सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों को समझना

Google, पब्लिशर को अपने कॉन्टेंट से कमाई करने की सुविधा देकर, मुफ़्त और सार्वजनिक वेब उपलब्ध कराने में मदद करता है. साथ ही, इसके लिए वह विज्ञापन देने वालों को काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ संभावित खरीदारों तक पहुंचने की सुविधा भी देता है. विज्ञापन नेटवर्क में भरोसा बनाए रखने के लिए, यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि हम किन प्रॉडक्ट और सेवाओं से कमाई करेंगे.

सभी प्रकाशकों के लिए हमारी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. कृपया इन्हें ध्यान से पढ़ें. अगर आप इन नीतियों का पालन नहीं करते हैं, तो हमारे पास आपकी साइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को बंद करने या आपके खाते को किसी भी समय बंद करने का अधिकार है. अगर आपका खाता बंद कर दिया जाता है, तो आने वाले समय में आप AdSense कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

हमारे ऑनलाइन उपलब्ध नियमों और शर्तों के मुताबिक, अप-टू-डेट रहना आपकी ज़िम्मेदारी है. आपको यहां पोस्ट की गई नीतियों का पालन करना होगा.

Google Publisher Policies and Restrictions Explained

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियां क्या हैं?

Google के विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, आपको Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. यहां कॉन्टेंट का मतलब आपके पेज या ऐप्लिकेशन पर मौजूद सारी चीज़ों से है. चाहे वह किसी टिप्पणी करने वाले सेक्शन जैसा यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट हों, अन्य विज्ञापन देने वाले के विज्ञापन हों या दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक. नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट से कमाई करने और इन नीतियों का पालन न करने पर, Google आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाना रोक सकता है. साथ ही, आपके खाते पर कुछ समय के लिए रोक लगा सकता है या उसे हमेशा के लिए बंद कर सकता है.

Google के प्रकाशक उत्पादों को इस्तेमाल करने के लिए बनी दूसरी नीतियों के अलावा, आप पर ये नीतियां भी लागू होंगी.

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियां क्या हैं?

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियां ऐसे कॉन्टेंट की पहचान करती है जिस पर विज्ञापन के कुछ खास स्रोत पाने की पाबंदी है. सामग्री से हमारा मतलब आपके पेज या ऐप्लिकेशन पर मौजूद चीज़ों से है - इनमें दूसरे विज्ञापन और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक भी शामिल हैं.

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले कॉन्टेंट से कमाई करना नीतियों का उल्लंघन नहीं है. इसके बजाय, हम उस कॉन्टेंट पर हर विज्ञापन उत्पाद या विज्ञापन देने वाले की पसंद के आधार पर ज़रूरत के हिसाब से विज्ञापन दिखाने पर रोक लगाते हैं. कभी-कभी इसका मतलब यह होगा कि आपकी इन्वेंट्री पर विज्ञापन का कोई भी स्रोत बोली नहीं लगाएगा. साथ ही, पाबंदी वाले इस कॉन्टेंट पर कोई विज्ञापन भी नहीं दिखेगा.

हमारे पास एक से ज़्यादा स्रोतों के खरीदार हैं जो Google Ads, Authorized Buyers, DV360, रिज़र्वेशन समेत अन्य स्रोतों से हो सकते हैं. इसलिए, आप इनमें से कुछ अन्य स्रोतों से सीमित विज्ञापन पा सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि Google Ads (पुराना नाम AdWords) के विज्ञापन, ऐसी सामग्री पर नहीं दिखाए जाएंगे जिन पर इस तरह की पाबंदियों के लेबल होंगे.

अगर आप Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों वाले कॉन्टेंट से कमाई करने का विकल्प चुनते हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि जिन कॉन्टेंट पर पाबंदियां लागू नहीं होती हैं उनके मुकाबले, पाबंदी वाले कॉन्टेंट के लिए आपको कम विज्ञापन मिले.

