वीडियो प्रोजेक्ट बनाना और किसी टेंप्लेट में अपनी ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करना

Ads Creative Studio में कई वीडियो टेंप्लेट मौजूद होते हैं. इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. हर टेंप्लेट की खास जानकारी देखी जा सकती है. इसके अलावा, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू से टेंप्लेट पेज पर जाकर, सभी टेंप्लेट ऐक्सेस किए जा सकते हैं. नए सिरे से कोई वीडियो प्रोजेक्ट बनाने के लिए, ब्लैंक स्लेट टेंप्लेट का इस्तेमाल करें.

वीडियो प्रोजेक्ट बनाने का तरीका, यहां सिलसिलेवार ढंग से बताया गया है.

टेंप्लेट चुनना

  1. Ads Creative Studio पर जाएं.
  2. टेंप्लेट पेज पर जाएं.
  3. उपलब्ध टेंप्लेट देखें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से सबसे बेहतर टेंप्लेट चुनें. किसी टेंप्लेट की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए उस पर क्लिक करें. जैसे, उसका डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन क्या है और उसके साथ कौनसी एसेट काम करती हैं. किसी काल्पनिक ब्रैंड की एसेट के साथ भी टेंप्लेट की झलक देखी जा सकती है.
  4. अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से टेंप्लेट मिलने पर, टेंप्लेट का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  5. नए प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम डालें.
  6. Google Ads या Campaign Manager 360 में उस विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म को चुनें जिसमें आपको प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना है. अपना प्रोजेक्ट बनाने के बाद, आप विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म को नहीं बदल पाएंगे.
  7. बनाएं पर क्लिक करें. इससे एक नया प्रोजेक्ट बन जाएगा.

टेंप्लेट में बदलाव करने के लिए, टेंप्लेट में बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, इस पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अगर आपको पहले अपने विज्ञापन के वैरिएंट पसंद के मुताबिक बनाने के लिए नियम सेट अप करने हैं, तो नियम पेज पर जाएं. टेंप्लेट में बाद में कभी भी बदलाव किए जा सकते हैं.

हाल ही में किए गए बदलाव को हटाने के लिए, पहले जैसा करें पर क्लिक करें. पिछली बार सेव करने के बाद से, हर बदलाव को पहले जैसा करने के लिए, उस पर एक से ज़्यादा बार क्लिक करें. बदलावों को पहले जैसा करने के लिए, फिर से करें पर क्लिक करें.

फ़्रेम रेट और ओरिएंटेशन चुनना

अपने वीडियो प्रोजेक्ट के फ़्रेम रेट और ओरिएंटेशन को सेट करने के लिए, झलक दिखाने वाले हिस्से के ऊपर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें. फ़्रेम रेट ऐसे किसी भी वीडियो एसेट से मिलता-जुलता होना चाहिए जिसे आपको इस प्रोजेक्ट में शामिल करना है. Ads Creative Studio में वीडियो प्रोजेक्ट, इन फ़्रेम रेट और ओरिएंटेशन के साथ काम करते हैं:

फ़्रेम रेट (एफ़पीएस) ओरिएंटेशन
  • 23.976
  • 24
  • 25
  • 29.97
  • 30
  • लैंडस्केप (16:9) 1920 × 1080
  • पोर्ट्रेट (9:16) 1080 × 1920
  • पोर्ट्रेट (2:3) 1080 × 1620
  • स्क्वेयर (1:1) 1080 × 1080

ओरिएंटेशन बदलने पर, ज़रूरत के हिसाब से मौजूदा एलिमेंट की पोज़िशन और साइज़ में बदलाव करें, ताकि वे नए वीडियो साइज़ में फ़िट आ सकें.

एलिमेंट जोड़ना या हटाना

एलिमेंट, झलक वाली जगह के नीचे टाइमलाइन के साथ पंक्तियों के रूप में लिस्ट किए जाते हैं. इनमें वे एसेट दिखती हैं जिनका इस्तेमाल वीडियो बनाने में किया जाना है.

