तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

विज्ञापन देखते समय, यह कंट्रोल करना कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखें

 

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

अपने लिए विज्ञापन कैसे कंट्रोल किए जा सकते हैं

'मेरा विज्ञापन केंद्र' और 'विज्ञापन के बारे में जानकारी' की मदद से, अपने विज्ञापन अनुभव को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है. आपको Google की सेवाओं, जैसे कि YouTube और Google Search के साथ-साथ Google की पार्टनर साइटों पर दिखने वाले विज्ञापनों से जुड़ी कई सुविधाएं मिलती हैं. जैसे: किसी विज्ञापन को ब्लॉक करना, विज्ञापन की शिकायत करना, विज्ञापन देने वाले के बारे में जानकारी हासिल करना वगैरह.

'मेरा विज्ञापन केंद्र' आपके ब्राउज़र के सबसे नए वर्शन में सबसे अच्छी तरह काम करता है. ब्राउज़र के सबसे नए वर्शन के बिना, हो सकता है कि आप 'मेरा विज्ञापन केंद्र' का इस्तेमाल न कर पाएं. अपने ब्राउज़र को अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापनों से 'मेरा विज्ञापन केंद्र' ऐक्सेस करना

Google की सेवाओं, जैसे कि Google Search और YouTube पर दिखने वाले विज्ञापनों से भी 'मेरा विज्ञापन केंद्र' पर जाया जा सकता है.

किसी विज्ञापन से 'मेरा विज्ञापन केंद्र' खोलने के लिए:  ज़्यादा या जानकारी  चुनें.

'मेरा विज्ञापन केंद्र' Google की सभी सेवाओं के लिए लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि आपको Google की सभी सेवाओं पर ये सभी सुविधाएं अभी न दिखें.

कनेक्टेड टीवी पर 'मेरा विज्ञापन केंद्र' ऐक्सेस करना

अगर Android TV या Google TV की मदद से कनेक्टेड टीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है या YouTube ऐप्लिकेशन को टीवी पर इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको दिखने वाले विज्ञापनों से 'मेरा विज्ञापन केंद्र' को ऐक्सेस किया जा सकता है. आपकी निजता की सुरक्षा के लिए, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' को ऐक्सेस करने के लिए आपको एक लिंक और एक क्यूआर कोड दिया जाएगा.

कनेक्टेड टीवी पर रिमोट या कनेक्ट किए गए मोबाइल डिवाइस से, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' ऐक्सेस करने के लिए: 

  1. विज्ञापन पर, विज्ञापन के विकल्प चुनें.
  2. दिए गए लिंक पर जाएं
    या
  3. मोबाइल डिवाइस के कैमरे से, कनेक्टेड टीवी पर दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करें.

विज्ञापन के बारे में जानकारी

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों से सीधे ही 'विज्ञापन के बारे में जानकारी' को देखा जा सकता है. पार्टनर साइटें और ऐप्लिकेशन, विज्ञापन दिखाने के लिए Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. Google, न तो इन साइटों का मालिकाना हक रखता है और न ही इन्हें चलाता है.

हर वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, विज्ञापन दिखाने के लिए Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. कई साइटें और ऐप्लिकेशन, विज्ञापन दिखाने के लिए अन्य विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं.

विज्ञापन ब्लॉक करना

'मेरा विज्ञापन केंद्र' और 'विज्ञापन के बारे में जानकारी' की मदद से, वे विज्ञापन ब्लॉक किए जा सकते हैं जो आपको नहीं देखने. अगर आपने किसी विज्ञापन को ब्लॉक कर दिया है, तो हमारी कोशिश होती है कि Google खाते में साइन इन रहने के दौरान, आपको Google की सेवाओं या पार्टनर साइटों पर वह विज्ञापन कम से कम छह महीने तक न दिखे.

अगर आपने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को बंद कर दिया है या Google खाते से साइन आउट कर दिया है, तो यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Google पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

Google की सेवाओं पर विज्ञापन को ब्लॉक करना

Google की सेवाओं, जैसे कि Google Search और YouTube पर किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए:

  1. विज्ञापन पर,  ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
  2. विज्ञापन ब्लॉक करें  चुनें.

कनेक्टेड टीवी पर विज्ञापन ब्लॉक करना

कनेक्टेड टीवी पर अपने रिमोट या कनेक्ट किए गए मोबाइल डिवाइस से, कोई विज्ञापन देखना बंद करने के लिए: 

  1. विज्ञापन पर, विज्ञापन के विकल्प चुनें.
  2. यह विज्ञापन दिखाना बंद करें चुनें.

Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन ब्लॉक करना

Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए:

  1. विज्ञापन पर, बंद करें या Adchoices  चुनें.
  2. यह विज्ञापन दिखाना बंद करें चुनें.

किसी विज्ञापन की शिकायत करने का तरीका

Google की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले विज्ञापन सुरक्षित हों. हालांकि, कभी-कभी नुकसान पहुंचाने वाले विज्ञापन भी दिख सकते हैं. अगर आपको लगता है कि किसी विज्ञापन में Google की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन हुआ है, तो उसकी शिकायत करें.

