ध्यान दें: AdMob नेटवर्क, बिडिंग, और मीडिएशन रिपोर्ट अब काम नहीं करतीं. मीडिएशन और AdMob नेटवर्क रिपोर्ट, अब पहले से तैयार रिपोर्ट के तौर पर उपलब्ध हैं. ये Google Ads की गतिविधि रिपोर्ट का हिस्सा हैं.
आपको अब भी लेगसी बिडिंग रिपोर्ट दिख सकती हैं. हालांकि, उन्हें अपडेट या सेव नहीं किया जा सकता. सेव की गई सभी AdMob नेटवर्क या मीडिएशन लेगसी रिपोर्ट, 2023 की शुरुआत में Google Ads की गतिविधि रिपोर्ट में माइग्रेट कर दी गई थीं.
बिडिंग रिपोर्ट, पहले से तैयार डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट होती है, जिसे AdMob उपलब्ध कराता है. इसका इस्तेमाल स्टैंडअलोन रिपोर्ट के तौर पर किया जा सकता है. आप चाहें, तो इसके फ़िल्टर, डायमेंशन, और मेट्रिक में बदलाव करके, इसे नई रिपोर्ट के तौर पर सेव कर सकते हैं.
फ़िल्टर
फ़ंक्शन के तौर पर, फ़िल्टर आपकी रिपोर्ट में मौजूद उस डेटा को छिपा देते हैं जिसकी आपको ज़रूरत नहीं है या जिसे आपको नहीं देखना है. फ़िल्टर जोड़कर यह तय किया जाता है कि आपको अपनी रिपोर्ट में क्या देखना है. इसके बाद, AdMob उस डेटा को छिपा देता है जो इसके फ़िल्टर की शर्तों से मैच नहीं करता.
The following are available for this report and saved reports:
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
- आप जिन ऐप्लिकेशन के मुताबिक फ़िल्टर करना चाहते हैं उनके बगल वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें. आप कई बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं. आपकी रिपोर्ट में, चुने गए ऐप्लिकेशन का डेटा दिखेगा. आप किसी खास ऐप्लिकेशन को नाम से ढूंढने के लिए, खोजना बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
- दूसरा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें.
- आप जिन विज्ञापन यूनिट के मुताबिक फ़िल्टर करना चाहते हैं उनकी बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. आप कई बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं. आपकी रिपोर्ट में, चुनी गई विज्ञापन यूनिट से जुड़ा डेटा दिखेगा. आप किसी खास विज्ञापन यूनिट को नाम से ढूंढने के लिए, खोजना बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
- दूसरा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें.
- आप जिन इलाकों या देशों के मुताबिक फ़िल्टर करना चाहते हैं उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. ज़्यादा बारीकी से फ़िल्टर करने के लिए, हर इलाके के आगे मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करें. इससे आपको इन क्षेत्रों के सभी देशों के नाम दिख जाएंगे.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
- दूसरा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें.
- आप जिस विज्ञापन स्रोत/स्रोतों के मुताबिक फ़िल्टर करना चाहते हैं उसके/उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
- दूसरा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें.
- आप जिस/जिन फ़ॉर्मैट के मुताबिक फ़िल्टर करना चाहते हैं उसके/उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आप एक से ज़्यादा चेकबॉक्स पर सही का निशान लगा सकते हैं. आपकी रिपोर्ट में, चुने गए फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने वाली विज्ञापन यूनिट से जुड़ी जानकारी दिखेगी.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
- दूसरा फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें.
डायमेंशन
फ़ंक्शन के तौर पर, डाइमेंशन से यह तय होता है कि आपकी रिपोर्ट कैसे व्यवस्थित होती है. उदाहरण के लिए, अगर आपको देशों के हिसाब से, अपनी आय देखना है, तो देश का डाइमेंशन जोड़ें. नए डाइमेंशन जोड़ने से, डेटा और ज़्यादा व्यवस्थित और बेहतर होता है.
The following are available for this report and saved reports:
- विज्ञापन स्रोत: विज्ञापन स्रोत के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. विज्ञापन स्रोत से मीडिएशन ट्रैफ़िक की जानकारी मिलती है. इसमें सीधी बिक्री, कस्टम इवेंट, हाउस विज्ञापन या तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनी शामिल हो सकती हैं.
- विज्ञापन यूनिट: अलग-अलग विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस देखें.
- ऐप्लिकेशन: ऐप्लिकेशन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
-
ऐप्लिकेशन का वर्शन: ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से, आपके हर ऐप्लिकेशन के अपडेट अलग-अलग होते हैं.ध्यान दें: ऐप्लिकेशन वर्शन डेटा, 19 जुलाई, 2020 से पहले की गई AdMob रिपोर्टिंग में उपलब्ध नहीं है.