हर टेंप्लेट में पहले से कम से कम एक एलिमेंट मौजूद होता है. उनमें और एलिमेंट जोड़े जा सकते हैं या मौजूदा एलिमेंट मिटाए जा सकते हैं. एलिमेंट बदलने पर, हो सकता है कि आप उनका क्रम या नाम बदलना चाहें.

एलिमेंट जोड़ना

  1. टाइमलाइन में, एलिमेंट जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. चुनें कि आपको किस तरह का एलिमेंट चाहिए. इस तरह के एलिमेंट को बताई गई सीमा के हिसाब से सूची में जोड़ा जा सकता है:
    • टेक्स्ट – 25 एलिमेंट
    • इमेज – 10 एलिमेंट
    • वीडियो – 5 एलिमेंट
    • ऑडियो – 5 एलिमेंट
    • वॉइस-ओवर – 10 एलिमेंट
    • रंग – 10 एलिमेंट
  3. एलिमेंट कॉन्फ़िगर करें. (हर चरण के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है.)
    • सेट करें कि एलिमेंट बदला जा सकता है.
    • कोई एसेट जोड़ें और एसेट की प्रॉपर्टी सेट करें.
    • समय, पोज़िशन, और साइज़ सेट करें.

कोई एलिमेंट मिटाना

  1. टाइमलाइन में उस एलिमेंट को चुनें जिसे आपको मिटाना है.
  2. एलिमेंट कॉन्फ़िगरेशन विकल्प के ऊपर, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  3. हटाएं पर क्लिक करें.

एलिमेंट को फिर से क्रम में लगाना

एलिमेंट को उसी क्रम में लेयर किया जाता है जिस क्रम में उन्हें सूची में रखा जाता है. साथ ही, वे इस तरह के कॉन्टेंट को शामिल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके प्रोजेक्ट का बेस वीडियो एलिमेंट, सूची में सबसे नीचे होना चाहिए, ताकि दूसरे एलिमेंट वीडियो के सबसे दिखें.

डिफ़ॉल्ट रूप से, जोड़े गए नए एलिमेंट, एलिमेंट की सूची में सबसे ऊपर जोड़े जाते हैं. एलिमेंट के नाम के बगल में को खींचकर एलिमेंट के ऑर्डर को बदला जा सकता है. पर क्लिक करके, ऊपर ले जाएं या नीचे ले जाएं चुनकर भी ऐसा किया जा सकता है.

लेयर के क्रम की वजह से, ऑडियो एलिमेंट पर कोई असर नहीं पड़ता.

किसी एलिमेंट का नाम बदलना

किसी एलिमेंट के कॉन्टेंट के बारे में बताने के लिए, उसके हिसाब से एलिमेंट का नाम बदला जा सकता है.
  1. टाइमलाइन में उस एलिमेंट को चुनें जिसका नाम आपको बदलना है.
  2. मौजूदा एलिमेंट के नाम के बगल में मौजूद, सबसे ऊपर मौजूद एलिमेंट के नाम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. नया नाम डालें.

बदले जा सकने वाले एलिमेंट के नाम, वैरिएंट और नियमों वाले पेजों पर दिए गए होंगे. एलिमेंट के लिए "कॉल-टू-ऐक्शन" या "डिसक्लेमर टेक्स्ट" जैसे नाम चुनें. इससे आसानी से तय किया जा सकता है कि किसी एलिमेंट में कौनसा कॉन्टेंट शामिल किया जाए.

बदले जा सकने वाले एलिमेंट चुनना

वीडियो प्रोजेक्ट ज़रूरत के मुताबिक बनाए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि एक ही प्रोजेक्ट में अपने विज्ञापन के कई वैरिएंट बनाए जा सकते हैं. टेंप्लेट में, आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि वैरिएंट में किन एलिमेंट को बदला जा सकता है.

