सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

AdSense विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में आपके कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

रिस्पॉन्सिव विज्ञापन

मैं रिस्पॉन्सिव विज्ञापन टैग पैरामीटर का इस्तेमाल कैसे करूं?

रिस्पॉन्सिव विज्ञापन टैग पैरामीटर से, अपने रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के व्यवहार में बदलाव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए एक आकार तय करना. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन टैग पैरामीटर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड में एक छोटा सा बदलाव करना होगा. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन टैग पैरामीटर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

क्या रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों को अपनी साइट में फ़िट करने के लिए पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है?

अगर आपको लगता है कि हमारा रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड आपकी ज़रूरतों के हिसाब से सही नहीं है, तो अपनी रिस्पॉन्सिव साइट के हिसाब से विज्ञापन को फ़िट करने के लिए, अपने विज्ञापन कोड में बदलाव किया जा सकता है. बेहतर रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड सुविधा के इन उदाहरणों में, सही तरीके से बदलाव करने का तरीका बताया गया है.

क्या मेरे पास अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई और/या ऊंचाई सेट करने का विकल्प है?

हां, रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में ज़्यादा से ज़्यादा चौड़ाई और/या ऊंचाई सेट की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड में बदलाव करने का तरीका देखें.

Chrome Dev टूल में मुझे AvailableWidth=0 गड़बड़ी मिली है. इसका क्या मतलब है?

अगर ये गड़बड़ी दिखती है, तो इसका मतलब है कि जब रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड ने उपलब्ध चौड़ाई का हिसाब लगाया था, तो चौड़ाई शून्य थी.

मुझे यह गड़बड़ी, Chrome Dev टूल में मिली है: adsbygoogle.push() error: No slot size for availableWidth=0. मुझे क्या करना चाहिए?

इस गड़बड़ी का मतलब है कि आपका रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड एक ऐसे पैरंट कंटेनर में है जिसकी कोई चौड़ाई सेट नहीं है. इसे ठीक करने के लिए, आपको पैरंट कंटेनर की चौड़ाई सेट करनी होगी या विज्ञापन यूनिट का साइज़ तय करना होगा.

तय साइज़ के विज्ञापन

कभी-कभी तय साइज़ वाली विज्ञापन यूनिट, ऐसे विज्ञापन क्यों दिखाती हैं जो मेरे तय किए गए साइज़ से अलग होते हैं?

विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई AdSense की इन सुविधाओं का इस्तेमाल करके, ऐसा हो सकता है:

  • मिलते-जुलते साइज़ के डिसप्ले विज्ञापनों सुविधा की मदद से, विज्ञापन यूनिट में मिलते-जुलते साइज़ के, लेकिन सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले डिसप्ले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इस सुविधा से ऑप्ट-आउट करने के लिए, ब्रैंड की सुरक्षा उसके बाद कॉन्टेंट उसके बाद ब्लॉक करने के कंट्रोल उसके बाद ज्ञापन दिखाना मैनेज करें पर जाएं. साथ ही, मिलते-जुलते साइज़ के डिसप्ले विज्ञापन बंद करें.
  • विज्ञापन साइज़ ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा की मदद से Google, मोबाइल पर आपकी विज्ञापन यूनिट के साइज़ को अपने-आप ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. इस सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए, विज्ञापनों उसके बाद ग्लोबल सेटिंगपर जाएं. Google को आपके मोबाइल विज्ञापनों का साइज़ ऑप्टिमाइज़ करने दें सुविधा को बंद करें.
ध्यान दें: इनमें से किसी भी सुविधा को बंद करने से आपकी विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.

रोचक विज्ञापन

क्या मुझे रोचक विज्ञापनों को लागू करने की अनुमति है और विज्ञापन नीति के नियम क्या हैं?

AdSense में रोचक विज्ञापनों की अनुमति है. अगर आपको इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना है, तो इन तकनीकी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है:

  • सिर्फ़ 300 पिक्सल या इससे कम चौड़ाई वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट की अनुमति है.
  • उदाहरण के लिए, 728x90 की अनुमति नहीं है.
  • 160x600, 300x600, 300x250, 300x50, और 120x600 की अनुमति है.
  • रोचक विज्ञापनों को किसी भी दूसरे पेज के कॉन्टेंट को, ओवरलैप या अंडरलैप नहीं करना चाहिए. विज्ञापन को कभी भी कॉन्टेंट, नेविगेशन साइट के फ़ंक्शन (इसमें स्क्रोलबार शामिल हैं) या किसी अन्य विज्ञापन के पास नहीं रखना चाहिए. इसमें रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन वाले पेज शामिल हैं. साथ ही, उन विंडो से होने वाली समस्याएं भी शामिल हैं जिनके साइज़ में बदलाव किया गया है.
  • सभी विज्ञापन एट्रिब्यूशन और विज्ञापन के पूरे कॉन्टेंट को हर समय दिखाना चाहिए.
  • विज्ञापनों को व्यूपोर्ट में ठीक से दिखना चाहिए, ताकि वे स्क्रोल के करते समय, सही से दिखें या गायब न हों.
  • विज्ञापनों को बिना किसी हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोलिंग के, सिर्फ़ वर्टिकल ऐक्सिस में ही मूव करना चाहिए. रोचक विज्ञापन को पेज पर कहीं और फ़्लोट करने या कर्सर को फ़ॉलो करने की अनुमति नहीं है.
  • विज्ञापन को रेंडर करने की दर सही होनी चाहिए. साथ ही, वे किसी रुकावट या समस्या के बिना स्क्रोल होने चाहिए.
  • व्यूपोर्ट में एक समय में, सिर्फ़ एक रोचक विज्ञापन दिखाया जा सकता है. कॉन्टेंट के दोनों ओर डुप्लीकेट रोचक विज्ञापन या कॉन्टेंट के एक ओर पैरलल यूनिट (एक-दूसरे के बगल में मौजूद डुप्लीकेट विज्ञापन) की अनुमति नहीं है.
  • ये सारे नियम, सिर्फ़ डेस्कटॉप पर लागू होते हैं. रोचक विज्ञापन, टैबलेट या साइट के किसी ऐसे वर्शन के लिए नहीं होने चाहिए जो मोबाइल के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ न किए गए हों. पब्लिशर को यह पक्का करना चाहिए कि जब उनकी साइट, टैबलेट या मोबाइल पर लोड हो, तो नियमों का सही तरीके से पालन हो. भले ही, पेज को टैबलेट या मोबाइल के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ न किया गया हो.

नेटिव विज्ञापन

किस टाइप के नेटिव विज्ञापनों को लागू किया जा सकता है?

AdSense, इन नेटिव प्रॉडक्ट का ऑफ़र देता है:

जब तक आपके विज्ञापन आपके कॉन्टेंट डालने की संख्या को पार नहीं करते हैं, तब तक आप अपने पेजों पर जितने चाहें उतने नेटिव और नॉन-नेटिव विज्ञापन डालें. इन्वेंट्री की वैल्यू से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6727301613692064500
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false