सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

जीडीपीआर मैसेज

जीडीपीआर मैसेज के बारे में जानकारी

Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के तहत, आपको यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) और यूके में अपने उपयोगकर्ताओं के सामने कुछ जानकारी साफ़ तौर पर बतानी होगी. साथ ही, जहां कानूनी रूप से ज़रूरी है, कुकी या दूसरी जगह स्टोर किए गए डेटा के इस्तेमाल के साथ-साथ दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों के लिए निजी डेटा को जमा करने, शेयर करने, और इस्तेमाल करने के लिए उनकी मंज़ूरी लेनी होगी. यह नीति ईयू (यूरोपीय संघ) के ई-निजता निर्देश और सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) की ज़रूरी शर्तें दिखाती है.

निजता और मैसेज सेवा और Funding Choices से जुड़ी, काम करने की क्षमता का इस्तेमाल करके अपने उपयोगकर्ताओं के लिए मैसेज भी बनाया जा सकता है और उसे दिखाया जा सकता है. इससे उन्हें सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के तहत ज़रूरी सहमति इकट्ठा करने में मदद मिलेगी. निजता और मैसेज सेवा की मदद से बनाए गए मैसेज का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और अन्य मकसद के लिए, उनके डेटा का इस्तेमाल करने की सहमति पाने के लिए किया जाता है. इस मैसेज में, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों की जानकारी शामिल की जाती है. किसी साइट या ऐप्लिकेशन के लिए, डेटा के निजी इस्तेमाल को लेकर सहमति मांगी जा सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देश देखें.

यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके मैसेज, कानूनी ज़रूरतों को पूरा करते हों.

मैसेज में क्या-क्या शामिल है

जीडीपीआर मैसेज में कई "स्क्रीन" या "पेज" होते हैं. उपयोगकर्ता आपके मैसेज में किस बटन और लिंक पर क्लिक करते हैं उसके आधार पर उन्हें ये स्क्रीन या पेज दिखाए जाते हैं. उपयोगकर्ताओं को वे ही बटन दिखेंगे, मैसेज बनाए जाने के दौरान आपने "उपयोगकर्ता की सहमति के विकल्प" सेक्शन में जिन्हें चुना होगा.

दो बटन (विकल्पों को मैनेज करें, सहमति दें) वाले जीडीपीआर मैसेज

बटन लेआउट वाले जीडीपीआर मैसेज के स्ट्रक्चर का उदाहरण.

दो बटन वाले जीडीपीआर मैसेज में ये एलिमेंट शामिल हैं:

  1. सहमति वाला मुख्य पेज: आपके जीडीपीआर मैसेज की मुख्य स्क्रीन. यह आपकी चुनी गई फ़ॉर्मैटिंग और सेटिंग के आधार पर दो बटन दिखाती है. यह स्क्रीन, उपयोगकर्ताओं को इस बात की जानकारी देती है कि आपकी साइट उनसे सहमति का अनुरोध क्यों कर रही है और कौनसी जानकारी मांग रही है.
    1. लोगो: आपकी साइट या ऐप्लिकेशन का लोगो. यहां लोगो दिखाने के लिए, अपने मैसेज में लोगो जोड़ें.
    2. "विकल्पों को मैनेज करें" लिंक: इससे उपयोगकर्ता मैन्युअल तौर पर, मकसद के उन विकल्पों को चुन सकते हैं जिनके लिए वे सहमति देना चाहते हैं. अगर उपयोगकर्ता "विकल्पों को मैनेज करें" वाले बटन पर क्लिक करते हैं, तो "अपना डेटा मैनेज करें" स्क्रीन खुलती है. इस स्क्रीन पर, उन मकसद के विकल्पों की सूची दिखेगी जिनके लिए आपने उपयोगकर्ता से सहमति का अनुरोध किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है.
    3. "सहमति दें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन सभी मकसद और वेंडर के लिए सहमति दे सकते हैं जिन्हें आपने 'निजता और मैसेज सेवा' में मैसेज बनाते समय चुना था. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
  2. अपना डेटा मैनेज करें: अगर उपयोगकर्ता "विकल्पों को मैनेज करें" वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो "अपना डेटा मैनेज करें" स्क्रीन खुलती है. इस स्क्रीन पर, उन मकसदों की सूची दिखेगी जिनके लिए आपने उपयोगकर्ता से सहमति का अनुरोध किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. उपयोगकर्ता कोई ऐसा खास मकसद चुन सकते हैं जिसके लिए वे सहमति देना चाहते हैं या कानूनी हित से ऑप्ट आउट करना चाहते हैं. IAB के नियमों के मुताबिक, स्क्रीन लोड होने पर, सभी मकसदों के आगे डिफ़ॉल्ट रूप से, चुने हुए का निशान नहीं होना चाहिए.

