हमें नीति केंद्र में ज़रूरी बदलाव करने का एलान करने में खुशी हो रही है. नीति केंद्र की नई सुविधाएं, जैसे उन विज्ञापन अनुरोधों के लिए रिपोर्ट करना जिन पर नीति संबंधी समस्याओं और बेहतर फ़िल्टर का असर पड़ा है. ऐसा करने से, समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने, उन्हें प्राथमिकता देने, और उन्हें ठीक करने में मदद मिलती है.
नीति केंद्र क्या है?
नीति केंद्र एक ऐसा टूल है जिससे आपको, हमारे कार्यक्रम की नीतियों और पाबंदियों का पालन करने में मदद मिलती है. ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाए जाने से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने, उन्हें समझने, और उन्हें ठीक करने के लिए, नीति केंद्र की मदद ली जा सकती है.
Welcome to Inside the Policy center
क्या बदलाव हो रहा है?
आपके खाते पर होने वाले असर के बारे में आसानी से समझाने के लिए, हम नीति केंद्र के सबसे ऊपर, खाते की खास जानकारी देने जा रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि आपके सभी ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा की स्थिति क्या है. उदाहरण के लिए, आप एक नज़र में देख सकते हैं कि समस्याओं की वजह से कितने ऐप्लिकेशन पर असर पड़ा है. साथ ही, आपके कितने प्रतिशत विज्ञापन अनुरोधों को सीमित करना है या बंद करना है.
हम नीति केंद्र में, फ़िल्टर करने और क्रम से लगाने के और भी तरीके शामिल करने जा रहे हैं. जब आप नीति केंद्र को ऐक्सेस करते हैं, तो समस्याओं को विज्ञापन अनुरोधों की संख्या के मुताबिक, अपने-आप क्रम से लगा दिया जाता है. आप ऐप्लिकेशन के नाम, स्थिति, किस तरह की समस्या है या रिपोर्ट की गई तारीख के हिसाब से भी क्रम से लगा सकते हैं. इनमें से किसी भी कैटगरी के मुताबिक क्रम से लगाने के लिए, कैटगरी के नाम पर क्लिक करें.
हमने समस्याओं को फ़िल्टर करना और भी आसान बना दिया है. ठीक करना ज़रूरी है वाली समस्याओं का पता लगाने के लिए, नीति केंद्र में सबसे ऊपर जाएं और ठीक करना ज़रूरी है कैटगरी में दी गई संख्या पर क्लिक करें. आप विज्ञापन दिखाने के स्टेटस के हिसाब से भी फ़िल्टर कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आप 'विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा बंद कर दी गई' है या 'विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा पर पाबंदी लगी है' जैसी कैटगरी में दी गई संख्याओं पर क्लिक कर सकते हैं. किसी कैटगरी में संख्या पर क्लिक करने से, आपके लिए एक फ़िल्टर बन जाता है. आप फ़िल्टर जोड़ें पर भी क्लिक कर सकते हैं.
आखिर में, अब आप CSV फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें समस्याओं वाले ऐप्लिकेशन की जानकारी होती है. CSV डाउनलोड करें पर क्लिक करें. उसके बाद, अपनी फ़ाइल बनाने के लिए सभी आइटम डाउनलोड करें या फ़िल्टर किया गया व्यू डाउनलोड करें चुनें.
अगला कदम क्या है?
अपने AdMob खाते में साइन इन करने के साथ-साथ साइडबार में नीति केंद्र पर क्लिक करके, नए नीति केंद्र के बारे में जाने.