  • अगर आपको किसी एलिमेंट की एसेट को बदलना है, तो बदले जा सकने वाले टॉगल को चालू करें.
  • अगर आपको सभी वैरिएंट के लिए एक जैसा एलिमेंट चाहिए, तो बदले जा सकने वाले टॉगल को बंद करें.
Example of template with 6 elements. The headline text and background color are set to swappable and the rest are not.

वैरिएंट बनाने के बाद, अगर किसी टेंप्लेट एलिमेंट को 'बदला नहीं जा सकने वाला' में बदला जाता है, तो उस एलिमेंट के कॉन्टेंट और सेटिंग हट सकते हैं.

एसेट जोड़ना

हर एलिमेंट के लिए एसेट जोड़ें. इसके बाद, एलिमेंट की प्रॉपर्टी, समय, पोज़िशन, और साइज़ को कॉन्फ़िगर करें.

  • टेंप्लेट में, बदले न जा सकने वाले एलिमेंट की एसेट को डालना ज़रूरी है. इसका इस्तेमाल पूरे विज्ञापन में मौजूद सभी वैरिएंट में किया जाएगा.
  • बदले जा सकने वाले एलिमेंट की एसेट, सिर्फ़ झलक के मकसद से प्लेसहोल्डर के तौर पर काम करेंगी. वैरिएंट बनाने के लिए, आपको बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए एसेट जोड़नी होंगी. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने टेंप्लेट में एसेट जोड़ी हैं.

टेंप्लेट के सभी एलिमेंट में एसेट जोड़ने के बाद, झलक वाली जगह में वे एसेट अपडेट हो जाएंगी, ताकि आप देख सकें कि आपका विज्ञापन कैसा दिखेगा.

बदले जा सकने वाले एलिमेंट कॉन्फ़िगर करते समय, असली कॉन्टेंट का इस्तेमाल करना ज़्यादा बेहतर होता है. इससे अलग-अलग स्थितियों, जैसे कि अलग-अलग साइज़ के टेक्स्ट में उन एलिमेंट को देखा जा सकता है और उनकी जांच की जा सकती है.

हर एलिमेंट प्रॉपर्टी में बदलाव करते समय, झलक देखकर यह पता लगाएं कि एलिमेंट किस तरह रेंडर होगा. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर एलिमेंट की पोज़िशन और अन्य प्रॉपर्टी को बेहतर बनाएं. झलक वाली जगह से, एलिमेंट की पोज़िशन और उनका साइज़ बदला जा सकता है.

एसेट प्रॉपर्टी

एलिमेंट टाइप के आधार पर, अलग-अलग प्रॉपर्टी सेट की जा सकती हैं.

 टेक्स्ट

  • टेक्स्ट कॉन्टेंट*
  • फ़ॉन्ट फ़ेस – कोई कस्टम फ़ॉन्ट अपलोड किया जा सकता है, जैसे कि Google Fonts (काम करने वाले टाइप देखें) से डाउनलोड किया गया कोई एक फ़ॉन्ट या एसेट लाइब्रेरी से कोई एक फ़ॉन्ट चुना जा सकता है
  • फ़ॉन्ट साइज़
  • रंग
  • ओपैसिटी
  • स्ट्रोक – वर्णों के चारों ओर एक आउटलाइन जोड़ी जा सकती है. साथ ही, उस लाइन की चौड़ाई, रंग, और ओपैसिटी सेट की जा सकती है
  • ड्रॉप शैडो
    • कोई शैडो नहीं
    • लाइट ऑफ़सेट – हल्के स्लेटी रंग की शैडो, जो टेक्स्ट के थोड़ा नीचे और दाईं ओर सेट होती है.
    • मीडियम ऑफ़सेट – मध्यम स्लेटी रंग की शैडो, जो टेक्स्ट के थोड़ा नीचे और दाईं ओर सेट होती है.
    • डार्क ऑफ़सेट – गहरे स्लेटी रंग की शैडो, जो टेक्स्ट के थोड़ा नीचे और दाईं ओर सेट होती है.
    • डार्क सेंटर्ड – टेक्स्ट के चारों ओर गहरे स्लेटी रंग की शैडो.
  • हॉरिज़ॉन्टल अलाइनमेंट
  • वर्टिकल अलाइनमेंट
  • लाइन के बीच दूरी