Google के प्रकाशक उत्पादों को इस्तेमाल करने के लिए बनी दूसरी नीतियों के अलावा, आप पर ये पाबंदियां भी लागू होंगी.

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों में क्या अंतर है?

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियां ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताती हैं जिनसे हम अपने किसी भी प्रकाशक उत्पादों के ज़रिए कमाई नहीं करते. इन नीतियों में गैरकानूनी कॉन्टेंट, अपमान करने वाला या खतरनाक कॉन्टेंट, और यौन उत्तेजना भड़काने वाला कॉन्टेंट जैसे अन्य कॉन्टेंट शामिल हैं. ऐसे कॉन्टेंट को विज्ञापन दिखाने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी.

इससे अलग, Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियां ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताता है जो तंबाकू या नशीली दवाओं से जुड़े हों. ज़रूरी नहीं कि इनसे नीति का उल्लंघन होता हो, लेकिन हो सकता है कि यह सभी विज्ञापन देने वालों को आकर्षक न लगे. इसका मतलब है कि प्रकाशकों को नीति के उल्लंघन की जानकारी नहीं मिलेगी, लेकिन जब कॉन्टेंट को इन्वेंट्री की पाबंदी से लेबल किया जाएगा, तो हो सकता है कि इसे कम विज्ञापन मिले या कभी-कभी कोई विज्ञापन न मिले. विज्ञापन देने वाले मांग से इसका पता लगाते हैं.

मुझे वे समस्याएं कहां दिखेंगी जिनसे विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ सकता है?

नीति केंद्र दिखाता है कि फ़िलहाल आपकी साइटों पर कहां-कहां रोक लगाई गई है. साथ ही, उन उल्लंघनों (एनफ़ोर्समेंट) को कैसे ठीक किया जा सकता है. नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) लागू करने से या तो सभी विज्ञापन ब्लॉक हो सकते हैं (उदाहरण के लिए, "विज्ञापन दिखाने वाली सभी सेवाएं बंद होना") या ऐसी रोक लग सकती है कि कौन से 'विज्ञापन देने वाले' आपकी इन्वेंट्री पर बोली लगा सकते हैं (उदाहरण के लिए, "प्रतिबंधित मांग").

आपके कॉन्टेंट में ऐसी कई समस्याएं हो सकती हैं जिनकी वजह से, आपको नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीकों (एनफ़ोर्समेंट) की सूचनाएं मिल सकती हैं:

  • Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन को ठीक करना ज़रूरी है. नीति के उल्लंघन लागू होने का मतलब है या तो "विज्ञापन रोक दिए गए हैं" या "सीमित मांग" है.
  • Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियां, नीति के उल्लंघन नहीं हैं, इसलिए आपको अपने कॉन्टेंट या विज्ञापन अनुरोधों को बदलने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों वाले कॉन्टेंट की " सीमित मांग" होती है.
सलाह: नीति उल्लंघन को ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के लिए आपको कोई कार्रवाई करनी है या नहीं, यह जानने के लिए नीति केंद्र में “ठीक करना ज़रूरी है” कॉलम की समीक्षा करें. अगर किसी नीति उल्लंघन को अब तक ठीक नहीं किया गया है, तो कॉलम में "हां" लिखा होगा. प्रकाशक की पाबंदियों के लिए यहां "नहीं" लिखा होगा.

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन का समाधान कैसे करें?

