टीएफ़यूए (पहले इसे कम उम्र वाले बच्चों के लिए बना टैग कहते थे) के ज़रिए अपने विज्ञापन अनुरोधों को मार्क करके, यह तय किया जा सकता है कि यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), यूके, और स्विट्ज़रलैंड के उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग की जाए. इस सुविधा का मकसद, जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) और बच्चों की निजता से जुड़े कानूनों के पालन में मदद करना है. इन कानूनों में, उम्र के हिसाब से सही डिज़ाइन कोड (एएडीसी) भी शामिल है. ध्यान दें कि जीडीपीआर और एएडीसी के तहत, आपकी अन्य कानूनी जवाबदेही भी हो सकती हैं. कृपया सभी कानूनी दिशा-निर्देश देखें और अपने कानूनी सलाहकार से संपर्क करें. कृपया ध्यान रखें कि Google के टूल, नियमों के पालन में मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इन टूल से किसी भी पब्लिशर को यह छूट नहीं मिलती है कि वह अपनी कानूनी जवाबदेही की अनदेखी करे. पब्लिशर पर जीडीपीआर और एएडीसी का क्या असर होता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, विज्ञापन अनुरोध में एक टीएफ़यूए
पैरामीटर शामिल हो जाएगा. यह पैरामीटर, उस खास विज्ञापन अनुरोध के लिए, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के साथ-साथ रीमार्केटिंग पर भी रोक लगा देता है. इससे, विज्ञापन की सेवा देने वाली तीसरे पक्ष की कंपनियों के अनुरोध भी बंद हो जाते हैं, जैसे कि विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी जुटाने वाले पिक्सल और तीसरे पक्ष के विज्ञापन सर्वर.
अगर किसी विज्ञापन अनुरोध में टीएफ़यूए
पैरामीटर को शामिल किया जाता है, तो ऐप्लिकेशन लेवल पर पहले से लागू किसी सेटिंग के मुकाबले इसे प्राथमिकता दी जाएगी.
अगर आपने Google की विज्ञापन सेवाओं का इस्तेमाल किया है और आपको हर विज्ञापन अनुरोध के बजाय साइट, सबडोमेन या ऐप्लिकेशन के लेवल पर, चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) के मुताबिक, सीमित डेटा प्रोसेसिंग का अनुरोध करना है, तो बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव के लिए बने ऐप्लिकेशन को टैग करने के बारे में पढ़ें.
Google Mobile Ads SDK
एक ऐप्लिकेशन डेवलपर के तौर पर कोई विज्ञापन अनुरोध करते समय, Google को यह बताया जा सकता है कि वह आपके कॉन्टेंट को सीमित डेटा प्रोसेसिंग के लिहाज़ से उन उपयोगकर्ताओं के लिए सही माने या नहीं जिनकी उम्र, सहमति देने की कानूनी उम्र से कम है.
tag_for_under_age_of_consent
को सेट करके, सीमित डेटा प्रोसेसिंग के बारे में बताया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Android और iOS के डेवलपर दस्तावेज़ पढ़ें.