    1. "सभी स्वीकार करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन सभी मकसदों और वेंडर को स्वीकार कर सकते हैं जिनके लिए आपने सहमति का अनुरोध किया है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है. इस बटन पर क्लिक करना, उपयोगकर्ता की सहमति के मुख्य पेज पर, "सहमति दें" पर क्लिक करने के बराबर है.
    2. "चुने गए विकल्पों की पुष्टि करें" बटन: इससे उपयोगकर्ताओं को उन मकसदों की पुष्टि करने और सहमति देने की सुविधा मिलती है जिन्हें उन्होंने मैन्युअल तौर पर चुना है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को ऐसे मकसदों से ऑप्ट-आउट करने की सुविधा भी मिलती है जिनके बारे में पब्लिशर ने बताया है कि वे कानूनी हित के दायरे में हैं. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है. अगर उपयोगकर्ता इस पेज पर कोई बदलाव नहीं करता है, तो यह माना जाएगा कि उन सभी मकसदों के लिए सहमति नहीं दी गई है जिनके लिए पब्लिशर ने सहमति का अनुरोध किया है. वहीं, अगर पब्लिशर यह बताता है कि उसका मकसद कानूनी हित के दायरे में है, तो यह माना जाएगा कि उपयोगकर्ता ने सहमति के लिए ऑप्ट इन किया है.
    3. "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" लिंक: इससे उपयोगकर्ताओं को मैन्युअल तौर पर, ऐसे वेंडर चुनने की सुविधा मिलती है जिनके लिए वे सहमति देना चाहते हैं. अगर उपयोगकर्ता "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" पर क्लिक करता है, तो "हमारे वेंडर की पुष्टि करें" वाली स्क्रीन खुल जाएगी. इस स्क्रीन पर, उन विज्ञापन पार्टनर (वेंडर) की सूची दिखेगी जिनके लिए आप सहमति का अनुरोध कर रहे हैं या यह बताया किया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है.
  3. हमारे वेंडर की पुष्टि करें: अगर उपयोगकर्ता "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" पर क्लिक करता है, तो "हमारे वेंडर की पुष्टि करें" वाली स्क्रीन खुल जाएगी. इस स्क्रीन पर, उन विज्ञापन पार्टनर (वेंडर) की सूची दिखेगी जिनके लिए आप सहमति का अनुरोध कर रहे हैं या यह बताया किया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. उपयोगकर्ता उन खास विज्ञापन पार्टनर को चुन सकते हैं जिनके साथ वे अपना डेटा शेयर करने की अनुमति देना चाहते हैं. स्क्रीन लोड होने पर, सभी वेंडर के नाम के आगे डिफ़ॉल्ट रूप से, चुने हुए का निशान नहीं होना चाहिए.

    1. "सभी स्वीकार करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन सभी मकसदों और वेंडर को स्वीकार कर सकते हैं जिनकी सहमति का अनुरोध आपने किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
    2. "चुने गए विकल्पों की पुष्टि करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन मकसदों की पुष्टि कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने मैन्युअल तौर पर चुना है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.

तीन बटन (सहमति न दें, सहमति दें, विकल्पों को मैनेज करें) वाले जीडीपीआर मैसेज

बटन लेआउट वाले जीडीपीआर मैसेज के स्ट्रक्चर का उदाहरण.