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

 इमेज

  • इमेज फ़ाइल* – कोई इमेज (काम करने वाले टाइप देखें) अपलोड की जा सकती है या एसेट लाइब्रेरी में से कोई एक चुनी जा सकती है

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

 वीडियो

  • वीडियो फ़ाइल* – कोई वीडियो (काम करने वाले टाइप देखें) अपलोड किया जा सकता है या एसेट लाइब्रेरी में से कोई एक चुना जा सकता है
  • वॉल्यूम

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

ऑडियो

  • ऑडियो फ़ाइल* – कोई ऑडियो फ़ाइल (काम करने वाले टाइप देखें) अपलोड की जा सकती है या एसेट लाइब्रेरी में से कोई एक फ़ाइल चुनी जा सकती है
  • वॉल्यूम

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

 वॉइस-ओवर

  • वॉइस-ओवर* – ज़्यादा से ज़्यादा 700 वर्ण
  • भाषा* – अंग्रेज़ी (अमेरिका, भारतीय, ऑस्ट्रेलियन या ब्रिटिश), हिन्दी, फ़्रेंच, स्पैनिश, इंडोनेशियन, मलेशियन, मैंडरिन, फ़िलिपीनो, कोरियन, स्वीडिश, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, डेनिश या डच
  • स्पीड* – आप किस स्पीड से टेक्स्ट सुनना चाहते हैं
  • आवाज़* – पुरुष या महिला
  • स्टाइल* – घोषणा करने वाले, क्रिएटर, एक्सपर्ट या लग्ज़री
  • वॉल्यूम
  • डकिंग – वॉइसओवर के ऑडियो को साफ़ तौर पर सुनने के लिए, अपने विज्ञापन में मौजूद अन्य ऑडियो की आवाज़ को 45% कम करें.

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

वॉइस-ओवर एलिमेंट जोड़ने के बाद, सुनें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपके चुने हुए आवाज़ के विकल्पों के साथ टेक्स्ट सुनाई देगा.

 कलर

  • रंग*

तारे के निशान * वाली प्रॉपर्टी अलग-अलग वैरिएंट में बदली जा सकती हैं.

एलिमेंट सेटिंग

यहां दी गई सेटिंग से यह तय किया जा सकता है कि वीडियो में हर ऐसेट कब, कहां, और कैसे दिखे.

दिखने की अवधि

दिखने की अवधि वाली सेटिंग से यह तय होता है कि वीडियो चलने के दौरान कोई एलिमेंट कब दिखेगा या सुनाई देगा. दिखने की अवधि की सभी वैल्यू, सेकंड में सेट की जाती हैं.

  • स्टार्ट – जब कोई एलिमेंट दिखता है
  • एंड– जब कोई एलिमेंट दिखना बंद होता है
  • फ़ेड इन – कोई एलिमेंट जब दिखना शुरू होता है, तब से लेकर उसे पूरी तरह से दिखने में जितना समय लगता है
  • फ़ेड आउट – एलिमेंट को पूरी तरह से गायब (दिखना बंद होने का आखिरी समय) होने में जितना समय लगता है

कुल फ़ेड इन और फ़ेड आउट की अवधि, एलिमेंट के दिखने की कुल अवधि से ज़्यादा लंबी नहीं हो सकती. वह समय जब एलिमेंट दिखना शुरू होता है और जब दिखना बंद होता है, उसके बीच के समय को एलिमेंट के दिखने की अवधि कहते हैं.

हर एलिमेंट का दिखना शुरू होने और बंद होने का समय, टाइमलाइन में बार के ज़रिए दिखाया जाता है. एलिमेंट का दिखना शुरू होने और बंद होने का समय बदला भी जा सकता है. इसके लिए, बार के बाएं और दाएं किनारों को खींचें और छोड़ें. इसके अलावा, शुरू और खत्म होने के समय को बराबर-बराबर बदलने लिए, टाइमलाइन पर पूरे बार को खींचें और छोड़ें.

