A/B टेस्ट का इस्तेमाल करके, मीडिएशन में अपने विज्ञापन स्रोतों को सेट अप करने के बारे में सोच-समझकर फ़ैसला लें. इससे आपको मुनाफ़ा बढ़ाने में मदद मिलेगी.
A/B टेस्ट काम कैसे करता है
A/B टेस्ट की मदद से, आप किसी मीडिएशन ग्रुप के दो अलग-अलग वैरिएंट का आकलन करके नतीजों की तुलना कर सकते हैं. कौनसा मीडिएशन ग्रुप बेहतर परफ़ॉर्म कर रहा है, यह देखने के लिए, किसी मौजूदा मीडिएशन ग्रुप का इस्तेमाल करके उसके अलग-अलग वैरिएंट बनाएं. टेस्ट, आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को आपके मौजूदा मीडिएशन ग्रुप के सेट अप और उसके अलग-अलग वैरिएंट के बीच बांट देता है. इससे, उनकी परफ़ॉर्मेंस को साथ-साथ मापा जा सकता है.
आप वैरिएंट B में सेट किए गए अपने मीडिएशन ग्रुप को ऐसे बदल सकते हैं:
- अपने मीडिएशन ग्रुप पर विज्ञापन स्रोतों का असर देखने के लिए उन्हें जोड़ना या हटाना
- विज्ञापन स्रोतों की मैन्युअल eCPM वैल्यू को बदलकर, किसी अलग वॉटरफ़ॉल के ऑर्डर का इस्तेमाल करना
- वॉटरफ़ॉल के विज्ञापन स्रोतों पर ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू या बंद करना
- किसी विज्ञापन स्रोत को कॉल किए जाने की संख्या बदलना
टेस्ट का एक उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें
टेस्ट 90 दिनों तक चलता है, लेकिन आप इसे कभी भी रोक सकते हैं. टेस्ट के नतीजों के आधार पर, आप मूल मीडिएशन समूह सेट अप (वैरिएंट A) या वैरिएशन (वैरिएंट B) को इस्तेमाल करने का फ़ैसला कर सकते हैं.
A/B टेस्ट सेट करना
नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें:
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- आप जिस मीडिएशन ग्रुप के लिए A/B टेस्ट तैयार करना चाहते हैं उसके बगल में A/B टेस्ट सेट अप करें पर क्लिक करें.
- अपने टेस्ट के लिए नाम डालें.
- उपयोगकर्ता का आवंटन सेट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें. इससे ऐप्लिकेशन के उन उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत तय होता है जिन्हें A/B टेस्ट के दौरान वैरिएंट B को आवंटित किया गया है. अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता ट्रैफ़िक के 1% से 50% तक को वैरिएंट B को असाइन किया जा सकता है. बाकी वैरिएंट A (ओरिजनल) में ही रहेंगे.
ध्यान दें उपयोगकर्ताओं का आवंटन सेट करने और टेस्ट शुरू करने के बाद, उसे बदला नहीं जा सकता.
- वैरिएंट B में विज्ञापन स्रोत कॉन्फ़िगरेशन बदलें. आप ये कर सकते हैं:
- अपने मीडिएशन ग्रुप पर विज्ञापन स्रोतों के असर को देखने के लिए, विज्ञापन स्रोतों को जोड़ें या हटाएं
- मैन्युअल eCPM वैल्यू बदलकर अपने वॉटरफ़ॉल का क्रम बदलें
- वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों पर ऑप्टिमाइज़ेशन चालू या बंद करें
- किसी विज्ञापन स्रोत को कॉल किए जाने की संख्या बदलें
- सटीक रिपोर्टिंग के लिए, हम सुझाव देते हैं कि वैरिएंट A और B में एक ही विज्ञापन स्रोत का इस्तेमाल करते समय, यूनीक विज्ञापन यूनिट मैपिंग का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, किसी ऐसी मैपिंग का इस्तेमाल करें जो पहले से वेरिएंट A में इस्तेमाल न की गई हो.
- विज्ञापन यूनिट मैपिंग कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें. ज़्यादातर मामलों में, मैपिंग की जानकारी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी वाले आपके खाते में ही उपलब्ध होती है.
- वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत और बिडिंग विज्ञापन स्रोत जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- टेस्ट शुरू करें पर क्लिक करें.
A/B टेस्ट शुरू करने के बाद, जब तक टेस्ट बंद नहीं हो जाता या पूरा नहीं हो जाता, आप मीडिएशन ग्रुप में बदलाव नहीं कर सकेंगे. इन ग्रुप में, वैरिएंट A या वैरिएंट B भी शामिल हैं. प्रयोग के दौरान किसी भी तरह के बदलाव से नतीजों पर असर पड़ सकता है. इसका मतलब है कि आप विज्ञापन यूनिट, जगह के हिसाब से टारगेटिंग वगैरह में बदलाव नहीं कर सकते.
- पुष्टि करने वाले बॉक्स में शुरू करें पर क्लिक करें और कुछ ही मिनटों में टेस्ट शुरू हो जाएगा.
डिफ़ॉल्ट रूप से, यह टेस्ट 90 दिनों तक चलेगा, लेकिन आप उपलब्ध डेटा के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं और टेस्ट पूरा कर सकते हैं. अपने A/B टेस्ट का विश्लेषण करने और कार्रवाई करने का तरीका जानें.
सबसे सही तरीके
- टेस्ट के लिए, ऐसी विज्ञापन यूनिट चुनें जिनमें काफ़ी ट्रैफ़िक हो. इससे नतीजे तय करने में मदद मिलती है. AdMob को नतीजे तय करने से पहले, टेस्ट को कम से कम 10,000 विज्ञापन अनुरोध मिलने चाहिए.
- एक बार में सिर्फ़ एक सेटिंग बदलें, ताकि उस बदलाव की वजह से परफ़ॉर्मेंस में दिखने वाले अंतर को ज़्यादा सटीक तरीके से पहचान सकें.
- टेस्ट को कम से कम दो हफ़्तों के लिए चलाएं. ज़्यादा डेटा से हमें यह अनुमान लगाने में मदद मिलती है कि कौनसा वैरिएंट सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करेगा.
- वेरिएंट A और B में अलग-अलग मैपिंग का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें. इससे आपके वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों के लिए, टेस्ट डेटा और रिपोर्टिंग को सटीक बनाए रखने में मदद मिलती है.