तीन बटन वाले जीडीपीआर मैसेज में ये एलिमेंट शामिल हैं:

  1. सहमति वाला मुख्य पेज: आपके जीडीपीआर मैसेज की मुख्य स्क्रीन. यह आपकी चुनी गई फ़ॉर्मैटिंग और सेटिंग के आधार पर तीन बटन दिखाती है. यह स्क्रीन, उपयोगकर्ताओं को इस बात की जानकारी देती है कि आपकी साइट उनसे सहमति का अनुरोध क्यों कर रही है और कौनसी जानकारी मांग रही है.
    1. लोगो: आपकी साइट या ऐप्लिकेशन का लोगो. यहां लोगो दिखाने के लिए, अपने मैसेज में लोगो जोड़ें.
    2. "सहमति न दें" बटन: इससे उपयोगकर्ता, सहमति न देने का विकल्प चुन सकते हैं. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
    3. "सहमति दें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन मकसद और वेंडर के लिए सहमति दे सकते हैं जिन्हें आपने 'निजता और मैसेज सेवा' में मैसेज बनाते समय चुना था. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
    4. "विकल्पों को मैनेज करें" लिंक: इससे उपयोगकर्ता मैन्युअल तौर पर, मकसद के उन विकल्पों को चुन सकते हैं जिनके लिए वे सहमति देना चाहते हैं. अगर उपयोगकर्ता "विकल्पों को मैनेज करें" वाले बटन पर क्लिक करते हैं, तो "अपना डेटा मैनेज करें" स्क्रीन खुलती है. इस स्क्रीन पर, उन मकसद के विकल्पों की सूची दिखेगी जिनके लिए आपने उपयोगकर्ता से सहमति का अनुरोध किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है.
  2. अपना डेटा मैनेज करें: अगर उपयोगकर्ता "विकल्पों को मैनेज करें" वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो "अपना डेटा मैनेज करें" स्क्रीन खुलती है. इस स्क्रीन पर, उन मकसदों की सूची दिखेगी जिनके लिए आपने उपयोगकर्ता से सहमति का अनुरोध किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. उपयोगकर्ता कोई ऐसा खास मकसद चुन सकते हैं जिसके लिए वे सहमति देना चाहते हैं या कानूनी हित से ऑप्ट आउट करना चाहते हैं. IAB के नियमों के मुताबिक, स्क्रीन लोड होने पर, सभी मकसदों के आगे डिफ़ॉल्ट रूप से, चुने हुए का निशान नहीं होना चाहिए.

    1. "सभी स्वीकार करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन सभी मकसदों और वेंडर को स्वीकार कर सकते हैं जिनके लिए आपने सहमति का अनुरोध किया है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है. इस बटन पर क्लिक करना, उपयोगकर्ता की सहमति के मुख्य पेज पर, "सहमति दें" पर क्लिक करने के बराबर है.
    2. "चुने गए विकल्पों की पुष्टि करें" बटन: इससे उपयोगकर्ताओं को उन मकसदों की पुष्टि करने और सहमति देने की सुविधा मिलती है जिन्हें उन्होंने मैन्युअल तौर पर चुना है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को ऐसे मकसदों से ऑप्ट-आउट करने की सुविधा भी मिलती है जिनके बारे में पब्लिशर ने बताया है कि वे कानूनी हित के दायरे में हैं. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है. अगर उपयोगकर्ता इस पेज पर कोई बदलाव नहीं करता है, तो यह माना जाएगा कि उन सभी मकसदों के लिए सहमति नहीं दी गई है जिनके लिए पब्लिशर ने सहमति का अनुरोध किया है. वहीं, अगर पब्लिशर यह बताता है कि उसका मकसद कानूनी हित के दायरे में है, तो यह माना जाएगा कि उपयोगकर्ता ने सहमति के लिए ऑप्ट इन किया है.
    3. "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" लिंक: इससे उपयोगकर्ताओं को मैन्युअल तौर पर, ऐसे वेंडर चुनने की सुविधा मिलती है जिनके लिए वे सहमति देना चाहते हैं. अगर उपयोगकर्ता "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" पर क्लिक करता है, तो "हमारे वेंडर की पुष्टि करें" वाली स्क्रीन खुल जाएगी. इस स्क्रीन पर, उन विज्ञापन पार्टनर (वेंडर) की सूची दिखेगी जिनके लिए आप सहमति का अनुरोध कर रहे हैं या यह बताया किया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है.
  3. हमारे वेंडर की पुष्टि करें: अगर उपयोगकर्ता "वेंडर से जुड़ी प्राथमिकताएं" पर क्लिक करता है, तो "हमारे वेंडर की पुष्टि करें" वाली स्क्रीन खुल जाएगी. इस स्क्रीन पर, उन विज्ञापन पार्टनर (वेंडर) की सूची दिखेगी जिनके लिए आप सहमति का अनुरोध कर रहे हैं या यह बताया किया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. उपयोगकर्ता उन खास विज्ञापन पार्टनर को चुन सकते हैं जिनके साथ वे अपना डेटा शेयर करने की अनुमति देना चाहते हैं. स्क्रीन लोड होने पर, सभी वेंडर के नाम के आगे डिफ़ॉल्ट रूप से, चुने हुए का निशान नहीं होना चाहिए.