वीडियो का कुल समय, किसी भी एलिमेंट के खत्म होने के समय से मेल खाने के लिए अपने-आप अडजस्ट हो जाता है.

पोज़िशन और साइज़

हर एलिमेंट की पोज़िशन और साइज़ सेट करें, ताकि वह वीडियो में वहीं दिखे जहां आपको दिखाना है. एलिमेंट की जगह बदलने के लिए, उसे झलक वाली जगह पर ही कहीं भी खींचकर छोड़ें या उसका साइज़ बदलने के लिए एलिमेंट के बॉक्स एरिया के किनारे मौजूद हैंडल को खींचें और छोड़ें. आपके पास, सही फ़ील्ड में हर एलिमेंट के लिए पोज़िशन और साइज़ की वैल्यू डालने का भी विकल्प होता है. पोज़िशन के निर्देशांक, पिक्सल में सेट किए जाते हैं. ये सबसे ऊपर बाएं कोने से 0,0 पर शुरू होते हैं.

पक्का करें कि हर एलिमेंट का बॉक्स एरिया, जिसकी चौड़ाई और ऊंचाई की वैल्यू सेट की गई हो उसे ऐसी जगह रखा गया है कि वह वीडियो प्रोजेक्ट के डाइमेंशन में फ़िट हो सके. अगर आपके एलिमेंट के बॉक्स एरिया को वीडियो प्रोजेक्ट के कोनों के हिसाब से काटा जाएगा, तो आपको एक चेतावनी दिखेगी. इसमें आपको एलिमेंट का साइज़ या उसकी पोज़िशन बदलने को कहा जाएगा.

  • X पोज़िशन – एलिमेंट का हॉरिज़ॉन्टल प्लेसमेंट. एलिमेंट को दाईं ओर ले जाने के लिए, इस वैल्यू को बढ़ाएं या झलक में एलिमेंट को खींचें और छोड़ें.
  • Y पोज़िशन – एलिमेंट का वर्टिकल प्लेसमेंट. एलिमेंट को नीचे ले जाने के लिए, इस वैल्यू को बढ़ाएं या झलक में एलिमेंट को खींचें और छोड़ें.
  • चौड़ाई – एलिमेंट के बॉक्स की चौड़ाई. चौड़ाई को पिक्सल में सेट करें या झलक में एलिमेंट के बॉक्स एरिया के किनारों के हैंडल को खींचें और छोड़ें. एसेट के बॉक्स में फ़िट होने के लिए, एसेट का साइज़ अपने-आप अडजस्ट हो जाए, इसके लिए स्केलिंग के इन विकल्पों का इस्तेमाल करें.
  • ऊंचाई – एलिमेंट के बॉक्स की ऊंचाई. ऊंचाई को पिक्सल में सेट करें या झलक में एलिमेंट के बॉक्स एरिया के ऊपर और नीचे के हैंडल को खींचें और छोड़ें. एसेट के बॉक्स में फ़िट होने के लिए, एसेट का साइज़ अपने-आप अडजस्ट हो जाए, इसके लिए स्केलिंग के इन विकल्पों का इस्तेमाल करें.
  • स्केलिंग (सिर्फ़ टेक्स्ट एलिमेंट के लिए)
    • कोई स्केलिंग नहीं – फ़ॉन्ट का साइज़ तय होता है और एलिमेंट के बॉक्स के अंदर फ़िट करने के लिए, टेक्स्ट को काटा जा सकता है.
    • इसमें शामिल हैं – एलिमेंट वाले एरिया में टेक्स्ट डालने के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ बदलें.
    • छोटा करें – एलिमेंट के अंदर फ़िट करने के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ कम करें.
  • मीडिया स्केलिंग (सिर्फ़ इमेज और वीडियो एलिमेंट के लिए)
    • कोई स्केलिंग नहीं – इमेज या वीडियो के मूल डाइमेंशन का इस्तेमाल करें. इमेज या वीडियो को काटा जा सकता है, ताकि उसे एलिमेंट के बॉक्स में फ़िट किया जा सके.
    • इसमें शामिल हैं – आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) को बनाए रखते हुए, एलिमेंट की चौड़ाई या ऊंचाई को भरने के लिए, इमेज या वीडियो का साइज़ बदलें. ऊपर और नीचे या बाईं और दाईं ओर खाली जगह हो सकती है.
    • कवर – आसपेक्ट रेशियो को बनाए रखते हुए एलिमेंट की चौड़ाई या ऊंचाई को भरें. इमेज या वीडियो को काटा जा सकता है.

