बिडिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब, नीचे दिए गए हैं.
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करेंसेट अप
हां. एक ही मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन स्रोत का इस्तेमाल, बिडिंग और वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत, दोनों के तौर पर किया जा सकता है. असल में, हमारा सुझाव है कि अगर हो सके, तो आप विज्ञापन स्रोत को वॉटरफ़ॉल और बिडिंग, दोनों में रखें.
अब चीन में मौजूद बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोतों (बिडिंग विज्ञापन स्रोतों) के लिए, बिड रिक्वेस्ट भेजी जा सकती हैं.
क्रिएटिव की समीक्षा में, देश के हिसाब से लागू नीतियों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही, ब्लैंक क्रिएटिव दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
फ़िलहाल, यह बीटा वर्शन, कस्टम मोबाइल SDK टूल का इस्तेमाल करने वाले विज्ञापन स्रोतों के लिए काम नहीं करता. विज्ञापन स्रोतों को 'Google मोबाइल विज्ञापन SDK' का इस्तेमाल करना चाहिए.
सामान्य
हां. मीडिएशन ग्रुप से, बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत को हटाने के लिए:
- उस मीडिएशन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिससे आप विज्ञापन स्रोत को हटाना चाहते हैं.
- बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
- स्टेटस बदलें पर क्लिक करें.
- हटाएं चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत के साथ पार्टनरशिप खत्म करने के लिए, आपको सीधे विज्ञापन स्रोत के साथ काम करना होगा.
ज़्यादातर बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों से हुई आय, AdMob के ज़रिए चुकाई जाएगी. कुछ विज्ञापन स्रोत, बिडिंग से हुई आय के पैसे सीधे आपको चुकाएंगे. इन विज्ञापन स्रोतों को सीधे तौर पर पैसे चुकाने वाले विज्ञापन स्रोत कहा जाता है.
सीधे तौर पर पैसे चुकाने वाला विज्ञापन स्रोत, AdMob में जोड़ने पर आपसे यह स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा कि विज्ञापन स्रोत आपको सीधे तौर पर पैसे चुकाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, सीधे तौर पर पैसे चुकाने वाले विज्ञापन स्रोत के साथ अपना कानूनी समझौता देखें.
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले नेटवर्क
जिस नेटवर्क के साथ आपकी डील है वह दूसरे विज्ञापन स्रोतों के साथ-साथ बिडिंग नीलामियों में हिस्सा ले सकता है. सबसे बड़ी बोली अपनी eCPM वैल्यू के आधार पर मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में रखी जाएगी, फिर चाहे वह ऐसा नेटवर्क हो या न हो जिसके साथ आपने डील की है.
अगर नेटवर्क, बिडिंग नीलामी में बोली नहीं लगाता है, तो भी उसे मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में रखा जा सकता है. अगर नेटवर्क बोली लगाता है और नहीं जीतता, तो उसे मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में फिर से नहीं रखा जाएगा.
ऐसे नेटवर्क जो बिडिंग में हिस्सा नहीं लेते
बिडिंग नीलामी से जीतने वाली बोली को अपनी eCPM वैल्यू के मुताबिक वॉटरफ़ॉल में रखा जाता है. अगर आपकी नेटवर्क डील में eCPM, जीतने वाली बोली से ज़्यादा है, तो पहले उसे विज्ञापन दिखाने का मौका मिलेगा. अगर नेटवर्क के पास दिखाने के लिए कोई विज्ञापन नहीं है, तो बोली जीतने वाला विज्ञापन स्रोत ही विज्ञापन दिखाएगा.
समस्या का हल
जब विज्ञापन स्रोत आपकी इन्वेंट्री के लिए बिड के साथ काम नहीं करता, तो इसका मतलब हो सकता है कि विज्ञापन दिखाने में कई तरह की समस्याएं हैं. हो सकता है कि विज्ञापन स्रोत के क्लाइंट SDK टूल (जो आपके ऐप्लिकेशन पर इंस्टॉल होना चाहिए) के सबसे नए वर्शन से मिले सिग्नल, अनुरोध में मौजूद न हों. ऐसा भी हो सकता है कि आपने GMA SDK टूल का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल न किया हो. इसकी अलग वजहें भी हो सकती हैं, जो विज्ञापन स्रोत और कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ी हों.
देखें कि आप विज्ञापन स्रोत के SDK टूल और GMA SDK टूल के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं. मीडिएशन टेस्ट सुइट से इसकी पुष्टि करने में मदद मिल सकती है. हो सकता है कि कोई विज्ञापन स्रोत अपने सेटअप और फ़ैसले की वजह से बोली न लगा सके. Google सहायता टीम को अक्सर इसकी जानकारी नहीं मिलती. इस वजह से हो सकता है कि वह इन समस्याओं को हल करने में मदद न कर सके.
किसी खास विज्ञापन स्रोत से जुड़ी समस्या सामने आने पर कॉन्फ़िगर करने से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच करने के लिए, उस विज्ञापन स्रोत वाले खाते में लॉग इन करें. साथ ही, समस्या हल करने से जुड़े दस्तावेज़ पढ़ें.
अगर आपको तीसरे पक्ष के किसी बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत में समस्याएं आ रही हैं, तो समस्या हल करने के बारे में नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके सीधे विज्ञापन स्रोत से संपर्क करें.