- देश: जिन लोगों ने आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन देखा है उनके देश के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
- तारीख: तारीख के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
- फ़ॉर्मैट: विज्ञापन फ़ॉर्मैट (जैसे कि बैनर, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन) के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
अगर आपने लेगसी AdMob से विज्ञापन यूनिट को अपग्रेड किया है, तो आपको फ़ॉर्मैट के तहत सूची में "कोई भी" दिख सकता है. इससे पता चलता है कि विज्ञापन यूनिट से, बैनर या पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों के लिए अनुरोध किया जा सकता है. यह सिर्फ़ उन विज्ञापन यूनिट पर लागू होता है जो लेगसी AdMob (2014 से पहले) से अपग्रेड की गई थीं. साथ ही, AdMob में बनाई गई सभी नई विज्ञापन यूनिट, या तो बैनर या फिर पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन में से कोई भी हो सकती हैं.
- मीडिएशन ग्रुप: मीडिएशन ग्रुप के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
- महीना: महीने के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
- प्लैटफ़ॉर्म: डिवाइस प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से बांटी गई परफ़ॉर्मेंस देखें.
- Android
- iOS
- हफ़्ता: हफ़्ते के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
मेट्रिक
फ़ंक्शन के तौर पर, मेट्रिक से पता चलता है कि रिपोर्ट में किस तरह का डेटा या वैल्यू मौजूद हैं. आम तौर पर, इन्हें कॉलम में दिखाया जाता है और इनमें संख्याएं या प्रतिशत होते हैं. डाइमेंशन जोड़े जाने पर, मेट्रिक की वैल्यू फिर से तय की जाती है. ऐसा, नए ऑर्डर या डाइमेंशन के ग्रुप बनाने के आधार पर किया जाता है. मेट्रिक जोड़ने पर आपकी रिपोर्ट में जानकारी का कॉलम जुड़ जाता है और हटाने से हट जाता है.
The following are available for this report and saved reports:
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
बिडिंग नीलामी में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत से मिली बोलियों की संख्या.
ध्यान दें: सबमिट की गई सभी बोलियां, बिडिंग नीलामियों में शामिल नहीं होती हैं. बोलियां लगाने के लिए, नीलामी की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. जैसे- कम से कम eCPM या विज्ञापन फ़ॉर्मैट के टाइप.
बिडिंग नीलामियों में भाग लेने वाली बोलियों का प्रतिशत.
इसकी गिनती, नीलामी में लगाई गई बोलियों को बोली अनुरोधों से भाग देकर की जाती है:
नीलामी में लगाई गई बोलियां / बोली अनुरोध
उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन स्रोत को मिले 1000 बोली अनुरोधों में से 20 बोलियां सबमिट की गईं, तो यह 2% होगा.
बिडिंग की प्रोसेस में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत के लिए किए गए अनुरोधों की संख्या.
उपयोगकर्ता किसी विज्ञापन पर जितनी बार क्लिक करते हैं वह संख्या.
विज्ञापन को मिले हर 1000 इंप्रेशन से होने वाली अनुमानित आय. इसकी गिनती, अनुमानित आय को मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या से भाग देकर, फिर 1000 से गुणा करके की जाती है:
(अनुमानित आय / इंप्रेशन) * 1000
बिडिंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले विज्ञापन अनुरोधों की संख्या.
बिडिंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, विज्ञापन अनुरोध ऐसे मीडिएशन ग्रुप को भेजा जाना चाहिए जिसमें बिडिंग की प्रोसेस में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत शामिल हों. साथ ही, उन विज्ञापन स्रोतों के पास उस विज्ञापन यूनिट के लिए नीलामी में हिस्सा लेने की मंज़ूरी भी होनी चाहिए.
आपको अब तक मिली आय. यह एक अनुमानित रकम है. हर महीने के आखिर में आय की सही जानकारी के लिए, पुष्टि करते समय इसमें बदलाव हो सकता है.
ध्यान दें: ज़्यादातर बिडिंग विज्ञापन स्रोतों से हुई आय का पेमेंट, AdMob से किया जाएगा. सीधे पेमेंट वाले विज्ञापन स्रोतों के लिए, आपकी आय का पेमेंट सीधे तौर पर विज्ञापन स्रोत से होता है.
उपयोगकर्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की कुल संख्या.
बिडिंग नीलामी जीतने वाली बोलियों की संख्या.
बिडिंग नीलामी जीतने वाली बोलियों का प्रतिशत.
इसकी गिनती, सफल बोलियों को नीलामी में लगाई गई बोलियों से भाग देकर की जाती है:
सफल बोलियां / नीलामी में लगाई गई बोलियां
उन सफल बिड की संख्या जिनकी वजह से आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाया गया.
ध्यान दें: अगर मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन स्रोत हैं, जिनके साथ जीतने वाली बिड से ज़्यादा eCPM है, तो उन विज्ञापन स्रोतों को बिडिंग में सफल हुई बिड के बजाय पहले मौका मिलेगा. हालांकि, अगर उनके पास दिखाने के लिए कोई विज्ञापन नहीं है, बिडिंग की प्रोसेस में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत ही विज्ञापन दिखाएगा.
सफल बोलियों का वह प्रतिशत जिससे आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाया गया.
इसकी गिनती, मेल खाने वाली सफल बोलियों को सफल बोलियों से भाग देकर की जाती है:
मेल खाने वाली सफल बोलियां / सफल बोलियां
उदाहरण के लिए, अगर 100 सफल बोलियां मिलने पर विज्ञापन स्रोत 10 विज्ञापन दिखाता है, तो मेल खाने वाली सफल बोलियां 10% होंगी.