इस लेख में, app-ads.txt फ़ाइल के बारे में आपके सामान्य सवालों के जवाब दिए गए हैं. साथ ही, उन संसाधनों के बारे में भी बताया गया है जिनका इस्तेमाल करके समस्याओं को हल किया जा सकता है.
app-ads.txt फ़ाइल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- डेवलपर वेबसाइट क्या है?
- अगर मेरे पास डेवलपर वेबसाइट नहीं है, तो मैं app-ads.txt फ़ाइल को कैसे होस्ट करूं?
- मैं डेवलपर वेबसाइट पर, app-ads.txt फ़ाइल कहां होस्ट करूं?
- मैं अपनी डेवलपर वेबसाइट को स्टोर पेज में कहां जोड़ूं?
- AdMob को, app-ads.txt की अपलोड की गई फ़ाइल की पुष्टि करने में कितना समय लगता है?
- मुझे अपनी app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस क्यों नहीं दिख रहा है?
- क्रॉलर, मेरी app-ads.txt फ़ाइल को गलत लिंक से बार-बार क्रॉल क्यों कर रहा है?
- मैं अपना पब्लिशर आईडी कैसे देखूं?
- मेरे AdMob खाते में किसी दूसरे व्यक्ति का ऐप्लिकेशन क्यों मौजूद है?
डेवलपर वेबसाइट क्या है?
डेवलपर वेबसाइट से आपके उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन और दूसरी सामग्री के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. यह वेबसाइट, Google Play या App Store में आपके स्टोर पेज से जुड़ी होती है.
App Store में मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए, मार्केटिंग यूआरएल फ़ील्ड में अपनी डेवलपर वेबसाइट जोड़ें.
अगर मेरे पास डेवलपर वेबसाइट नहीं है, तो मैं app-ads.txt फ़ाइल को कैसे होस्ट करूं?
अगर आपके पास अभी डेवलपर वेबसाइट नहीं है, तो वेब होस्टिंग के ज़रिए आपको यह वेबसाइट बनानी होगी.
ज़्यादा जानकारी के लिए, app-ads.txt गाइड देखें.
मैं डेवलपर वेबसाइट पर, app-ads.txt फ़ाइल कहां होस्ट करूं?
app-ads.txt गाइड में तीसरा कदम देखें.
मैं अपनी डेवलपर वेबसाइट को स्टोर पेज में कहां जोड़ूं?
डेवलपर वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में जोड़ने के लिए ये तरीके अपनाएं:
- Google Play के लिए: अपनी ऐप लिस्टिंग की संपर्क जानकारी में वेबसाइट का यूआरएल जोड़ें:
- Play Console में साइन इन करें.
- डेवलपर पेज (डेवलपर खाता > डेवलपर पेज) पर जाएं.
-
- डेवलपर वेबसाइट का यूआरएल जोड़ें.
- Apple App Store के लिए: स्टोर पेज के मार्केटिंग यूआरएल वाले फ़ील्ड में डेवलपर वेबसाइट जोड़ें. यह देखें कि आपको iOS ऐप्लिकेशन पेज पर सबसे नीचे, "डेवलपर वेबसाइट" का लिंक दिख रहा है या नहीं. इससे यह पुष्टि की जा सकती है कि आपने यूआरएल जोड़ दिया है.
अगर आप Google Play में अपनी ऐप्लिकेशन लिस्टिंग में किसी डेवलपर वेबसाइट को जोड़ते या अपडेट करते हैं, तो AdMob को इन बदलावों का पता लगाने के लिए 24 घंटे तक का समय लग सकता है.
AdMob को, app-ads.txt की अपलोड की गई फ़ाइल की पुष्टि करने में कितना समय लगता है?
AdMob को आपकी app-ads.txt फ़ाइलों को क्रॉल और पुष्टि करने में 24 घंटे लग सकते हैं. app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस अपडेट होने में कम से कम 24 घंटे लग सकते हैं.
अगर आपने Play Store या App Store पर अपनी डेवलपर वेबसाइट को हाल ही में अपडेट किया है, तो आपके ऐप्लिकेशन की app-ads.txt फ़ाइल की पुष्टि होने में ज़्यादा समय लग सकता है. दूसरी सहायता के अनुरोध से पहले एक हफ़्ता इंतज़ार करें.
मुझे अपनी app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस क्यों नहीं दिख रहा है?
अगर आपके मंज़ूर किए गए ऐप्लिकेशन में पिछले सात दिनों में सिर्फ़ सीमित विज्ञापन अनुरोध मिले हैं, तो हो सकता है कि आपके खाते में app-ads.txt फ़ाइल का स्टेटस न दिखे.
अगर आपके खाते की app-ads.txt स्टेटस में चेतावनी की सूचना नहीं दी जाती है, तो इसका मतलब है कि आपके खाते में app-ads.txt से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी.
क्रॉलर, मेरी app-ads.txt फ़ाइल को गलत लिंक से बार-बार क्रॉल क्यों कर रहा है?
ऐसा हो सकता है कि क्रॉलर किसी वेबसाइट के सबडोमेन को ऐक्सेस कर रहा हो. उन अलग-अलग सबडोमेन के बारे में ज़्यादा जानें जिन्हें क्रॉलर ऐक्सेस कर सकता है.
आपके खाते में app-ads.txt की ज़्यादा जानकारी वाले स्टेटस में जाकर, क्रॉल किया जा रहा यूआरएल देखा जा सकता है. आपके पास रीडायरेक्ट करने का ऐसा नियम सेट करने का विकल्प होता है जो क्रॉलर को क्रॉल किए जा रहे यूआरएल से आपके app-ads.txt यूआरएल की सही जगह पर रीडायरेक्ट करता हो.
मैं अपना पब्लिशर आईडी कैसे देखूं?
अपना पब्लिशर आईडी ढूंढने के लिए, साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता टैब पर क्लिक करें.
मेरे AdMob खाते में किसी दूसरे व्यक्ति का ऐप्लिकेशन क्यों मौजूद है?
यह इस बात का संकेत है कि आपको विज्ञापन धोखाधड़ी से बचाने के लिए, app-ads.txt सही तरीके से काम कर रहा है. ध्यान रखें कि app-ads.txt को अपनाने वाले विज्ञापन सोर्स सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री खरीद रहे हैं जिनके app-ads.txt फ़ाइल की पुष्टि की जा चुकी है.
app-ads.txt फ़ाइल को लागू करने से आपको यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके ऐप्लिकेशन की विज्ञापन इन्वेंट्री सिर्फ़ वे ही चैनल बेचते हैं जिन्हें आपने अनुमति दी है. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन पर ज़्यादा कंट्रोल मिलता है. यह तय किया जा सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन में कौन विज्ञापन बेच सकता है. साथ ही, विज्ञापन देने वालों के पास नकली इन्वेंट्री जाने से रोकी जा सकती है.