. इस सुविधा को चालू करने से, यह आपकी साइट पर निजता से जुड़ा मैसेज दिखाती है. हालांकि, यह आपकी साइट के एएमपी वर्शन पर कोई मैसेज नहीं दिखाती.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए सीपीआरए मैसेज बनाने का तरीका

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करने वाली साइटों पर दिखने वाला सीपीआरए मैसेज बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

  1. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  2. जिस साइट पर आपको मैसेज दिखाना है उसके लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. 
  3. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  4. सीपीआरए पर क्लिक करें. मैसेज बिल्डर वाला पेज खुलेगा. अगर आपके पास इस साइट के लिए एक या उससे ज़्यादा सीपीआरए मैसेज पहले से मौजूद हैं, तो सबसे नया मैसेज दिखेगा. अगर इस साइट के लिए कोई पुराना मैसेज नहीं है, तो नया मैसेज दिखेगा.
  5. अपने मैसेज में लोगो जोड़ा जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. जब आपको लगे कि आपका मैसेज तैयार है, तब उसे पब्लिश करें.

सीपीआरए मैसेज की सेटिंग

निजता और मैसेज सेवा सेक्शन में, सीपीआरए मैसेज के लिए ये सेटिंग उपलब्ध हैं:

  • सीमित डेटा प्रोसेसिंग: चुनें कि आपको सीपीआरए के दायरे में आने वाले उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले या उनकी दिलचस्पी के हिसाब से न दिखाए जाने वाले, दोनों में से कौनसे विज्ञापन दिखाने हैं.

    यह सेटिंग अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया, वर्जीनिया, कोलोराडो, कनेटिकट, और यूटा में रहने वाले उपयोगकर्ताओं पर लागू होगी.

  • विज्ञापन पार्टनर चुनें: उन विज्ञापन पार्टनर को चुनें जिनकी मदद से आपको सीपीआरए के तहत आने वाले उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने हैं. विज्ञापन पार्टनर को पहले "विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां" कहा जाता था.
  • विज्ञापन अनुरोधों के ज़रिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग को मैनेज करें: अगर आपको अपने खाते के लिए डेटा प्रोसेसिंग को सीमित नहीं करना है, तो विज्ञापन अनुरोध के लेवल पर सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करें.
ध्यान दें: सीमित डेटा प्रोसेसिंग" वाली सेटिंग के बजाय, निजता से जुड़ा मैसेज चालू करने पर, विज्ञापन पार्टनर की सूची को पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता. जिन साइटों के लिए आपने इस सेटिंग के बजाय, निजता से जुड़े मैसेज को चालू किया है उनमें हमेशा विज्ञापन पार्टनर की डिफ़ॉल्ट सूची का इस्तेमाल होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16865674243938688969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false