      बैकग्राउंड की इमेज या वीडियो को स्केल किए जाने से बचने के लिए, वीडियो प्रोजेक्ट के डाइमेंशन वाली एसेट इस्तेमाल करें.

ऑडियो एलिमेंट की पोज़िशन और साइज़ की प्रॉपर्टी उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि ऑडियो एलिमेंट दिखते नहीं हैं.

पैन और ज़ूम करें

कैमरा पैन और ज़ूम इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके, इमेज के एलिमेंट में कुछ मोशन जोड़ें. पैन और ज़ूम को चालू करने पर, इफ़ेक्ट के लिए शुरुआती फ़्रेम और आखिरी फ़्रेम सेट किया जा सकता है.

  • अगर फ़्रेम को इमेज से छोटा बनाया जाता है, तो वह कैमरे के ज़ूम की तरह काम करेगा. वीडियो के पूरे फ़्रेम को भरने के लिए, शुरुआती फ़्रेम में इमेज के हिस्से को ज़ूम कर दिया जाएगा. आखिरी फ़्रेम, कैमरे की आखिरी पोज़िशन होगा.
  • कैमरा पैन बनाने के लिए, शुरुआती फ़्रेम को इमेज के एक तरफ़ रखें और आखिरी फ़्रेम को इमेज के दूसरी तरफ़ रखें.
  • इमेज के दोनों फ़्रेम को बीच में करने पर, सिर्फ़ ज़ूम लागू होगा. आप शुरू या आखिर फ़्रेम का साइज़ बदलकर, ज़ूम इन और ज़ूम आउट को कंट्रोल कर सकते हैं.

अपने टेंप्लेट की झलक देखना

सभी एलिमेंट के लिए एसेट जोड़ने और प्रोसेस करने के बाद, यह देखा जा सकता है कि झलक वाले एरिया में आपका टेंप्लेट कैसा दिखता है. झलक में आपके प्रोजेक्ट का थंबनेल स्नैपशॉट दिखता है. यह स्नैपशॉट, बदलाव करने पर अपने-आप अपडेट हो जाता है. अगर आप 0 के बाद की शुरुआत के समय के साथ कोई एलिमेंट चुनें, तो थंबनेल उस एलिमेंट के शुरू होने के समय पर आपका वीडियो प्रोजेक्ट दिखाएगा.

अगर आपको "थंबनेल उपलब्ध नहीं है" मैसेज दिखता है, तो देखें कि आपने हर एलिमेंट के लिए एसेट जोड़ी है या नहीं.

'चलाएं' बटन पर क्लिक करके और दूसरे वीडियो प्लेयर कंट्रोल इस्तेमाल करके भी, टेंप्लेट की झलक दिखाने वाले वीडियो को चलाया जा सकता है.

टेंप्लेट की झलक, बदले जा सकने वाले एलिमेंट के लिए एसेट का इस्तेमाल प्लेसहोल्डर के तौर पर करती है. बाद में, अलग-अलग एसेट के साथ कई वैरिएंट की झलक देखी जा सकती है.

अगले चरण

टेंप्लेट में सभी बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, टेंप्लेट में बदलाव करने वाला पेज बंद करें. ज़रूरत पड़ने पर, टेंप्लेट में फिर से बदलाव किया जा सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6490622209788796777
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false