    1. "सभी स्वीकार करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन सभी मकसदों और वेंडर को स्वीकार कर सकते हैं जिनकी सहमति का अनुरोध आपने किया है या यह बताया है कि आपका मकसद कानूनी हित के दायरे में है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.
    2. "चुने गए विकल्पों की पुष्टि करें" बटन: इससे उपयोगकर्ता उन मकसदों की पुष्टि कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने मैन्युअल तौर पर चुना है. साथ ही, यह मैसेज को बंद कर देता है.

ज़्यादा जानकारी

IAB टीसीएफ़ की शर्तें पूरी करने के बारे में जानकारी

निजता और मैसेज सेवा की मदद से बनाए गए जीडीपीआर मैसेज को IAB टीसीएफ़ v2.2 की शर्तों के हिसाब से अपडेट किया गया है.

Google का 'अन्य सहमति वाला मोड' इस्तेमाल करना

IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करके बनाए गए, निजता और मैसेज सेवा देने वाले जीडीपीआर मैसेज में, Google का “अन्य सहमति वाला मोड” इस्तेमाल किया जाता है. निजता और मैसेज सेवा, सहमति से जुड़े फ़ैसले को उन वेंडर तक पहुंचाती है जिन्हें IAB यूरोप की पारदर्शिता और सहमति वेंडर सूची (Ad Manager, AdMob, AdSense) में, “टीसीएफ़” आइकॉन से टैग न किया गया हो. 

अन्य सहमति वाला मोड, उन वेंडर को पारदर्शिता और/या सहमति के सिग्नल भेजता है जिन्होंने अब तक IAB Europe की ग्लोबल वेंडर लिस्ट (जीवीएल) में रजिस्टर नहीं किया है. ये ऐसे वेंडर हैं जिनके पास वेंडर सूची में “टीसीएफ़” आइकॉन नहीं है. यह मोड, टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन को लागू करने के साथ-साथ पब्लिशर, उपयोगकर्ताओं की सहमति को मैनेज करने की सुविधा देने वाली कंपनियों (सीएमपी), और पार्टनर को उन कंपनियों के लिए अन्य सहमति पाने और उन्हें बढ़ावा देने में मदद करता है जो Google की विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों (एटीपी) की सूची में तो शामिल हैं, लेकिन अब तक IAB Europe की ग्लोबल वेंडर लिस्ट में रजिस्टर नहीं हुई हैं.  

Ad Manager, AdMob या AdSense के "अन्य सहमति वाले मोड" के बारे में ज़्यादा जानें: 

टीएफ़यूए

अगर पब्लिशर को यह पता चलता है कि कोई उपयोगकर्ता, सहमति देने की मान्य उम्र से छोटा है और पब्लिशर, UMP SDK टूल की मदद से ऐप्लिकेशन पर टीएफ़यूए सिग्नल भेजता है, तो उस उपयोगकर्ता के लिए जीडीपीआर के तहत, निजी डेटा प्रोसेस करने की सहमति पाने वाला मैसेज नहीं दिखाया जाएगा. सहमति देने की मान्य उम्र से छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए, विज्ञापन दिखाने की सुविधा कैसे काम करती है इसके बारे में ज़्यादा जानें

डेटा के निजी इस्तेमाल के लिए सहमति का अनुरोध करना

ईयू (यूरोपीय संघ) उपयोगकर्ता की सहमति जताने वाले मैसेज का इस्तेमाल, IAB टीसीएफ़ डेटा के मकसद के किसी सेट की पारदर्शिता के बारे में साफ़ तौर पर बताने और उसके तहत सहमति का अनुरोध करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, कानूनी हित या लोगों की सहमति के आधार पर, उनके डेटा को अपने निजी मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. डेटा के निजी इस्तेमाल के लिए सहमति का अनुरोध करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12388750618933878123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false