किसी विज्ञापन की शिकायत करने से वह विज्ञापन ब्लॉक नहीं होता. विज्ञापन को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

आपको विज्ञापन कहां दिखता है, उसके आधार पर नीचे दिया गया तरीका और आइकॉन थोड़े अलग हो सकते हैं. किसी विज्ञापन की शिकायत करने के लिए:

  1. Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन पर  ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
    या
    Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन पर  बंद करें या Adchoices  चुनेंइसके बाद,यह विज्ञापन क्यों?
  2. अगर आपको 'मेरा विज्ञापन केंद्र' के ऊपर कई विज्ञापन दिखते हैं, तो उस विज्ञापन को चुनें जिसकी शिकायत करनी है. 
  3. विज्ञापन की शिकायत करें चुनें.
  4. अगर आपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है, तो अपना ईमेल पता डालें. 
  5. विज्ञापन की शिकायत करने की वजह चुनें. 
  6. फ़ॉर्म भरें.
    अगर फ़ॉर्म में ऐसे फ़ील्ड हैं जिनमें जानकारी पहले से भरी हुई है, तो उनमें बदलाव न करें.
  7. अगर ज़रूरी हो, तो हमें और जानकारी देकर बताएं कि आपको क्यों लगता है कि यह विज्ञापन हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है.
    उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि कोई विज्ञापन फ़िशिंग करने के मकसद से बनाया गया है, तो हमें उसकी साइट का नाम भी बताएं.
  8. सबमिट करें चुनें.

किसी विज्ञापन की शिकायत करने के बाद, आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमें यह पुष्टि की होगी कि हमें आपकी शिकायत मिल गई है.

शिकायत मिलने के बाद, हम उसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन पसंद करना

अगर Google पर, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक कोई प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन दिखता है, तो उसे पसंद किया जा सकता है. किसी विज्ञापन को पसंद करने के बाद, उससे मिलते-जुलते विज्ञापन आपको ज़्यादा दिख सकते हैं.

Google की साइटों पर किसी विज्ञापन को पसंद करने के लिए:

  1. विज्ञापन पर,  ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
  2. अगर आपको 'मेरा विज्ञापन केंद्र' के ऊपर कई विज्ञापन दिखते हैं, तो उस विज्ञापन को चुनें जिसे आपको पसंद करना है. 
  3. विज्ञापन पसंद करें चुनें.

अगर आपने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को बंद कर दिया है या Google खाते से साइन आउट कर दिया है, तो यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Google पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को चालू या बंद करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी पसंद के विषयों और ब्रैंड के हिसाब से विज्ञापन देखना

'मेरा विज्ञापन केंद्र' पर जाकर यह तय किया जा सकता है कि आपको किन विषयों और ब्रैंड के विज्ञापन ज़्यादा और कम देखने हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि Search और YouTube जैसी Google की सेवाओं पर आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएं.  

विज्ञापन के विषयों और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने पर, Google आपको उसके हिसाब से ही विज्ञापन दिखाता है. अगर आपने विज्ञापन की सेटिंग में यह तय किया है कि आपको हाइकिंग के बारे में ज़्यादा विज्ञापन और गहनों के बारे में कम विज्ञापन देखने हैं, तो Google आपको आउटडोर ऐक्टिविटी से जुड़े ज़्यादा विज्ञापन और नेकलेस से जुड़े कम विज्ञापन दिखाएगा.

विज्ञापनों के विषय और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने पर, उन विषयों और ब्रैंड के विज्ञापन ब्लॉक नहीं होते
विज्ञापन के विषयों और ब्रैंड को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने का मतलब यह नहीं है कि आपको सभी विज्ञापन ज़्यादा या कम दिखेंगे. यह तय करने पर कि आपको किसी विषय या ब्रैंड के विज्ञापन कम देखने हैं, Google जल्द ही आपको उस विषय या ब्रैंड के कम विज्ञापन दिखाएगा. हालांकि, कुछ मामलों में आपको अब भी उस विषय या ब्रैंड का कोई विज्ञापन दिख सकता है. उदाहरण के लिए, अगर गहनों के बारे में कम विज्ञापन देखने का विकल्प चुनने के बाद कान की बालियां खोजने के लिए Google Search का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको कान की बालियों के विज्ञापन दिख सकते हैं.

Google पर

'मेरा विज्ञापन केंद्र' में या Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों की सेटिंग में जाकर, यह तय किया जा सकता है कि आपको किन विषयों या ब्रैंड के विज्ञापन देखने हैं. Google पर कोई विज्ञापन दिखने पर, अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापनों के विकल्प चुनने के लिए:

  1. विज्ञापन पर,    ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
  2. जिन विषयों या ब्रैंड के विज्ञापन ज़्यादा देखने हैं उनके लिए, ज़्यादा देखें  चुनें और जिनके विज्ञापन कम देखने हैं उनके लिए, कम देखें  चुनें.

'मेरा विज्ञापन केंद्र' Google की सभी सेवाओं के लिए लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि आपको Google की सभी सेवाओं पर यह सुविधा अभी न दिखे.

अगर आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने का विकल्प बंद है या आपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है, तो यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Google पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

विज्ञापन देने वाले के बारे में जानकारी

विज्ञापन देने वालों को, Google की बनाई गई पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस प्रक्रिया के लिए, विज्ञापन देने वालों को अपने नाम और देश के नाम के साथ कानूनी दस्तावेज़ सबमिट करना ज़रूरी है. आपको "विज्ञापन देने वाले की जानकारी" Google की सेवाओं, जैसे कि Google Search और YouTube के साथ-साथ Google की अन्य पार्टनर साइटों पर दिखेगी.

विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें

Google पर

Google की सेवाओं, जैसे कि Google Search और YouTube पर विज्ञापन देने वाले के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  1. विज्ञापन पर,    ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
  2. विज्ञापन देने वाले के बारे में जानकारी चुनें.

Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर

Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन देने वाले के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  1. विज्ञापन पर,  बंद करें या Adchoices  चुनें.
  2. यह विज्ञापन क्यों? चुनें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1589864420803549508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false