विज्ञापन स्रोत | समस्या हल करने के बारे में जानकारी |
Ad Generation |
किसी भी तरह की समस्या होने पर media-partner@supership.jp पर Ad Generation सहायता केंद्र से संपर्क करें. |
AppLovin | कृपया अपने AppLovin खाता मैनेजर से संपर्क करें या AppLovin सहायता फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें. |
Equativ (पहले इसका नाम Smart AdServer था) | समस्याओं को हल करने के लिए, कृपया https://help.smartadserver.com/s/ पर जाएं |
Fluct | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो contact@fluct.jp पर Fluct सहायता टीम से संपर्क करें. |
Improve Digital | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो support@improvedigital.com पर Improve Digital सहायता टीम से संपर्क करें. |
Index Exchange | अगर आपको किसी तरह की समस्या आ रही है, तो ix.square@indexexchange.com पर Index Exchange सहायता टीम से संपर्क करें. |
InMobi | कृपया, InMobi की ओर से आपको असाइन किए गए कस्टमर सक्सेस मैनेजमेंट से संपर्क करें या googlebidding@inmobi.com पर ईमेल भेजें. |
Liftoff Monetize | कृपया अपने Liftoff Monetize अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें या Liftoff Monetize की सहायता वेबसाइट पर जाएं. |
Media.net | किसी समस्या का हल पाने के लिए admob_openbidding@media.net पर, Media.net की सहायता टीम से संपर्क करें. |
Meta Audience Network | Meta Business सहायता केंद्र पर जाएं. |
Mintegral (बीटा) | किसी समस्या का हल पाने के लिए developer@mintegral.com पर, Mintegral की सहायता टीम से संपर्क करें. |
Mobfox | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो openbidding@mobfox.com पर Mobfox सहायता टीम से संपर्क करें. |
Nexxen | किसी तरह की समस्या का हल पाने के लिए, obpubsupport@nexxen.com पर Nexxen की सहायता टीम से संपर्क करें |
OneTag Exchange | किसी तरह की समस्या का हल पाने के लिए openbidding@onetag.com पर, OneTag Exchange की सहायता टीम से संपर्क करें |
OpenX | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो ob-onlineonboard@openx.com पर OpenX सहायता टीम से संपर्क करें. |
Pangle | किसी समस्या का हल पाने के लिए, pangle_support@bytedance.comrel पर Pangle सहायता से संपर्क करें. |
PubMatic | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो admobsupport@pubmatic.zendesk.com पर Customer Success सहायता टीम से संपर्क करें. |
Rubicon (Magnite) | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो OBSupport@magnite.com पर Magnite सहायता टीम से संपर्क करें. |
Sharethrough | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो ob@sharethrough.com पर Sharethrough सहायता टीम से संपर्क करें. |
Smaato | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो eb-Salessupport@smaato.com पर Smaato सहायता टीम से संपर्क करें. |
Sonobi | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो openbidding@sonobi.com पर Sonobi सहायता टीम से संपर्क करें. |
Verve Group | किसी समस्या का हल पाने के लिए openbidding@verve.com पर, Verve Group की सहायता टीम से संपर्क करें. |
Yieldmo | अगर आपके पास किसी तरह की समस्या हो और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो OBSupport@yieldmo.com पर Yieldmo सहायता टीम से संपर्क करें. |
YieldOne | अगर आपको किसी तरह की समस्या है और आप उस समस्या का हल चाहते हैं, तो y1s@platform-one.co.jp पर YieldOne सहायता टीम से संपर्क करें. |
विज्ञापन की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करते समय, बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों को टेस्ट करने के दौरान, आपके सामने ये समस्याएं आ सकती हैं:
- कोई SDK टूल सिग्नल मौजूद नहीं है: कुछ विज्ञापन स्रोतों को, बिडिंग का इस्तेमाल करने के लिए SDK टूल और अडैप्टर की ज़रूरत हो सकती है. ये दोनों, सही तरीके से कॉन्फ़िगर और इंस्टॉल होने चाहिए. Android और iOS के लिए, SDK टूल से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
- उपयोगकर्ता की सहमति नहीं है: अगर उपयोगकर्ता ने ज़रूरी सहमति नहीं दी है, तो हो सकता है कि विज्ञापन स्रोत बोली का अनुरोध न कर सके. आम तौर पर, ऐसा हो सकता है. AdMob की नीतियों और पाबंदियों में, जीडीपीआर जैसे सहमति टूल को लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- कोई विज्ञापन नहीं दिखाया गया: हो सकता है कि विज्ञापन स्रोतों ने, विज्ञापन अनुरोध के लिए बोली न लगाने का फ़ैसला लिया हो या उनके पास बोली लगाने के लिए मंज़ूरी न हो. इस समस्या की कई वजहें हो सकती हैं: यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
- विज्ञापन स्रोत, सिर्फ़ कुछ स्थितियों में ही बोली लगा सकता है, जैसे कि कुछ चुनिंदा भौगोलिक इलाकों में विज्ञापन दिखाने के लिए.
- विज्ञापन स्रोत के पास, शायद बिड रिक्वेस्ट के लिए विज्ञापन न हो.
- विज्ञापन स्रोत के सिस्टम में कोई गड़बड़ी हुई हो या टाइम आउट हुआ हो.
यह जानने के लिए कि विज्ञापन स्रोत, बिडिंग क्यों नहीं कर रहा है, तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत देखें.