कपड़े, इंटरनेट, रीयल एस्टेट, और गाड़ियों जैसी सामान्य कैटगरी के विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है.
ऐप्लिकेशन किसी भी भाषा में हो, लेकिन सामान्य कैटगरी के विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा सीमित भाषाओं के विज्ञापनों के लिए ही उपलब्ध है.
हमारा सिस्टम, विज्ञापनों की श्रेणी अपने-आप तय करता है. विज्ञापन देने वाले की तय की गई श्रेणी पर हम भरोसा नहीं करते. हमारी टेक्नोलॉजी, ऊपर बताई गई कैटगरी से विज्ञापन फ़िल्टर करने की पूरी कोशिश करती है; हालांकि, हम इस बात की गारंटी नहीं देते कि यह मिलते-जुलते सभी विज्ञापनों को ब्लॉक कर देगी.
अगर आपको पता लगता है कि कोई अनचाहा विज्ञापन दिखाया गया है, तो आपके पास यूआरएल के आधार पर विज्ञापन को ब्लॉक करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, विज्ञापन समीक्षा केंद्र की मदद से भी विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के आधार पर विज्ञापन को ब्लॉक किया जा सकता है.