  1. नीति केंद्र पर जाएं. यहां उन समस्याओं की पूरी जानकारी होती है जो विज्ञापनों को, आपकी साइटों, साइट सेक्शन, पेजों या ऐप्लिकेशन पर दिखने से रोक सकती हैं. साथ ही, इसमें विज्ञापन दिखाने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने और बदलाव करने के बाद समीक्षाओं का अनुरोध करने के तरीके भी मिलते हैं. जिन साइटों पर असर हुआ है उनकी खास जानकारी, नीति केंद्र के मुख्य पेज पर होती है.
  2. अगर “ठीक करना ज़रूरी है” कॉलम में "हां" लिखा है, तो फ़िलहाल आपकी कोई साइट, साइट सेक्शन या पेज कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक नहीं है. और इस मामले में Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों का पालन नहीं कर रहा है. इस वजह से नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) को लागू किया गया है. किसी पेज पर कार्रवाई का मतलब है कि वह पेज, नीति का उल्लंघन कर रहा है. किसी साइट या साइट सेक्शन पर कार्रवाई का मतलब है कि उस साइट या साइट सेक्शन में मौजूद कई पेज, नीति का उल्लंघन कर रहे हैं. जब ऐसा होता है, तो आपको पूरी साइट या साइट सेक्शन की जांच करनी होगी और उसमें बदलाव करके उसे हमारी नीतियों के मुताबिक बनाना होगा.
  3. अपनी साइट, साइट सेक्शन या पेजों के सभी नीति के उल्लंघनों को ठीक करने के बाद, आप समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं.

    इसके अलावा, अगर आप नीति का उल्लंघन करने वाली साइटों, साइट सेक्शन या पेजों पर विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते हैं, तो आप उन साइटों, साइट सेक्शन या पेजों से AdSense विज्ञापन कोड हटा सकते हैं. नीति के उल्लंघन, 7 से 10 दिनों में नीति केंद्र से अपने- आप हट जाएंगे.

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों का समाधान कैसे करें?

  1. नीति केंद्र पर जाएं. यहां उन समस्याओं की पूरी जानकारी होती है जो विज्ञापनों को, आपकी साइटों, साइट सेक्शन या पेजों पर दिखने से रोक सकती हैं. साथ ही, इसमें विज्ञापन दिखाने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने और बदलाव करने के बाद समीक्षाओं का अनुरोध करने के तरीके भी मिलते हैं.
  2. अगर “ठीक करना ज़रूरी है” कॉलम में "नहीं" लिखा है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट में ऐसा कॉन्टेंट है जो Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के तहत आता है. आप इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई कर सकते हैं, लेकिन आपको इस पर कम विज्ञापन मिलेंगे, क्योंकि विज्ञापन के सभी स्रोत इस पर बोली नहीं लगा पाएंगे.
  3. साइट, साइट सेक्शन या पेजों पर, प्रकाशक की किसी भी पाबंदी को ठीक करने के बाद, आप समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप पेज पर विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते हैं, तो पेज से AdSense विज्ञापन कोड हटा सकते हैं. ये नीति केंद्र से अपने-आप 7 से 10 दिनों के अंदर हट जाएंगे.

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यहां Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं:

मुझे नीति की पाबंदियों के बारे में सूचना मिली है और नीति केंद्र में दिखता है कि यह "ठीक करना ज़रूरी है" वाली समस्या नहीं है, तो इसका मतलब क्या है?

अगर “ठीक करना ज़रूरी है” कॉलम में "नहीं" लिखा है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट में ऐसा कॉन्टेंट है जो Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत आता है. हमारे पास एक से ज़्यादा स्रोतों के खरीदार हैं जो Google Ads, Authorized Buyers, DV360, रिज़र्वेशन समेत अन्य स्रोतों से हो सकते हैं. हालांकि, इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. लेकिन, आपको इनमें से कुछ अन्य स्रोतों से सीमित विज्ञापन मिलेंगे.साथ ही, Google Ads (पुराना नाम AdWords) के विज्ञापन,ऐसे कॉन्टेंट पर नहीं दिखाए जाएंगे जिन पर इस तरह की पाबंदियों के लेबल होंगे.

अगर मैं पाबंदी वाले पेज (यानी Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत) पर विज्ञापन दिखाना जारी रखूं, तो क्या मेरे खाते को निलंबित या बंद किया जा सकता है?

Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाले कॉन्टेंट से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन नहीं होगा; इसके बजाय, हम ऊपर बताए गए तरीके से, ऐसे कॉन्टेंट पर सीमित विज्ञापन दिखाएंगे. इस वजह से आप Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाले कॉन्टेंट से कमाई कर सकते हैं, लेकिन नीति का पालन करने वाले दूसरे कॉन्टेंट के मुकाबले, पाबंदी वाले कॉन्टेंट पर कम विज्ञापन मिलेंगे.

विज्ञापन देने वाले, Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के उल्लंघन करने वाले मेरे पेज के कॉन्टेंट पर विज्ञापन क्यों नहीं देंगे?

हम मानते हैं कि विज्ञापन देने वालों को Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाले कॉन्टेंट आकर्षक न लगे या कॉन्टेंट उनके ब्रैंड के मुताबिक न हो. इसलिए, हम यह फ़ैसला उन पर छोड़ देते हैं. हमारे विज्ञापन देने वालों के पास कई तरह की श्रेणियां हैं जिनसे वे कॉन्टेंट चुन सकते हैं. कोई ज़रूरी नहीं है कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग संवेदनशील श्रेणियों को ही चुनें. इसलिए, कुल मिलाकर कह सकते हैं कि जिस कॉन्टेंट पर पाबंदी का लेबल होगा उसे कम विज्ञापन मिलेंगे या उससे कमाई नहीं होगी. भले ही, उससे कोई नीति का उल्लंघन न हो.

पेज लेवल पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके से (एनफ़ोर्समेंट) जुड़ी सूचना मिलने के बाद मैंने अपना कॉन्टेंट हटाकर समीक्षा का अनुरोध किया है. अब मुझे नीति का उल्लंघन करने वाला कोई नया "कॉन्टेंट नहीं" मिलने की सूचना मिली है. उल्लंघनों को ठीक करने के लिए सुझाई गई कार्रवाइयां क्या हैं?

हम अपने प्रकाशकों, उपयोगकर्ताओं, और विज्ञापन देने वालों के हितों को हमेशा अहमियत देते हैं. जब आप पेजों से ऐसे कॉन्टेंट को हटाते हैं जो हमारी नीतियों के मुताबिक नहीं है, तभी आपको उस पेज से जुड़े विज्ञापन कोड भी हटा देना चाहिए, ताकि कोई भी विज्ञापन साथ के खाली जगह पर न दिखे.

हम यह समझते हैं कि अगर आपकी साइट का कोई पेज नीतियों का उल्लंघन करता है, तो आपको इसका पता लगाने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अपने विज्ञापन देने वालों और उपयोगकर्ताओं का नेटवर्क में भरोसा कायम रखने के लिए यह पक्का करने की ज़िम्मेदारी हमारी भी है. हम अपनी नीतियों को बनाए रखते हैं.

पूरी तरह यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि हम प्रकाशकों के कॉन्टेंट को उनकी साइट से हटाकर किसी कॉन्टेंट को सेंसर नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ़ अपने विज्ञापन कोड को नीति का उल्लंघन करने वाले पेजों से हटाने का अनुरोध करते हैं.

क्या मैं उन पाबंदियों को छिपा/हटा सकता/सकती हूं जिन्हें मैं ठीक नहीं करना चाहता/चाहती? मैं नहीं चाहता/चाहती कि कुछ पेजों पर लगी पुरानी या नई पाबंदियां जारी रहे.

नीति के उल्लंघनों और प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों को ढूंढने और प्रबंधित करने के लिए, आप नीति केंद्र में 'फ़िल्टर' और 'डाउनलोड करें' विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • सिर्फ़ खास साइटें, साइट की स्थिति या नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) लागू होने की खास तारीखें देखने के लिए, फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  • सभी साइटों या अलग-अलग साइट का उल्लंघन करने वाले सभी पेजों या सेक्शन की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें Download पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4503314115812961970
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false